नमस्कार मित्रों, यहाँ हम आपको Udhaar Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि Udhaar App Se Loan Kaise Le, Udhaar App Loan Apply Online कैसे करें और इससे सम्बंधित अन्य सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
दोस्तों अक्सर ही हम सब के जीवन में एक ऐसा वक्त आता है जब हमे पैसों की काफी जरूरत पड़ती है और फिर मजबूरी में हमे किसी दूसरे व्यक्ति से उधार लेना पड़ता है | जैसे की दोस्तों या रिश्तेदारों से जिसके वजह से हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस डाउन हो जाता है|
लेकिन अब आप उधार लोन एप की मदद से instant loan लेकर अपनी सभी को जरूरतों को पूरा कर सकते हैं वो भी बिना सेल्फ कॉन्फिडेंस लूस किए |
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसके लिए आपको ना ही कोई इनकम प्रूफ देना होगा और ना ही कोई गारंटी देनी होगी और तो और ना ही किसी क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत पड़ेगी, है न दोस्तों मजेदार |
उधार माइक्रो क्रेडिट लोन ऐप की हेल्प से आप घर पर बैठे-बैठे अपने फोन का यूज़ करके मात्र 10 मिनट के अंदर-अंदर personal loan ले सकते हैं | जिससे आपका काम भी नहीं रुकेगा, आपकी काफी मदद भी हो जायेगी और आपका टेंशन भी खत्म हो जाएगा |
उधार लोन ऐप(Udhaar Loan App) क्या है?
दोस्तों उधार लोन ऐप का यूज़ करके आप अपने फोन से तुरंत 10 मिनट के अंदर बिना किसी झंझट के बड़े आराम के साथ quick loan ले सकते हैं | ये एक डिजिटल लेंडिंग ऐप है जिस की मदद से आपको 10,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है
और जिसके भुगतान के लिए आपको करीब-करीब 12 महीने तक का वक़्त भी मिलता है। ये लोन आपको बिना किसी इनकम प्रूफ, बिना किसी सैलरी स्लिप या फिट गारंटी के मिल जाता है |
आपकी जानकारी के लिए बता दे उधार लोन ऐप की कंपनी जिसका नाम ” Consights Tech Pvt Limited ” है जो कर्नाटका के बैंगलुरु में मौजूद है और लोगों को छोटे मोटे लोन देने का काम करती है |
उधार माइक्रो क्रेडिट लोन ऐप का यूज़ करके आप अपनी जरूरत के वक्त तुरंत लोन ले सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने डाक्यूमेंट्स का KYC करना पड़ेगा।
इस उधार लोन ऐप की मदद से आपको शुरुआती दौर में छोटा लोन मिलेगा लेकिन जैसे जैसे आप अपना पुराना लोन वक़्त पर चुकाते जाएंगे तो आप आगे चलकर पहले से अधिक पैसे के लोन ले पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – Avail लोन एप से लोन कैसे लें।
उधार लोन ऐप से लोन लेने फायदे
- आपकी जरूरत के वक्त आपको बस 60 मिनट के अंदर लोन मिल जाएगा।
- शुरुआत में आपको 1000 से 10,000 तक का लोन मिलेगा।
- आपको लोन चुकाने के लिए 30 से 365 दिनों का समय मिलेगा।
- सबसे अच्छी बात की ये बिना किसी इनकम प्रूफ और बिना किसी गारंटी के मिलेगा।
- ये लोन ऐप NBFC से Registered है जिसकी वजह से आपका पर्सनल डाटा बिलकुल सेफ होगा।
- आप घर बैठे बैठे पूरे भारत में कहीं से भी लोन ले सकते हैं।
- दूसरी अच्छी बात इस ऐप में ये है की किसी भी फील्ड में जॉब करने वाले को तुरंत लोन मिल जाएगा।
- ये लोन सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए है।
- लोन अप्रूवल के बाद लोन तुरंत आपके खाते में NEFT, IMPS या UPI के माध्यम से चला जाएगा।
- आपको उधार लोन ऐप से किसी भी जरूरत के लिए लोन मिल जाएगा।
- आप अगर समय पर भुगतान करने लगेंगे तो इससे लोन लिमिट भी बढ़ने लगेगी।
उधार लोन ऐप के लिए आपकी एलिजिब्लिटी
- लोन लेने वाला इंसान इंडियन होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
- आपके कोई न कोई इनकम सोर्स जरूर होना चाहिए।
- आपको बस लोन एप्लीकेशन फील करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
- आपका अपना सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए।
- आपका अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – हू एप से लोन कैसे लें
उधार लोन ऐप से लोन लेने के कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए
- आपको फोटो ID प्रूफ चाहिए होगा यानी की पैन कार्ड।
- आपको ऐड्रेस प्रूफ भी चाहिए होगा और उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- बात रही फोटो की तो उधार लोन ऐप से आप सेल्फी ले सकते हैं।
फिलहाल के लिए आप डाक्यूमेंट्स के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड का यूज़ किया जा सकता है लेकिन उधार लोन ऐप की तरफ से ये डॉक्यूमेंट बदले भी जा सकते हैं।
उधार लोन ऐप पर ब्याज दर और खर्च
