नमस्कार मित्रों, यहाँ हम जानने वाले हैं कि Fampay App क्या है, Fampay card क्या है, FamPay Account Kaise Open Kare, FamPay Card Apply Online Kaise Karen, और Fampay से जुड़ी अन्य जरुरी बातें।
मित्रों, हम सभी सोचते हैं कि काश हमारे पास ऐसा कोई कार्ड हो जिससे हम अपने सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन कर सकें और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकें,
पर सभी एप्स जैसे फोनपे, गूगल पे आदि में बैंक अकाउंट की जरुरत होती है और उनमे अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है तभी हम उनमे अपना UPI पिन जनरेट कर सकते हैं और लेन-देन कर सकते हैं।
पर यदि आप 18 साल से कम के हैं तो बैंक अकाउंट ओपन नहीं हो पाता और हम इन एप का यूज़ नहीं कर पाते, पर आज हम जिस एप और कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं वह खासतौर पर टीनएजर्स (किशोरों) के लिए बनाई गई है।
इस एप का नाम है Fampay App जिस पर आप बिना बैंक अकाउंट के भी अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपनी UPI आईडी बना सकते हैं, साथ ही यह आपको एक FamCard प्रदान करती है।
यह FamCard प्रीपेड कार्ड की तरह होता है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन करने के लिए कर सकते हैं इस एप के द्वारा आप किसी से भी पैसे मंगा सकते हैं और भेज भी सकते हैं।
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि Fampay App क्या है, Fampay card क्या है, FamPay Account Kaise Open Kare और FamPay Card Apply Online Kaise Karen, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Fampay App क्या है (What Is Fampay)
Fampay App इंडिया की पहली मोबाइल बैंक एप है जिसे टीनएजर्स (किशोरों) के लिए बनाया गया है इस एप को 30 जून 2019 को शुरू किया गया था, इस एप का उद्देश्य किशोरों को पैसे और लेन-देन की सुरक्षा प्रदान करना है।
यह एप खासतौर पर उन टीनएजर्स (किशोरों) के लिए बनाई गई है जिनकी उम्र 13 से 18 वर्ष है जिनका बैंक अकाउंट ओपन नहीं हो पाता, और वे अपने पैसे को सुरक्षित नहीं रख पाते और न ही सुरक्षित लेन-देन कर पाते हैं।
इस एप पर आप बिना बैंक अकाउंट के अपना अकाउंट बना सकते हैं, अपनी UPI आईडी बना सकते हैं, किसी से भी पैसे मंगा सकते हैं और किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। इस एप के अभी तक 5 लाख से ज्यादा यूजर हो चुके हैं।
यह एप आपको डेबिट कार्ड जिसे FamCard कहते हैं भी प्रदान करती है जिसका उपयोग आप डेबिट कार्ड की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन करने के लिए कर सकते हैं।
इस एप पर आपके पैसे और लेन-देन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है यहाँ तक कि आपके Fampay card पर किसी प्रकार का कार्ड नंबर भी नहीं दिया होता सिर्फ आपका नाम और माइक्रो चिप होती है।
Fampay App की IDFC First Bank के साथ सांझेदारी है और IDFC First Bank के द्वारा ही co-branded FamCard प्रदान किये जाते हैं इसीलिए यह बहुत ही सुरक्षित हैं।
यदि आप या आपके बच्चे भी किशोरावस्था (टीनएज) में हैं और आप उनके पैसे के रख-रखाव, सुरक्षा और उनके खर्चों को लेकर चिंतित है तो आप इस एप के द्वारा अपने बच्चों के पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं सुरक्षित रूप से पैसे भेज सकते हैं।
उनके द्वारा खर्च किये गए पैसों का हिसाब रख सकते हैं उन्हें पैसों के प्रति जिम्मेदार बना सकते हैं उन्हें सुरक्षित लेन-देन करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
Fampay card क्या है (what is fampay card)
FamCard एक नंबर लेस कार्ड है जिस पर कोई कार्ड नंबर नहीं होता यह एक डेबिट कार्ड की तरह होता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए कर सकते हैं।
इसमें आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं साथ ही इसके कोई हिडन चार्जेज भी नहीं होते, यह आपको बिना बैंक अकाउंट के सुरक्षित रूप से पैसों के लेन- देन करने की सुविधा प्रदान करता है।
इसके द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं ऑफलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों से पैसे मंगा और भेज भी सकते हैं।
इसके द्वारा आप अपने किसी भी फेवरेट स्टोर से शॉपिंग कर सकते हैं और हर ट्रांजेक्शन के लिए रिवॉर्ड कॉइन और रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं जिनका उपयोग आप शॉपिंग आदि करने में कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
क्या Fampay कार्ड सुरक्षित है (Is Fampay Card Safe)
अब आपके मन में सवाल होंगे कि फेम पे कार्ड के क्या फायदे हैं या क्या फेम पे कार्ड सुरक्षित है (is fampay safe) तो आइये जानते हैं कि फेम पे के क्या फायदे है और फेम पे क्यों आपके लिए सुरक्षित है।
