Rupeek App Kya Hai: Rupeek Gold Loan Kaise Le – Best Rupeek Gold Loan Guide In Hindi 2021

Rupeek Gold Loan

नमस्कार मित्रों, यहां हम आज आपको Rupeek App के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि Rupeek App Kya Hai, Rupeek Gold Loan Kaise Le, Rupeek Gold Loan Kaise Milta Hai और इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें।

मित्रों पैसे की जरूरत तो हर किसी को होती है पर कभी-कभी हमें ऐसे समय में पैसे की जरूरत पड़ जाती है जब हमारे पास पैसे की कोई व्यवस्था नहीं होती जैसे शादी, कोई बीमारी या दुर्घटना, बच्चों की फीस, मकान की मरम्मत आदि।

यह कुछ ऐसे खर्चे हैं जिनमें हमें तुरंत पैसों की जरूरत होती है और तुरंत पैसों की व्यवस्था कर पाना बहुत मुश्किल होता है, आजकल कोई किसी का भरोसा नहीं करता इसीलिए किसी से उधार ले पाना भी मुश्किल होता है।

यदि हम किसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोचें तो हमारे यहां के बैंकिंग सिस्टम इतना स्लो है की लोन मिलने में और लोन की प्रोसेस पूरा होने में काफी समय लग जाता है।

ऐसे समय में आप अपने घर में रखे हुए सोने का उपयोग कर सकते हैं और उसके द्वारा इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको तुरंत गोल्ड लोन प्रदान करती है और इस एप्लीकेशन पर ब्याज दर भी बहुत कम है आपको यहां से 1% मासिक से भी कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है।

इस एप्लीकेशन का नाम है रूपीक गोल्ड लोन एप, यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट गोल्ड लोन प्रदान करती है और इसके लिए आपको किसी बैंक की ब्रांच में चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं।

पर अभी आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे Rupeek App Kya Hai, Rupeek Gold Loan Kaise Le, Rupeek Gold Loan Kaise Milta Hai, रुपीक ऐप से ही लोन क्यों लें, रुपीक ऐप पर गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या होती है,

रुपीक ऐप पर गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है आदि, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और आपको रुपीक एप्लीकेशन और इससे गोल्ड लोन लेने के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Rupeek App Kya Hai

रूपीक गोल्ड लोन प्रदान करने वाली फाइनेंस कंपनी है जिसे आईआईटी के पूर्व छात्र सुमित मनियार और उनके सहायकों द्वारा मिलकर 2015 में शुरू किया गया था, उन्हीं के द्वारा 6 अक्टूबर 2015 को रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया,

यह एप्लीकेशन इंस्टेंट डोर स्टेप गोल्ड लोन प्रदान करती है यह एप्लीकेशन मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन एप्लीकेशन की ही तरह इंस्टेंट स्वर्ण ऋण प्रदान करती है पर यह एप्लीकेशन मुथूट फाइनेंस से भी काफी अच्छी है,

यह इमेज rupeek.com से ली गई है

क्योंकि यहां पर मुथूट फाइनेंस से भी कम ब्याज दर पर आपको गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है और इसके साथ ही आपको सोना जमा करने या निकालने के लिए इनकी ब्रांच नहीं जाना पड़ता बल्कि इनके अधिकारी आपके घर आ कर ही सोना कलेक्ट भी कर लेते हैं और आपको वापस भी कर देते हैं।

आपके आवेदन करने के आधे से 1 घंटे के अंदर इनके अधिकारी आपके घर आ जाते हैं और सारी प्रोसेस करने के बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और यह गोल्ड ले जाकर अधिकारी अपने पार्टनर बैंकों के पास सुरक्षित रख देते हैं।

और जब आप के लोन की समय सीमा पूरी हो जाती है या आप पूरे लोन का भुगतान कर देते हैं तो ये अधिकारी आपका गोल्ड लाकर आपको वापस कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें

रुपीक ऐप से ही गोल्ड लोन क्यों लें

रुपीक एप्लीकेशन से ही गोल्ड लोन क्यों लें इसके कई कारण हैं जिनमें से कुछ नीचे बताए गए हैं।

  1. यहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है।
  2. यहां पर आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आपको आवेदन करने के बाद 2 घंटे से भी कम समय में गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है।
  4. आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक की ब्रांच में नहीं जाना पड़ता।
  5. आपको अपना सोना जमा करने या वापस लेने के लिए भी ब्रांच नहीं जाना पड़ता।
  6. लोन के समय पूर्व पूर्ण भुगतान पर आपको किसी भी प्रकार का और फॉरक्लोजर शुल्क नहीं देना पड़ता।
  7. यहां पर आप अपने सोने के अधिकतम मूल्य का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आइए रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन के द्वारा प्रदान किए जाने वाले गोल्ड लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rupeek Gold Loan Details

