नमस्कार मित्रों, यहां हम जाने वाले हैं कि Axis Bank Business Loan क्या है, Axis Bank Se Business Loan Kaise Le और Axis Bank Se Business Loan Apply कैसे करें और एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे।
दोस्तों बिज़नेस चाहे जैसा भी हो छोटा या बड़ा उसे शुरू करने और चलाये रखने के लिए जरूरत पैसे की ही होती है।
आप खुद सोचिए बिज़नेस शुरू भी पैसे से होता है और दिन-प्रतिदिन जब बिज़नेस की आवश्यकताओं को आगे बढ़ाने का काम होता है तो वक़्त के साथ साथ पैसे की भी रकम अपने आप ही हाई हो जाती है।
इसलिए आज हम आपको एक्सिस बैंक के बिज़नेस लोन की लगभग सभी जानकारिया देने वाले है, जिससे आपका सारा का सारा डाउट क्लियर हो जाएगा।
आपकी जानकरी के लिए बता दे कि एक्सिस बैंक पब्लिक सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक है। सन 1999 में इस बैंक को यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था।
एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को वो सभी सुविधा देता है जो और अन्य बैंक देते है पर बात जब बिज़नेस लोन की हो तो ये बैंक सबसे अच्छी सर्विस देता है। हम सब जानते है कि हर व्यक्ति अपनी ज़रुरतों के मुताबिक ही लोन लेता है।
यही नहीं दोस्तों एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत प्रकार के लोन प्रोवाइड करता है जैसे कि बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन अदि।
You May Also Like: Meme Soundboard
You May Also Like: Meme Sound Buttons
You May Also Like: Sound Buttons
You May Also Like: Memes Download
एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने जा रहे हैं की एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें सकते है।
दोस्तों एक्सिस बिजनेस लोन लेने से पहले थोड़ा बैंक के बारे में जान लेते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे एक्सिस बैंक देश का सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है।
इस बैंक का सीधा उदेश्य है शुरू हो रहे नए नए बिज़नेस को फाइनेंशियली स्ट्रांग करना ताकि बिज़नेस चल सके। ये बैंक छोटी से लेकर लगभग बड़ी कंपनियों और तो और निचले स्तर से शुरू होने वाले बिज़नेस तक को भी बिना किसी प्रॉब्लम के लोन देता है।
आपने देखा होगा आम-तौर पर बिज़नेस के स्टार्टिंग स्टेज में और विकास के दृष्टिकोण के हिसाब से धन की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आप बिज़नेस लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो एक्सिस बैंक आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
एक्सिस बैंक सभी के लिए बिज़नेस लोन लेकर आता है जैसे की sole proprietorship, privately held company, partnership firms, self-employed individuals किसी भी प्रकार की फर्म या फिर कंपनी हो। उन सभी के लिए एक्सिस बैक लोन बड़े आराम से प्रोवाइड कर देता है। आज हम आपको एक्सिस बैंक के कुछ नियम और शर्तों के बारे में बताएंगे।
Popular Meme Clips For YouTube Video Editing Download Non Copyright
Meme Clips For Youtube Video Editing
Axis Bank Business Loan लेने की एलिजिबिलिटी क्या है
दोस्तों अगर आप भी एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने का सपना देख रहे है तो फिर आपको नीचे दी गयी क्राइटेरिआ को पूरा करना करना होगा -:
- एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए एप्लिकेंट की उम्र 25 साल से लेकर 65 साल तक होनी चाहिए।
- आपका बिज़नेस कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए और उसमे आपको दिखाना होगा कि आपके बिज़नेस को 3 साल तक लगातार प्रॉफिट हुआ है।
- बात अगर सेल्फ-एम्प्लॉयड प्रोफेशनल्स की करें तो उन के लिए, minimum 4 साल की योग्यता के बाद का एक्सपीरियंस जरूरी है।
- इन सब के साथ ही आपके पास अपने बिज़नेस का एक ऑफिस भी होना जरुरी है।
- साथ ही आपका बैंक रिकॉर्ड भी अच्छा ख़ासा होना चाहिए जो लोन के वक़्त बैंक वाले चेक करते है।
- एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए एप्लिकेंट के पास या तो उसके नाम पर अपना रेजिडेंस या तो ऑफिस होना चाहिए।
- सबसे जरुरी आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए, तभी जाकर आपको एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन मिल पाएगा।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कौन-कौन ले सकता हैं
कोई भी इंसान जो अपना बिजनेस चला रहा हो। जैसे -: कोई भी प्राइवेट फर्म, कोई भी पार्टनरशिप वाला बिजनेस।
इसके अलावा कोई भी बिजनेस का मालिकाना हक रखने वाला इंसान।
एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – :
अगर आप को थोड़ी बहुत भी बैंक के बारे में जानकरी होगी तो आपको पता होगा कि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स कितने ज्यादा जरुरी होते है। ठीक ऐसे ही एक्सिस बैंक से भी लोन लेने के आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स जरुरी है। अब वो डाक्यूमेंट्स कौन से है जिसकी जरूरत है वो नीचे दी गयी है –
- पहचान का प्रमाण – : पैन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट।
- निवास का प्रमाण -: आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट।
- प्रोपराइटर/फर्म/कंपनी का पैन कार्ड।
- आपके पास पिछले 2 साल का ITR यानी की आयकर रिटर्न होना चाहिए।
- पैन कार्ड/ फॉर्म 60 सभी आवेदक के लिए /सह-आवेदक/गारंटर
- ऑडिट रिपोर्ट
- बिज़नेस की स्थापना का प्रमाण पत्र/GST प्रमाणपत्र/सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र।
- लाभ और नुकसान की जानकारी, बैलेंस शीट, स्वीकृत इनकम टैक्स रिटर्न।
