नमस्कार मित्रों, यहां पर हम आपको mPokket App के बारे में बताने वाले हैं कि mPokket Loan Kaise Le, एमपॉकेट से कितना लोन मिलता है और अन्य Best mPokket Loan Details In Hindi प्रदान करने वाले हैं।
मित्रों जब हम स्टूडेंट लाइफ में होते हैं या कहीं जॉब कर रहे होते हैं तब कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि महीना खत्म होने से पहले हमारी पॉकेट मनी या सैलरी खत्म हो जाती है और हमें पैसे की जरूरत पड़ती है।
ऐसे समय में बाकी दिनों का खर्चा, किराया, फीस, कहीं घूमने जाना, कुछ खरीदना आदि चीजों का खर्चा चला पाना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे समय में हमें या तो किसी से उधार मांगना पड़ता है,
या फिर कहीं से लोन लेना पड़ता है, आजकल वैसे भी लोग किसी पर भरोसा नहीं करते और उधार देने के नाम पर तो कोई ना कोई बहाना बना कर मना कर देते हैं ऐसे में लोन लेना ही एकमात्र रास्ता बचता है,
परंतु हमारे बैंकिंग सिस्टम की जटिल लोन प्रक्रिया और लोन मिलने में लगने वाले समय के कारण हमें समय पर लोन प्राप्त नहीं हो पाता, इसके साथ ही एक सबसे बड़ा कारण यह भी होता है कि लोगों के पास लोन से संबंधित जानकारी का अभाव होता है।
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो कि बहुत ही आसान प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट स्टूडेंट लोन और सैलरी लोन प्रदान कर रही है।
इस एप्लीकेशन का नाम है “mPokket: Personal Loan & Instant Student Loan App” यह एप्लीकेशन बहुत ही कम डॉक्यूमेंट में पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन, Student Loan प्रदान करती है,
तो आइए एप्लीकेशन और इसके द्वारा प्राप्त होने वाले लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं जैसे कि mPokket App क्या है, mPokket Loan Kaise Le, mPokket Loan Interest Rate क्या है, एमपॉकेट से कितना लोन प्राप्त होता है,
एमपॉकेट पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, mPokket Customer Care Number आदि। यदि आपके मन में भी यही सब सवाल है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और आपको एमपॉकेट और उस से लोन प्राप्त करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
mPokket App क्या है
एमपॉकेट एक इंस्टेंट स्टूडेंट लोन और वेतनभोगी ऋण प्रदान करने वाली मोबाइल लोन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं तथा नौकरी करने वाले वेतन भोगी व्यक्ति आसानी से स्टूडेंट लोन और सैलरी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
एम पॉकेट आरबीआई से मान्यता प्राप्त एक रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनी है इसलिए यह एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है और इसके द्वारा हम बिना किसी धोखे यह फ्रॉड की चिंता किए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और त्वरित स्टूडेंट लोन और सैलरी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को 7 दिसंबर 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर एम पॉकेट एनबीएफसी कंपनी द्वारा लांच किया गया था और अब तक इस एप्लीकेशन के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिससे पता चलता है कि यह एप्लीकेशन कितनी भरोसेमंद है,
और लोग इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से स्टूडेंट लोन और सैलेरी लोन प्राप्त कर पा रहे हैं, इस एप्लीकेशन पर ब्याज दर भी कम है और लोन की प्रोसेस भी बहुत आसान है, तो आइए इस एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
mPokket App से लोन क्यों ले
- एमपॉकेट एप पर आपको पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा लोन प्राप्त होता है।
- लोन लेने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में चक्कर नहीं काटना पड़ता।
- यहां पर आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त होता है।
- एमपॉकेट एप पर ब्याज दर बहुत कम लगती है।
- यहां पर आपको अधिक रकम का लोन प्राप्त हो जाता है।
- यहां पर लोन अप्रूव होने पर सीधे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट और नौकरी पेशा व्यक्ति दोनों लोन प्राप्त कर सकते हैं।