यह इमेज rupeek.com से ली गई है

Rupeek Gold Loan कितना मिलता है

रुपीक एप से या कहीं से भी किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वो कितना लोन प्रदान करने वाले हैं यदि आवेदन करने के बाद हमें हमारी जरुरत से कम लोन मिलता है तो उससे हमारी जरुरत पूरी नहीं होती और हमें कहीं और फिर से लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है।

रुपीक एप से हमें न्यूनतम 20000 रूपए से लेकर जितनी हमारी जरूरत हो(पात्रतानुसार)उतना अधिक लोन प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें

Rupeek Gold Loan पर ब्याज दर कितनी लगती है

किसी भी प्रकार के लोन में ब्याज दर बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, ज्यादा ब्याज दर वाले लोन हमें बहुत महंगे पड़ते हैं क्युकि हमें मूलधन के साथ अधिक ब्याज देना पड़ता है।

रुपीक एप पर हमें बहुत ही कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है, यहाँ पर गोल्ड लोन की ब्याज दर 0.69% प्रति माह(8.28% वार्षिक) से शुरू होती हैं और अधिकतम 22.68% वार्षिक तक हो सकती है।

यह ध्यान रखें कि आपको किस ब्याज दर पर लोन प्राप्त होगा यह आपके लोन अमाउंट, लोन की समयसीमा, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करता है।

सामान्यतः छोटे अमाउंट के और कम समय के लोन पर, अधिक अमाउंट और अधिक समयसीमा वाले लोन की अपेक्षा अधिक ब्याज दर लगती है।

Rupeek Gold Loan कितने समय के लिए मिलता है

भारत सरकार और RBI की गाइडलाइन के अनुसार गोल्ड लोन की अधिकतम समयसीमा(टेन्योर) 1 वर्ष है, उसी के अनुसार Rupeek App पर भी गोल्ड लोन का टेन्योर 62 दिनों से लेकर 365 दिनों (1 वर्ष) तक का होता है।

अर्थात हमें अपने गोल्ड लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 1 वर्ष तक का समय मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।

Rupeek Loan Fees & Charges

रुपीक एप से लिए गए लोन पर आपको वार्षिक APR 8.28% से 22.68% तक लगता है और 0% से 1% तक प्रोसेसिंग फीस लगती है, यदि आप अपने लोन का समय से पूर्व पूर्ण भुगतान करते हैं तो आपको कोई भी फोरक्लोज़र फीस नहीं देनी पड़ती है।

Rupeek Gold Loan Example

यदि किसी आवेदक को ₹1,00,000 का गोल्ड लोन 10.68% वार्षिक एपीआर पर 6 माह के लिए मिलता है तब उसे कुल ₹5340 का ब्याज देना होगा और उसके द्वारा कुल भुगतान योग्य राशि ₹105340 होगी।

Rupeek Gold Loan Elegilibility(पात्रता)

Rupeek App से गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान है और यहां पर कोई कठिन पात्रता शर्ते नहीं है,` जो सामान्य पात्रता शर्ते हैं वह नीचे बताई गई हैं।

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास उसके पहचान और निवास के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक के पास में 18 से 23 कैरेट के सोने के जेवर या बर्तन होने चाहिए।

नोट – यह एप्लीकेशन अभी संपूर्ण भारत में गोल्ड लोन प्रदान नहीं करती है अभी यह देश के कुछ राज्यों और 30+ बड़े शहरों में जैसे बेंगलुरु, दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, भोपाल आदि अन्य शहरों में ही गोल्ड लोन प्रदान कर रही है,

अतः आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि एप्लीकेशन द्वारा आपके शहर में लोन प्रदान किया जा रहा है या नहीं।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें

Rupeek Gold Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Rupeek एप्लीकेशन से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है आपके पास सिर्फ,

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक फोटो
  • गिरवी रखे जाने वाले सोने के जेवर आदि के बिल या रसीद होना चाहिए।

Rupeek Gold Loan Kaise Le: Rupeek Gold Loan Apply Online

रूपीक एप्लीकेशन से गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान है आप नीचे बताए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इंस्टेंट गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यह इमेज rupeek.com से ली गई है
  • गूगल प्ले स्टोर से रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।
  • अब गेट स्टार्टेड पर क्लिक कीजिए।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिए।
  • अपना नाम एंटर कीजिए और कंटिन्यू पर क्लिक कीजिए।
  • आपके द्वारा एंटर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह एंटर करके वेरीफाई कीजिए।
  • अपने शहर की लोकेशन दर्ज कीजिए या अपने सिटी का नाम दर्ज कीजिए।
  • अब अपना लोन टाइप नया लोन लेना(get a new gold loan)/पुराने लोन को ट्रांसफर करना(shift your existing gold loan) सेलेक्ट कीजिए।
  • अप्लाई नऊ पर क्लिक कीजिए।
  • अब रिक्वायर्ड लोन अमाउंट/अपने सोने का वजन एंटर कीजिए, और व्यू स्कीम्स पर क्लिक कीजिए।
  • आपको आपके गोल्ड लोन के लिए उपलब्ध सभी स्कीम्स दिखाई जाएंगी, स्कीम को सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपने एड्रेस आदि की जानकारी एंटर कर दीजिए।
  • और आपके मिलने की टाइमिंग आदि कंफर्म कर दीजिए।
  • रुपीक के अधिकारी आपके घर आकर या दिए हुए एड्रेस पर आकर आपसे मिलेंगे।
  • आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और गोल्ड का वैलुएशन के करने के बाद आपके एप्लीकेशन को आगे प्रोसेस कर देंगे।
  • लोन अप्रूव होने के बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • और अधिकारी आपका गोल्ड ले जाकर अपने पार्टनर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

Rupeek Gold Loan Customer Care Number

Rupeek gold loan contact number – 08068186818

Rupeek Customer Care Email – care@rupeek.com

Rupeek Website – https://rupeek.com/

रुपीक एप से जुड़े कुछ अन्य सवाल (FAQs)

रुपीक ऐप से कौन-कौन से लोन ले सकते हैं?

रुपीक ऐप से आप अपने सोने के बदले बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, गोल्ड क्रेडिट लाइन, ईएमआई लोन, होम लोन, इंस्टेंट पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि ले सकते हैं, सिर्फ यहां पर आपको हर प्रकार के लोन के लिए सिक्योरिटी के रूप में सोना रखना पड़ता है।

रुपीक ऐप से लिए गए लोन का उपयोग कहां कर सकते हैं?

रुपीक ऐप से लिए गए गोल्ड लोन का उपयोग आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं जैसे, शादी, बीमारी या दुर्घटना, मकान की मरम्मत, घूमने जाना आदि, किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं।

Rupeek के मालिक कौन है?

रुपीक गोल्ड लोन कंपनी को सुमित मनियार जी के द्वारा शुरू किया गया था जो कि आईआईटी के पूर्व छात्र रह चुके हैं, और रुपीक के संस्थापक और सीईओ हैं।

रुपीक के पार्टनर बैंक कौन-कौन से हैं?

रुपीक गोल्ड लोन कंपनी की फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और करूर व्यस्य बैंक के साथ साझेदारी है।

क्या गोल्ड लोन के लिए कोई सुरक्षा निधि(सिक्योरिटी) जमा करनी पड़ती है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं की गोल्ड लोन हमें हमारे सोने के बदले मिलता है, हम अपना सोना लोन प्रदान करने वाली संस्था के पास जमा कर देते हैं और उसके बदले और सोने की वैल्यू के आधार पर हमें गोल्ड लोन प्रदान किया जाता है।
तो गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है जिसके लिए हमें बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्था के पास अपना सोना सुरक्षा निधि(सिक्योरिटी) के रूप में जमा करना पड़ता है।

क्या गोल्ड लोन के लिए अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत होती है?

नहीं, गोल्ड लोन में आपके सिविल स्कोर आदि की जांच नहीं की जाती, और इसके लिए किसी भी अच्छे या खराब सिबिल स्कोर की जरूरत नहीं होती, सिर्फ आपके सोने की गुणवत्ता और वैल्यू की जांच की जाती है और उसी के आधार पर आपको गोल्ड लोन प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

यहां पर हमने रूपीक ऐप और उससे गोल्ड लोन लेने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Rupeek App Kya Hai, Rupeek Gold Loan Kaise Le, Rupeek Gold Loan Kaise Milta Hai, रुपीक ऐप से ही लोन क्यों लें,

रुपीक ऐप पर गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या होती है, रुपीक ऐप पर गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है आदि, यदि आपके मन में रूपीक गोल्ड लोन कंपनी से लोन लेने के संबंध में कोई भी अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं,

हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे, और यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें

इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here