- ब्याज – आपको उधार लोन ऐप पर आपको 12% से 30% तक का सालाना ब्याज देना होगा |
- प्रोसेसिंग फीस – आपको 2% से 4% तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी |
- लेट फीस – आपको EMI भुगतान करने में देरी हुई तो इसके लिए आपको लेट फीस देनी होगी |
- सर्विस चार्ज – आपके सभी खर्चों पर लगभग लगभग 18% GST लगेगा |
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
उधार लोन ऐप से लोन कैसे लें (Udhaar App Se Loan Kaise Le)
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store से ” Udhaar Loan App ” को इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का यूज़ करके ऐप में रजिस्टर करना है।
- अब आपके सामने जब KYC करने के लिए आएगा तो उसके लिए आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- ऐसा करने के कुछ ही देर बाद यदि आप ऐप के हिसाब से योग्य होंगे तो आपको लोन के लिए ऑफर बड़े आसानी से मिल जाएगा।
- इसके बाद आप अपना E-Sign करके लोन अपने खाते में कभी भी प्राप्त कर सकते है।
- और लास्ट में ध्यान रहे कि यदि आप वक़्त पर भुगतान करते रहेंगे तो इससे आपका CIBIL और Loan Amount भी बढ़ता रहेगा। जिससे बाद में आपको ही फायदा होगा।
Udhaar Loan App के लोन का उदाहरण
उदहारण के तौर पर मान लीजिए अगर आपने उधार लोन ऐप से यदि आप 5000 का लोन लेते हैं। तो फिर आपके खाते में 4900 रूपये के आसपास का लोन आ जाएगा।
5000 रूपये के भुगतान के लिए आपको लगभग 3 महीनों का अच्छा ख़ासा वक़्त मिलेगा
आपको 5000 रूपये के लोन पर आपको कम से कम ₹303 ब्याज के तौर पर करीब 90 दिनों में देना होगा। इसके हिसाब से 1768 रूपए की EMI होगी।
5000 के हिसाब से इसका कुल भुगतान 5303 रूपए का होगा।
तो अब इस प्रकार से उधार लोन ऐप से लोन लेने पर आपका कुल लगभग ₹400 का खर्च आएगा। हालांकि ये सिर्फ और सिर्फ एक एक्साम्प्ल है और ये आपकी योग्यता के हिसाब से बढ़ भी सकता है।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
उधार लोन ऐप के कस्टमर केयर(Udhaar Loan App Customer Care)
अगर आपको लोन रिलेटेड कभी भी कोई भी प्रॉब्लम हो तो निसंकोच हो कर आप कभी भी कस्टमर केयर पर कॉल कर के बात कर सकते है और तो और आप उन्हें ईमेल भी कर सकते है जिसका जवाब 24 घंटे के अंदर आपको मिल जाएगा।
Website – Udhaar.co
Email – Care@Udhaar.co
Address – 5th Floor, K-Tech Mobile10X, Tower D, Diamond District, Domlur Bengaluru-560008 Karnataka, India
उधार लोन ऐप रिव्यु(Udhaar Loan App Review)
तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि कैसे आप Udhaar Micro Credit Loan App की सहायता से अपने घर पर बैठे बैठे अपने फोन का यूज़ करके कभी भी अपने जरूरत पड़ने पर इस ऐप से लोन ले सकते हैं।
जिसके लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ या गारंटी नहीं देनी पड़ेगी | साथ ही आपको इस बात का अवश्य ध्यान देना होगा की बिना गारंटी आपको लोन तो मिल जाएगा लेकिन आप लोन का भुगतान करने में असक्षम रहते हैं या फिर थोड़ा भी देरी करते हैं तो इससे आपके द्वारा दिए गए सभी कांटेक्ट नंबर पर रिकवरी के लिए कॉल की जा सकती हैं।
साथ ही अगर आप समय पर सभी भुगतान करते रहेंगे तो आने वाले फ्यूचर में आपको लोन मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें
Udhaar loan App से संबंधित अन्य सवाल (FAQ)
Udhaar Loan App के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो|
उधार लोन कहाँ से प्राप्त होगा?
आपके लोन एप्लीकेशन कम्पलीट करते ही जैसे ही लोन एप्रूव हो जाएगा लोन डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा|
लोन Disbursement में कितना टाइम लगेगा?
उधार लोन ऐप पर एप्लीकेशन और लोन एप्रूव हो जाने के बाद मात्र 60 मिनट का वक़्त लगेगा|
क्या मैं उधार लोन ऐप पर एक से ज्यादा लोन ले सकता हूँ?
नहीं, आप एक बार में केवल एक ही लोन ले सकते है। पहले लिए गए लोन को चुकाने के बाद ही आप दूसरा नया लोन ले सकते है|
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने Udhaar Loan App और संपूर्ण Udhaar Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Udhaar Loan App क्या है, Udhaar Loan App Se Loan Kaise Le, Udhaar Loan Interest Rate क्या है, उधार लोन एप से कितना लोन प्राप्त होता है,
उधार लोन एप पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, Udhaar Loan App customer care number आदि। यदि आपके मन में उधार एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें
इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।