- इसके साथ ही अगर बिज़नेस का कोई मौजूदा लोन बकाया है, तो उसका भी ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करने के लिए लोन सेंक्शन लेटर और बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
- आपके पास अपनी कंपनी के लेटरहेड पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट या बिज़नेस की प्रोफाइल होनी चाहिए।
- प्रेजेंट KYC नॉर्म्स के हिसाब से, पहचान पत्र और पते के डॉक्यूमेंट और इसके साथ ही प्रोसेसिंग फी का चैक होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
Axis Bank Se Business Loan Kaise Le
दोस्तों एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कैसे कर सकते है।
ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपको एक्सिस बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आप जैसे जैसे फॉर्म भरते जाएंगे आपको पता चल जाएगा की आपको आगे क्या करना है। बात की जाए ऑफलाइन की तो आपको कुछ स्टेप से गुजरना होगा जो ज्यादा भारी नहीं है।
- Step 1- आपको एक्सिस बैंक से लोन अप्लाई करने से पहले एक्सिस बैंक द्वारा बिजनेस लोन ऑफर और अलग अलग टाइप्स के लोन को कंपेयर करके चेक कर लेना चाहिए।
- Step 2– कम्पैरिसन करने के बाद आपको एक्सिस बैंक के जिस लोन को आपने चुना है, उसका आप फॉर्म फिल अप कीजिए। फिल अप करने के बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
- Step 3 – इसके बाद बैंक आपकी fill किए गए फॉर्म को अच्छे से वेरीफाई करेगा। सब चीज़ें बैंक को ठीक लगी तो इसके बाद वो आपको अप्रूवल दे देगा।
- Step 4 – जैसे ही आपका एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन एप्रूव्ड हो जाएगा वैसे ही एक्सिस बैंक से कुछ ही समय बाद आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Axis Bank Business Loan Interest Rate
दोस्तों जब आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन उठाते हैं तो आपको सबसे पहले उसमें लगने वाली ब्याज दर का पता लगा लेना चाहिए ताकि बाद में जा आकर कोई भी प्रॉब्लम ना हो।
इतना ही नहीं ब्याज दर आपके लोन का निर्धारण करती है कि आपको उस लोन में कितना पैसे अधिक चुकाने पड़ रहे है। इसी प्रकार से एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन में लगभग 15% की एनुअल ब्याज़ दर से लोन प्रदान किया जाता है।
एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर आपको लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है। और अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको किश्त पर 2% का एक्सट्रा चार्ज देना होता है।
इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
एक्सिस बैंक से ही बिज़नेस लोन क्यों ले
दोस्तों आप के दिमाग में ये बात जरूर आ रहा होगा की बिज़नेस लोन तो बहुत सारे बैंक देते है तो हम एक्सिस बैंक को ही क्यों चुने? आ रहा है न टेंशन न लीजिए और निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ लीजिए आपको आपका जवाब मिल जाएगा।
- सबसे पहली बात की आपको पहली बार में ही ज्यादा अमाउंट में लोन मिल जाएगा।
- इतना ही नहीं आपको यहाँ पर कम ब्याज दर लगती है।
- यहाँ पर लोन सैंक्शन आसानी से हो जाता है और इसके बाद आप लोन अमाउंट का यूज़ करके अपने बिज़नेस को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकते है।
- सबसे जरुरी बात की आप यहाँ से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Axis Bank Business Loan Customar Care
एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-209-5577/1800-103-5577 पर ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें। ये टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपल्बध रहते है आप जब चाहें इन पर कॉल कर के आप जो कुछ जानना चाहते है वो जान सकते है।
इसके अलावा आप 1860-419-5555/1860-500-5555 नंबर पर काल कर सकते है लेकिन इस पर आपको कॉल करने का शुल्क देना पड़ेगा।
Email: startupbanking@axisbank.com
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन (FAQ)
बिज़नेस लोन के लिए बैंक कितना प्रोसेसिंग फीस लेता है?
हर बैंक बिज़नेस लोन के लिए अलग अलग प्रोसेसिंग फीस लेता है। किसी एक बैंक के लिए वो जीरो भी हो सकता है और तो और लोन के जरूरतों के हिसाब से लोन अमाउंट का का 4% से ज्यादा भी हो सकता है।
तत्काल बिज़नेस लोन लेने करने के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट स्कोर क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कोई भी CIBIL स्कोर जो लगभग 900 के करीब है वो लोन इंस्टीटूशन द्वारा सबसे अच्छा ख़ासा माना जाता है।
बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कितना अमाउंट लिया जा सकता है?
बैंकों द्वारा बिज़नेस लोन के लिए दी जाने वाली ज्यादा से ज्यादा लोन अमाउंट 1 करोड़ रुपये है।
बिज़नेस लोन चुकाने के लिए कितना टाइम चुने?
ये बताएं अमाउंट पर डिपेंड करती है। जैसे की यदि आप शॉर्ट टर्म लोन लेते हैं तो भुगतान अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालाँकि, ये आपके लोन अमाउंट के हिसाब से बढ़ भी जाता है। ज्यादा से ज्यादा आप 5 वर्ष तक का समय चुने।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Axis Bank Business Loan क्या है, Axis Bank Se Business Loan Kaise Le और Axis Bank Business Loan Apply कैसे करें, Axis Bank Business Loan Interest Rate क्या होता है, Axis Bank Business Loan के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं,
यदि आपके मन में एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के संबंध में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो ऐसे लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारी आने वाले सभी नए लेखों की जानकारी प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें