Office Se Chutti Ke Liye Application Kaise Likhe Hindi Aur English Me

Office Se Chutti Ke Liye Application

Office Se Chutti Ke Liye Application कैसे लिखे हिंदी और इंग्लिश में: यदि आप किसी संस्था या कंपनी में काम करते है और आपको किसी कारण वस छुट्टी की आवश्यकता है, तो इसके लिए एक एप्लीकेशन देना होता है. क्योकि किसी भी संस्था या कंपनी का एक नियम होता है, जिसके तहत छुट्टी उपलब्ध किया जाता है. एप्लीकेशन छुट्टी के लिए अनुरोध करने के सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. क्योंकि, इससे अप्रूवल मिलने की संभावना अधिक होती है.

आवश्यकता के अनुसार जिसे भी छुट्टी मिलने में परेशानिया होती है, वे एप्लीकेशन के तहत अपना अनुरोध ऑफिस अधिकारी से कर सकते है. यदि आपको ऑफिस से छुट्टी हेतु आवेदन लिखने में परेशानी होती है, तो निचे इसका फॉर्मेट दिया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Office Se Chutti Ke Liye Application लिखने के लिए महत्वपूर्ण बाते

एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान दे, जो इस प्रकार है:

  • छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए काला या नीला पेन का उपयोग कर लिखे.
  • आवेदन पत्र लिखने के लिए सरल भाषा का इस्तेमाल करे.
  • छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय शब्दों को न काटे.
  • एप्लीकेशन पत्र में गलती होने पर दूसरा आवेदन लिखे.
  • यदि एप्लीकेशन में किसी प्रकार का गलती होती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है.
  • आवेदन पत्र में जिस कार्य के लिए छुट्टी ले रहे है, उन सभी बातो को दर्ज करे.

Office Se Chutti Ke Liye Applicationछुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके

एप्लीकेशन लिखने के तरीके निचे दिए गए है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन लिख सकते है.

  • सबसे पहले लेफ्ट साइड में “To” (सेवा में) और राईट साइड में “Date” लिखें.
  • अब निचे “Mr./Mrs. (जिसे पत्र को लिख रहें है उनका पद का नाम) sir/madam
  • इसके निचे लेफ्ट साइड में “name of officer” लिखें.
  • इसके निचे लेफ्ट साइड में “subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण दर्ज करे.
  • एक प्रग्राफ छोड़कर अगले लाइन में “Sir” लिखें.
  • फिर अगले लाइन से लिखें “My name is (अपना नाम डालें) and I am From (रहने के स्थान का नाम)”
  • अब आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें.
  • अगली लाइन में बाई ओर से लिखें “so sir/madam (जिसे पत्र लिख रहें है उनके पद का नाम) I request and request that (अपना विषय लिखे) Please bless for which I will be eternally grateful to Mr./Mrs.
  • आगे लाइन में लेफ्ट साइड में लिखें “Thank You
  • अब अगले लाइन में राईट साइड में “Your Name” लिखें.
  • इसके निचे “Your Address” लिखें.
  • अब अगले लाइन में लेफ्ट साइड में “Signature” करे.

Office Se Chutti Ke Liye Application English

To
The Manager
[Your Company Name]
[Company Address]
[City, State, Zip Code]

Subject: For leave from the company

Dear Sir/Madam,

Sir,
I humbly request that my name is (write your name) and I am a working employee of your office.
I need to go home for 10 days due to some urgent work, the work is very urgent and we need to go. Therefore, it is a request and request to sir, please grant me a leave of 10 days.

Therefore, it is a request and request to that please grant me a leave of 10 days, for which I will always be grateful to you.

Thank you

Date :

Name :

Adddress :

Mobile Number:

Signature ……………………………

Office Se Chutti Ke Liye Application इन हिंदी

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने हेतु स्टेप by स्टेप्स पूरी प्रोसेस निचे दिया गया है.

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
अपने ऑफिस का नाम, पता लिखे
(गांव/शहर का नाम )

विषय : 10 दिन के छुट्टी हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके कंपनी का employee हूँ. मुझे कल रात से अचानक तबीयत खराब हो गई है. जिसके कारण मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूँ. डॉक्टर के आदेशानुसार मुझे कुछ दिन आराम करने की आवश्यकता है. ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं. इसलिए मुझे दस दिन की छुट्टी 10 फ़रवरी 2024 से लेकर 20 फ़रवरी 2024 तक की आवश्यकता है.

अत: मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे दस दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा

धन्यबाद !

दिनांक : …………………

नाम : …………………

पता : …………………

मोबाइल नंबर : …………………

हस्ताक्षर : …………………

Note: यदि आपको किसी अन्य कार्य हेतु छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना है, तो इसमें अपने छुट्टी के कारण को दर्ज कर सकते है.

कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
अपने ऑफिस का नाम, पता लिखे
(गांव/शहर का नाम )

विषय : 05 दिन के छुट्टी हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके कंपनी का सूपरवाइज़र हूँ. मुझे कल कंपनी से घर जाते समय कुछ अनहोनी हो गई है, जिसके कारण मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूँ. डॉक्टर के आदेशानुसार मुझे कुछ दिन आराम करने की आवश्यकता है. ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं. इसलिए मुझे पांच दिन की छुट्टी 10 फ़रवरी 2024 से लेकर 15 फ़रवरी 2024 तक की आवश्यकता है.

अत: मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे पाच दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.

धन्यबाद !

दिनांक : …………………

नाम : …………………

पता : …………………

मोबाइल नंबर : …………………

हस्ताक्षर : …………………

Office Se Chutti Ke Liye Application (Format)

…………………… (मैनेजर का नाम),

…………………… (डिपार्टमेंट का नाम),

…………………… (कंपनी का नाम)|

विषय – छुट्टी के लिय एप्लीकेशन

महोदय,

        श्रीमान को मै सूचित करना चाहता हूं, कि मेरे घर पर कुछ आवश्यक काम आने के कारण……………………………… (छुट्टी लेने का कारण लिखे) मै  दिनांक_________ से_________ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ.

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (……………/ टेक्निकल मैनेजर) दे दे. यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा.

अत: श्रीमान से मैं नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे पाच दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूँगा

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

………………..(अपना नाम लिखे) 

………………..(पद का नाम लिखे)

 …………………(दिनांक)

इस प्रका से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है.

Office Se Chuti Ke Liye Application अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. कंपनी से छुट्टी कैसे मांगे?

कंपनी से छुट्टी के लिए मैनेजर के पास एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करे. एप्लीकेशन में छुट्टी किस कारण से ले रहे है आदि का पूरी विवरण दर्ज करे. आवेदन पत्र पूरा होने के पूरा होने के बाद अधिकारी के पास जमा कर दे.

Q. ऑफिस से छुट्टी के दौरान क्या करें?

छुट्टी के लिए अपनी अनुपस्थिति में अपने काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए योजना बनाएं. और अपने सहकर्मियों को अपनी छुट्टी के बारे में बताएं, और अपने काम को किसी अन्य कर्मचारी को सौंपें. और उस काम को घर पर फ्री होने के बाद चेक करे और उसका फीडबैक अपने बड़े अधिकारी को दे.

Q. छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

सविनय निवेदन यह है कि मुझे कल से कुछ काम पड़ जाने के कारण मै ऑफिस आने में असमर्थ रहुगा. इसलिए मुझे कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए. अतः आपसे निवेदन है की मुझे 5 दिनों का छुट्टी देने की कृपा करें. इस प्रकार से आवेदन लिखना शुरू करे और अपना पूरा विवरण आवेदन पत्र में दे.

इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें

Jalen Brunson Joins Forces with the New York Knicks: What This Means for the League

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here