- फेम पे कार्ड एक नंबर लेस कार्ड होता है जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
- इसके किसी भी प्रकार की पेमेंट के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन जरुरी होता है जिससे यह और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
- आप इसे कभी भी ब्लॉक या पॉज कर सकते हैं।
- इसके द्वारा सभी ट्रांजेक्शन एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के द्वारा सुरक्षित होते हैं।
- फेमपे कार्ड लेने के लिए किसी बैंक अकाउंट या पैन कार्ड की जरुरत नहीं होती।
- इसके द्वारा आप सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- इसमें आप हर ट्रांजेक्शन के लिए रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
FamPay Account Kaise Open Kare
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फेमपे एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब गेट स्टार्टेड पर क्लिक कीजिये।
- अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालकर इस एप पर रजिस्टर कर लेना है।
- इसे बाद यदि आपके पास रेफरल कोड है तो एंटर कीजिये अन्यथा कंटिन्यू कीजिये।
- अब अपनी जानकारी जैसे नाम, पता आदि एंटर कीजिये।
- आपको आपके कॉन्टेक्ट्स और लोकशन की परमिशन देनी होगी।
- अब आधार कार्ड द्वारा अपनी KYC कम्पलीट कीजिये।
- अपना आधार नंबर देकर और उसे OTP द्वारा वेरीफाई करा लीजिये।
- अपनी KYC कम्पलीट होने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक कीजिये।
- आपका फेमपे अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
फेमपे पर अकाउंट बनाने के बाद आप सोच रहें होंगे कि फेम पे कार्ड कैसे मिलेगा(how to get fampay card) या फेम पे कार्ड को आर्डर कैसे करेंगे तो आइये यह भी जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
FamPay Card Apply Kaise Kare
- फेम पे एप को ओपन कर लीजिये।
- Quick action के सेक्शन में कार्ड पर क्लिक कीजिये।
- आपको फेमपे कार्ड दिखाई देगा और नीचे आर्डर कार्ड का ऑप्शन दिखेगा।
- आर्डर कार्ड पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद आपको आपका एड्रेस एंटर करना है और आधार कार्ड से वेरीफाई करना है।
- अब आपको फेम कार्ड की फीस पे कर देना हैं।
- आपका फेमपे कार्ड कुछ दिनों में आपके दिए गए पते पर पंहुचा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
फेमपे कार्ड का उपयोग कैसे करें (How To Use Fampay Card)
फेमपे कार्ड डेबिट कार्ड की तरह होता है इसीलिए इसे यूज़ करने के लिए पहले आपको अपने फेमपे अकाउंट में पैसे डालने होते हैं, आप फेमपे एप पर जाकर एड मनी करके उसमे पैसे डाल सकते हैं।
और फिर फेमपे कार्ड से डेबिट कार्ड की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं उनसे पैसे मंगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
FAQs
Fampay Card Charges Kya Hai
अब आप सोच रहें होंगे कि क्या फेम पे कार्ड फ्री है (is fampay card free), या फेम पे कार्ड का प्राइस क्या है (fampay card price) तो हम आपको बता दें कि आपको FamCard आर्डर करने के लिए वन टाइम चार्जेज पे करना पड़ता है।
जब आप FamCard आर्डर करते हैं तो आपको फेम पे कार्ड के 200 रूपए + 18% GST =236 पे करने पड़ते हैं यह सिर्फ एक बार ही देना होता है इसके अलावा कोई अन्य चार्जेज नहीं देना पड़ता।
Fampay कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी है
फेम पे कार्ड से आप एक साल में 2 लाख रूपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
Fampay Age Limit Kitni Hai
फेम पे एप टीनएजर्स (किशोरों) के लिए बनाई गई एप है इसमें सभी किशोर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं और अपना फेम पे कार्ड प्राप्त कर सकते हैं फेम पे पर कोई भी टीनएजर जो 13 से 18 वर्ष की आयु के हैं अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Fampay अकाउंट के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
Fampay एप पर अकाउंट बनाने और Famcard आर्डर करने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से अपना Fampay अकाउंट बना सकते हैं।
Fampay Card Delivery Time Kya Hai
फेमपे एप पर फेमकार्ड आर्डर करने के बाद 7 दिनों में फेमकार्ड आपके दिए गए पते पर डिलीवर कर दिया जाता है।
Fampay Customer Care Number
फेमपे एप पर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप उनके सपोर्ट सेक्शन में चैट कर सकते हैं या उनके ईमेल आईडी hello@fampay.in पर ईमेल करके उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने Fempay के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे Fampay App क्या है, Fampay card क्या है, FamPay Account Kaise Open Kare और FamPay Card Apply Online Kaise Karen
यदि आपके मन में Fempay से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं