नमस्कार मित्रों, यहाँ हम आपको Avail Finance App Loan के बारे में बताने वाले हैं कि Avail Loan Kaise Le, Avail Finance Loan Apply Online कैसे करें और इससे सम्बंधित अन्य सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
मित्रों हम सभी काम करते हैं और पैसे कमाकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं, पर आज के समय में हर किसी की आय सिर्फ इतनी ही होती है की वह उससे सिर्फ अपनी दैनिक जरूरतों को ही पूरा कर पाता है।
अपनी आय से पैसे बचाकर बचत कर पाना और किसी अचानक आये कार्य के लिए पैसे जुटा पाना बहुत मुश्किल होता है, और हर किसी को कभी ना कभी ऐसे समय में पैसे की जरुरत पड़ ही जाती है जब उसके पास पैसे नहीं होते।
और ऐसे में पैसों की व्यवस्था कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है जैसे कोई बीमारी या दुर्घटना, महीने के अंत में किराया या अन्य खर्च, यात्रा, आदि इन सभी के लिए पैसे इकट्ठा करना बहुत मुश्किल होता है,
अब पैसे की जरूरत हमें तुरंत होती है ऐसे में हम किसी से उधार लेने के बारे में सोचते हैं और किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार मांगते हैं और वह कोई न कोई बहाना बनाकर हमें टाल देते हैं,
अगर हम बैंक से लोन लेने के बारे में विचार करते हैं तो बैंक वाले बहुत अधिक डाक्यूमेंट्स मांगते हैं और उनकी लोन प्रोसेस भी बहुत लंबी होती है जिससे लोन मिलने में काफी समय लग जाता है,
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको आपकी जरूरत के समय पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन(instant loan) दान करती है।
आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम “Avail Finance: Credit Loan App” है। यह एप्लीकेशन बहुत ही कम डॉक्यूमेंट में पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन(quick loan) प्रदान करती है।
पर अभी आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे Avail Loan App से कितना लोन मिलता है, Avail Loan App पर ब्याज दर कितनी लगती है, Avail Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Avail Loan Kaise Le: Avail Finance Loan Apply Online कैसे करें।
तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको अवैल फाइनेंस और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले avail finance personal loan, best loans के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Avail Loan App के बारे में
Avail Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन सभी नौकरी पेशा एवं स्वयं का व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्तियों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है,
अवैल फाइनेंस का कई आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों(Vivriti Capital Private Limited, Aadhar India Finvest Limited, NDX P2P Private Limited (Liqui loans), and Kudos Finance and Investments Private Limited) के साथ साझेदारी है और यह उन के माध्यम से लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करने का कार्य करती है,
यह एनबीएफसी कंपनी और लोन आवेदक के मध्य एक बिजनेस पार्टनर के रूप में कार्य करती है और अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदकों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है।
अवैल लोन एप को 16 जुलाई 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और अब तक एप्लीकेशन के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही सामान्य है और इसके द्वारा लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है।
Avail Loan App पर बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है और इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
यहां पर आपको शुरुआत में कम अमाउंट का लोन प्राप्त होता है परंतु जैसे-जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते जाते हैं आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है और आप आगे चलकर बड़े अमाउंट का लोन भी ले सकते हैं।
Avail Loan App से लोन क्यों ले
- अवैल लोन एप पर आपको पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा लोन प्राप्त होता है।
- लोन लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में चक्कर नहीं काटना पड़ता।
- यहां पर आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त होता है।
- अवैल लोन एप पर ब्याज दर बहुत कम लगती है।
- यहां पर लोन अप्रूव होने पर सीधे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- यहां से व्यवसाय करने वाले और नौकरी पेशा व्यक्ति दोनों लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Avail Loan का उपयोग कहाँ कर सकते हैं
अवैल लोन एप द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन के उपयोग से संबंधित अवैल लोन एप की तरफ से किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती, आप अपने पर्सनल लोन का उपयोग अपने किसी भी प्रकार के कार्य या जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि=>
- स्टूडेंट खर्च – यदि आप अवैल लोन एप से लोन लेते हैं तो आप उस लोन की रकम का उपयोग अपने कॉलेज या कोचिंग की फीस के भुगतान के लिए कर सकते हैं।
- होम रेनोवेशन – समय के साथ साथ हमारे मकान पुराने हो जाते हैं और उन्हें मरम्मत या रिनोवेशन की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी खर्चा आता है तो आप अवैल लोन एप से लिए हुए पर्सनल लोन से अपने मकान की मरम्मत करवा सकते हैं और उसे फिर से नया कर सकते हैं।
- एजुकेशन – यदि आप या आपके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में कहीं पढ़ने जाते हैं तो उसमें भी काफी खर्चे आते हैं जिनके लिए भी आप अवैल लोन एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं और उसमें इसका उपयोग कर सकते हैं।
- मेडिकल – किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी, कोई गंभीर बीमारी या दुर्घटना आदि के इलाज में तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है, आप अवैल लोन एप से पर्सनल लोन लेकर अपने मेडिकल खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
- शॉपिंग – किसी प्रकार की शॉपिंग जैसे किराना, मोबाइल आदि खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और आप अवैल लोन एप से लिए हुए पर्सनल लोन का प्रयोग किसी भी प्रकार की शॉपिंग के लिए कर सकते हैं।
- इन्वेस्टमेंट – यदि आप कहीं पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं इसमें आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके तो आप उसके लिए भी अवैल लोन एप से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इनके अलावा भी कई और ऐसी जरूरत होती है जैसे कहीं बाहर घूमने जाना, किराया या कुछ अन्य आवश्यकताएं, जिनको पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो आप सभी के लिए Avail Loan App से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रुपीक एप से गोल्ड लोन कैसे लें
Avail Loan Review: Avail Loan Details
यहां पर हम अवैल फाइनेंस के द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन की पूरी डिटेल्स प्रदान करने वाले हैं जैसे कि अवैल फाइनेंस से कितना लोन मिलता है, ब्याज दर कितनी लगती है, कितने समय के लिए लोन मिलता है, प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है, आदि के बारे में जानेंगे।
Avail Loan App Loan कितना मिलता है
हमारी जरूरत के अनुसार लोन प्राप्त ना होने पर हमारी जरूरत पूरी नहीं होती और हमारे ऊपर लोन का भार भी आ जाता है इसीलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि जहां हम आवेदन कर रहे हैं वहां से हमें कितना लोन प्राप्त होगा।
अवैल लोन एप्लीकेशन के द्वारा हमें जो पर्सनल लोन या सैलेरी लोन प्रदान किया जाता है उससे हम अपनी किसी भी मासिक खर्च की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, Avail Loan App के द्वारा हमें ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का Quick Personal Loan/salaried loan प्रदान किया जाता है,
यहां पर हमें अपने लोन की रकम चुनने की सुविधा मिलती है(हमारी पात्रता के अनुसार जितने अधिक रकम के लिए हम पात्र हैं उसके मध्य हम लोग का चुनाव कर सकते हैं)
Avail Loan कितने समय के लिए मिलता है(Tenure)
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा(टेन्योर) का बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि लोन की समय सीमा कम होने से हमारी किश्त की रकम बढ़ जाती है जिससे हमारे ऊपर लोन चुकाने का अधिक मासिक भार होता है,
यदि समय सीमा अधिक होती है तो उसके अनुसार मासिक किस्त भी कम होती है जिससे हमें लोन चुकाने में समस्या नहीं होती, अवैल लोन एप पर लोन के पुनर्भुगतान के लिए हमें 3 महीनों से लेकर 6 महीनों तक का समय मिलता है,
अर्थात हम अपने लोन के रीपेमेंट के लिए 6 माह तक की किश्तों का चुनाव कर सकते है, और यदि हमारे पास कम समय में ही पैसे आ जाते हैं तो हम 90 दिनों में ही अपने लोन का पूरा भुगतान भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें
Avail Loan Interest Rate कितना होता है
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा के साथ ब्याज दर का भी बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर ही यह निर्भर करता है कि लोन हमारे लिए सस्ता होगा या महंगा,
अधिक ब्याज दर पर लिया गया लोन महंगा पड़ता है क्योंकि हमें मूलधन के साथ अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, Avail Loan App द्वारा प्रदान किए जा रहे इस लोन की ब्याज दर अधिकतम 1.25% से 3% तक मासिक होती है।
किसी आवेदक को लोन किस ब्याज दर या एपीआर पर प्राप्त होगा यह उसके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम आदि बातों पर निर्भर करता है।
Avail Loan Fees & Charges
Avail Loan App पर आपको लोन अमाउंट की 125 रूपए से लेकर 1500 रूपए प्रोसेसिंग फीस लगती है और उस पर 18% GST भी लगती है इसीलिए आपका अधिकतम APR 42% तक हो सकता है।
इसके साथ ही आपको इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के अन्य छुपे हुए शुल्क नहीं देने होते हैं, यहां तक कि लोन की किश्त का समय पर भुगतान ना कर पाने पर भी कोई शुल्क नहीं लगता।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
Avail Loan Example
आईए अवैल लोन एप द्वारा प्रदान किए जाने वाले इंस्टेंट पर्सनल लोन को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए,
लोन अमाउंट – ₹16062
समय सीमा – 9 महीने
ब्याज दर – 2.25% मासिक
प्रोसेसिंग फीस = ₹900 (@5.6%) + ₹162 (GST) = ₹1062
कुल ब्याज – ₹2,146 x 9 – ₹16,062 मूलधन = ₹3,252/
लोन की कुल लागत = कुल ब्याज + प्रोसेसिंग फीस = ₹3,252 + ₹1,062 = ₹4,314/-
APR = 35.8%
प्राप्त लोन अमाउंट ₹16,062 – ₹1,062 = ₹15,000/-, पुनर भुगतान योग्य राशि ₹2,146 x 9 महीने = ₹19,314/-
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
Avail Loan Eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक की पहचान और निवास से संबंधित वैद्य डॉक्यूमेंट चाहिए।
- आवेदक के पास आय का एक निश्चित साधन होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक के पास पैनकार्ड होना चाहिए।
Avail Personal Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अवैल लोन एप पर लोन के लिए आवेदन करने के समय आपके पास नीचे बताएगा डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होनी चाहिए=>
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी बिल/रेंट एग्रीमेंट।
- पैन कार्ड।
- बैंक अकाउंट डिटेल्स।
- बैंक स्टेटमेंट/सैलरी स्लिप।
- कंपनी का नाम, पता, पिन कोड, ईमेल आदि डिटेल।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Avail Loan Kaise le: Avail Finance Loan Apply Online Kaise Kare
अवैल लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे और नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा=>
- गूगल प्ले स्टोर से Avail Loan App Download और इंस्टॉल कर लीजिए।
- Avail App पर फोन नंबर से रजिस्टर कर लीजिए।
- अपने बेसिक जानकारी, नाम, पता, पैनकार्ड, इनकम आदि एंटर कर दीजिए।
- आपकी पात्रता जांचने के बाद आपको लोन ऑफर प्रदान कर दिए जाएंगे।
- ऑफर सलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक कीजिये।
- अब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दीजिए।
- आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
- उसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
- वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट आपको एप और SMS पर प्राप्त हो जाएगा।
- अब अपनी बैंक डिटेल एंटर कर दीजिए।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
Avail Loan Customer Care Number
Avail Customer Care Number(Avail Loan App helpline): 08045681445/08880428245
Avail Customer Care Number(WhatsApp): 9019734932
Avail Customer Care Email Id: care@availfinance.in
Avail Loan Website: https://availfinance.in/
Avail Loan से संबंधित अन्य सवाल(FAQs)
Avail Loan App लोन के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक (व्यवसायी/नौकरीपेशा) जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो Avail Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
Avail Loan App का लोन कहां पर प्राप्त होगा?
लोन एप्लीकेशन कंप्लीट होने और लोन अप्रूव होने के बाद लोन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Avail Loan Disbursement Time क्या है?
अवैल लोन एप पर लोन एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद, आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाती हैं और आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है, लोन अप्रूव होने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Avail Personal loan repayment कैसे करेंगे।
अवैल लोन के रीपेमेंट के लिए आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट डेबिट का ऑप्शन चुन सकते हैं और इसके लिए अपनी बैंक डिटेल सबमिट कर सकते हैं, या Avail Loan App पर जाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अपनी ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।
अगर मैं अपना अवैल लोन समय पर नहीं चुका पाता हूँ तो क्या होगा?
अपना क्रेडिट स्कोर बनाने और अपनी ऋण सीमा बढ़ाने के लिए प्रत्येक किस्त का भुगतान उसकी नियत तारीख तक करना महत्वपूर्ण है। कंपनी को कानून द्वारा CIBIL को देर से भुगतान की रिपोर्ट करना जरुरी होता है, जो बाद में या बड़े ऋण प्राप्त करने की आपकी क्षमता को प्रभावित करता है। इसके विपरीत, यदि आप निर्धारित तिथियों पर या उससे पहले अपने ऋण चुकाते हैं, तो आप समय के साथ बड़ी ऋण राशि तक पहुंच प्राप्त करेंगे।
क्या मैं अवैल लोन एप पर एक से ज्यादा लोन ले सकता हूँ?
नहीं, आप अवैल लोन एप पर एक बार में सिर्फ एक ही लोन ले सकते हैं, पहले लिए हुए लोन का पूरा भुगतान करने के बाद आप दोबारा नए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने Avail Loan App और संपूर्ण Avail Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Avail Loan App क्या है, Avail Loan App Se Loan Kaise Le, Avail Loan Interest Rate क्या है, अवैल लोन एप से कितना लोन प्राप्त होता है,
अवैल लोन एप पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, Avail customer care number आदि। यदि आपके मन में अवैल एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें
इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
Personal lona