mPokket Loan का उपयोग कहां कर सकते हैं
एमपॉकेट ऐप द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन के उपयोग से संबंधित एमपॉकेट की तरफ से किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती, आप अपने पर्सनल लोन का उपयोग अपने किसी भी प्रकार के कार्य या जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि=>
- कॉलेज या कोचिंग की फीस – यदि आप एम पॉकेट से स्टूडेंट लोन लेते हैं तो आप उस लोन की रकम का उपयोग अपने कॉलेज या कोचिंग की फीस के भुगतान के लिए कर सकते हैं।
- मकान की मरम्मत – समय के साथ साथ हमारे मकान पुराने हो जाते हैं और उन्हें मरम्मत या रिनोवेशन की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी खर्चा आता है तो आप एमपॉकेट से लिए हुए लोन से अपने मकान की मरम्मत करवा सकते हैं और उसे फिर से नया कर सकते हैं।
- शिक्षा – यदि आप या आपके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में कहीं पढ़ने जाते हैं तो उसमें भी काफी खर्चे आते हैं जिनके लिए भी आप एमपॉकेट पर्सनल लोन ले सकते हैं और उसमें इसका उपयोग कर सकते हैं।
- मेडिकल – किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी, कोई गंभीर बीमारी या दुर्घटना आदि के इलाज में तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है, आप एमपॉकेट से पर्सनल लोन लेकर अपने मेडिकल खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
- संपत्ति क्रय – किसी प्रकार की संपत्ति जैसे लैपटॉप, मोबाइल आदि खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और आप एमपॉकेट से लिए हुए पर्सनल लोन का प्रयोग किसी भी प्रकार की संपत्ति को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
- इन्वेस्टमेंट – यदि आप कहीं पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं इसमें आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके तो आप उसके लिए भी एमपॉकेट से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इनके अलावा भी कई और ऐसी जरूरत होती है जैसे कहीं बाहर घूमने जाना, किराया या कुछ अन्य आवश्यकताएं, जिनको पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो आप सभी के लिए mPokket App से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रुपीक एप से गोल्ड लोन कैसे लें
mPokket Loan Details
mPokket भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन लोन ऐप में से एक है जो छात्र ऋण और वेतनभोगियों के लिए तत्काल ऋण प्रदान करता है, और भारत में छात्रों के लिए एक ऋण ऐप के रूप में 7M+ उपयोगकर्ताओं द्वारा विश्वसनीय है, यह लचीले पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है।
वेतनभोगी के लिए तत्काल ऋण अग्रिम वेतन प्राप्त करने का एक शानदार और सुविधाजनक तरीका है। पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन और सुरक्षित है, 4+ स्टार रेटिंग के साथ यह भारत में सबसे अधिक रेटिंग वाले इंस्टेंट लोन ऐप में से एक है।
mPokket के पास किसी भी उपयोगकर्ता के प्रश्नों और शिकायतों के समाधान के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध एक पूर्ण समर्थन टीम है।
mPokket Student Loan
mPokket छात्रों के लिए तत्काल ऋण नियमित शिक्षा खर्च और अतिरिक्त लागत का ख्याल रखता है। कई कारणों से, जब छात्रों को तत्काल और ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण की आवश्यकता होती है,
mPokket उनकी सहायता के लिए आता है। कम ब्याज दरें और बिना किसी लंबी अवधि के ईएमआई प्रतिबद्धताओं के नकदी की त्वरित उपलब्धता, इसे सबसे अच्छा तत्काल ऋण ऐप बनाती है।
इसे भी पढ़ें – शाओमी एमआई क्रेडिट एप से लोन कैसे लें
mPokket Personal Loans for Salaried Professionals
वेतनभोगी व्यक्तियों का वित्त मासिक तनख्वाह के इर्द-गिर्द घूमता है। जब मासिक खर्च बजट को पार कर जाता है, तो व्यक्तिगत ऋण नकद समस्याओं का जवाब बन जाते हैं और आपके सपनों को पूरा करने के लिए पंख जोड़ते हैं।
वेतनभोगी पेशेवरों के लिए भारत में सबसे अच्छा व्यक्तिगत ऋण ऐप mPokket के साथ तत्काल ऋण प्राप्त करना आसान है। वेतनभोगी लोग बिना किसी कागजी कार्रवाई के सीधे अपने बैंक खाते में जमा किए गए ₹30,000 तक के त्वरित ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर हम mPokket Loan Review करेंगे और उससे संबंधित सभी चीजों को जैसे लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, फीस एंड चार्जेस, टेन्योर, लोन प्रोसेस आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
mPokket Loan कितना मिलता है
लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कंपनी या बैंक के द्वारा हमें कितना लोन प्रदान किया जा रहा है क्योंकि कम लोन प्राप्त होने से हमारी जरूरत पूरी नहीं होती,
एम पॉकेट एप्लीकेशन के द्वारा हमें जो स्टूडेंट लोन या सैलेरी लोन प्रदान किया जाता है उससे हम अपनी किसी भी मासिक खर्च की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, mPokket एप्लीकेशन के द्वारा हमें ₹500 से लेकर ₹30000 तक का Quick Personal Loan/student loan और salaried loan प्रदान किया जाता है,
यहां पर हमें अपने लोन की रकम चुनने की सुविधा मिलती है(हमारी पात्रता के अनुसार जितने अधिक रकम के लिए हम पात्र हैं उसके मध्य हम लोग का चुनाव कर सकते हैं)
mPokket Loan कितने समय के लिए मिलता है(Tenure)
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा का बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि लोन की समय सीमा कम होने से हमारी किश्त की रकम बढ़ जाती है जिससे हमारे ऊपर लोन चुकाने का अधिक मासिक भार होता है,
यदि समय सीमा अधिक होती है तो उसके अनुसार मासिक किस्त भी कम होती है जिससे हमें लोन चुकाने में समस्या नहीं होती, एमपॉकेट एप पर लोन के पुनर्भुगतान के लिए हमें 61 दिनों से लेकर 120 दिनों तक का समय मिलता है,
अर्थात हम अपने लोन के रीपेमेंट के लिए 4 माह तक की किश्तों का चुनाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें
mPokket Loan Interest Rate कितना होता है
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा के साथ ब्याज दर का भी बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर ही यह निर्भर करता है कि लोन हमारे लिए सस्ता होगा या महंगा,
अधिक ब्याज दर पर लिया गया लोन महंगा पड़ता है क्योंकि हमें मूलधन के साथ अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, mPokket द्वारा प्रदान किए जा रहे इस लोन की ब्याज दर 2% मासिक से 6% मासिक तक होती है और अधिकतम एपीआर 120% तक हो सकता है।
किसी आवेदक को लोन किस ब्याज दर या एपीआर पर प्राप्त होगा यह उसके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम आदि बातों पर निर्भर करता है।
mPokket Loan Fees & Charges
mPokket App पर आपको ₹34 से लेकर ₹203 तक प्रोसेसिंग फीस लगती है, और इस फीस पर भारत सरकार के नियमानुसार 18% की जीएसटी लगती है।
इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के अन्य छुपे हुए शुल्क नहीं देने होते हैं, यहां तक की लोन के समय पूर्व पूर्ण भुगतान करने पर भी कोई फॉरक्लोजर शुल्क नहीं लगता।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
mPokket Loan Example
आईए एमपॉकेट एप द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्टूडेंट लोन या सैलेरी लोन को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए,
लोन अमाउंट – ₹2000
समय सीमा – 3 महीने
ब्याज दर – 2%
प्रोसेसिंग फीस – ₹203
प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी – ₹37
कुल ब्याज – ₹120
वार्षिक एपीआर – 72%
लोन अमाउंट 2000 रुपए, वितरित रकम 1760, पुनरभुगतान योग्य राशि ₹2120
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
mPokket Loan Eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की पहचान और निवास से संबंधित वैद्य डॉक्यूमेंट चाहिए।
- स्टूडेंट के लिए
- कॉलेज स्टूडेंट के पास वैद्य कॉलेज आईडी होनी चाहिए।
- नौकरी पेशा के लिए
- नौकरी पेशा व्यक्ति की मासिक आय कम से कम ₹9000 होनी चाहिए।
- नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी बैंक अकाउंट में या चेक के माध्यम से प्राप्त होनी चाहिए।
mPokket Personal Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
एमपॉकेट एप पर लोन के लिए आवेदन करने के समय आपके पास नीचे बताएगा डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होनी चाहिए=>
- नौकरी पेशा के लिए
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी बिल/रेंट एग्रीमेंट।
- पैन कार्ड।
- बैंक स्टेटमेंट।
- कंपनी का नाम, पता, पिन कोड, ईमेल आदि डिटेल।
- स्टूडेंट के लिए
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी बिल/रेंट एग्रीमेंट।
- कॉलेज प्रवेश का प्रमाण – मार्कशीट, कॉलेज आईडी, प्रवेश पत्र।
- पैन कार्ड।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
mPokket Loan Kaise Le: mPokket Loan Apply Online Kaise Kare
एमपॉकेट एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे और नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा=>
- गूगल प्ले स्टोर से mPokket Loan App को इंस्टॉल कर लीजिए।
- अब एप्लीकेशन पर फोन नंबर से रजिस्टर कर लीजिए।
- अपने बेसिक जानकारी और केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दीजिए।
- अप्लाई या प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके डॉक्यूमेंट और क्रेडिट स्कोर आदि की जांच की जाएगी।
- वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन ऑफर प्रदान कर दिए जाएंगे।
- लोन ऑफर सेलेक्ट कीजिए और अपनी बैंक डिटेल एंटर कर दीजिए।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
mPokket Customer Care Number
mPokket Customer Care Number(mPokket helpline): 033- 6645 2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)
mPokket Loan Customer Care – Contact Form
mPokket Customer Care Email: support@mpokket.com
mPokket Loan Website: www.mpokket.in/
mPokket Loan से संबंधित अन्य सवाल(FAQs)
एमपॉकेट एप लोन के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक (स्टूडेंट/नौकरीपेशा) जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो mPokket App पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
एमपॉकेट एप का लोन कहां पर प्राप्त होगा?
लोन एप्लीकेशन कंप्लीट होने और लोन अप्रूव होने के बाद लोन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
mPokket Loan Disbursement Time क्या है?
एमपॉकेट एप पर लोन एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद, आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाती हैं और आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है, लोन अप्रूव होने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
कॉलेज स्टूडेंट एमपॉकेट से अधिकतम कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?
कॉलेज स्टूडेंट एम पॉकेट एप्लीकेशन से अधिकतम ₹20000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं
कॉलेज में रहते हुए मुझे ऋण कैसे मिल सकता है?
mPokket, भारत में सबसे अच्छी कॉलेज ऋण प्रदान करने वाली लोन ऐप में से एक है, यह कॉलेज के छात्रों के लिए, जो ऋण स्वीकृत होने के लिए अपने केवाईसी दस्तावेजों के साथ प्रवेश का प्रमाण – मार्कशीट, कॉलेज आईडी, प्रवेश पत्र आदि प्रस्तुत करते हैं, उन्हें तत्काल ऋण प्रदान करता है।
mPokket loan repayment कैसे करेंगे।
एम पॉकेट लोन के रीपेमेंट के लिए आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट डेबिट का ऑप्शन चुन सकते हैं और इसके लिए अपनी बैंक डिटेल सबमिट कर सकते हैं, या mPokket Loan App पर जाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अपनी ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने mPokket App और संपूर्ण mPokket Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे mPokket App क्या है, mPokket Loan Kaise Le, mPokket Loan Interest Rate क्या है, एमपॉकेट से कितना लोन प्राप्त होता है,
एम पॉकेट पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, mPokket customer care number आदि। यदि आपके मन में एमपॉकेट एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें
इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
Loan approval
Student ko aage bhi padai me kisi parkar ki samsya nhi hoti he ki or jad lagte samay bhi kisi bhi park ki samya ka samna to nhi karna padega kya sir ji plz Ripley mi