Muthoot Finance Gold Loan | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैंसे लें Best Guide 2021

muthoot finance gold loan

नमस्कार मित्रों, यहाँ हम Muthoot Finance Gold Loan के बारे में बताने वाले हैं कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैंसे लें, गोल्ड लोन स्कीम्स, ब्याज दर, समय सीमा और वो सब जो आप मुथूट फाइनेंस के बारे में जानना चाहते हैं।

मित्रों हम सभी कितना भी पैसा क्यों ना कमाते हों पर हर किसी को कभी ना कभी ऐसे समय में पैसों की जरुरत पड़ ही जाती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते जैसे महीने के अंत में, बच्चों की फीस, बीमारी, दुर्घटना आदि।

ऐसे में समय पर पैसों का तुरंत इंतजाम कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, यदि हम किसी बैंक से पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के लिए आवेदन करते हैं तो भी उसमे काफी समय लग जाता है,

पर एक ऐसा लोन भी होता है जिसमें हमारा लोन सिर्फ 30 मिनिट में अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा हमें मिल जाता है, वह लोन है गोल्ड लोन।

पर हमारे देश में पुरानी मान्यताओं को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिनके अनुसार स्वर्ण ऋण लेना अच्छा नहीं होता, ये बातें पुराने समय की हैं और ऐसा इसीलिए कहा जाता था क्युकि पहले के समय में सोना किसी सुनार या साहूकार के पास गिरवी रखा जाता था,

और वो इतना अधिक ब्याज लेते थे कि उधार लेने वाले, उधार और ब्याज की रकम चुका ही नहीं पाते थे और कभी भी अपना सोना वापस नहीं ले पाते थे, पर अब समय बदल गया है,

आज हम बहुत ही आसानी से और बहुत कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन ले सकते हैं और आसान किश्तों में लोन और ब्याज को चुका सकते हैं आज हम जिस कंपनी से गोल्ड लोन लेने के बारे में बताने वाले हैं वह हैं मुथूट फाइनेंस,

आप मुथूट फाइनेंस को जानते होंगे या आपने इसका नाम जरूर सुना होगा, यह इंडिया की सबसे बड़ी गोल्ड लोन प्रदान करने वाली फाइनेंस कंपनी है जो अलग-अलग गोल्ड लोन स्कीम्स के द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करती है।

पर आपके मन में सवाल होंगे कि मुथूट फाइनेंस क्या है, Muthoot Finance Gold Loan क्या है, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैंसे लें, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम्स, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर क्या है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको मुथूट फाइनेंस और इससे गोल्ड लोन लेने से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Contents hide

मुथूट फाइनेंस क्या है

मुथूट फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसे 1939 में M George Muthoot द्वारा शुरू किया गया था, आज मुथूट फाइनेंस इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लान प्रदान करने वाली NBFC कंपनी है।

शुरुवात में मुथूट फाइनेंस कंपनी सिर्फ गोल्ड लोन प्रदान करती थी पर अब मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन के साथ पर्सनल लोन और होम लोन आदि भी लिया जा सकता है, इसके साथ आप मुथूट फाइनेंस से गोल्ड कॉइन भी खरीद सकते हैं।

स्क्रीनशॉट मुथूट फाइनेंस की वेबसाइट से लिया गया है।

मुथूट फाइनेंस का हैड ऑफिस कोच्चि में है पर यह पूरे भारत में अपनी फाइनेंस सर्विसेज प्रदान करती है और आज के समय में हर राज्य और हर शहर में आपको मुथूट फाइनेंस कंपनी की ब्रांच मिल जाएगी।

आप मुथूट फाइनेंस से बहुत ही कम ब्याज दर पर और बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन में इंस्टेंट गोल्ड लोन ले सकते हैं और फिर किश्तों में या एक मुश्त रकम में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

गोल्ड लोन क्या है

गोल्ड लोन को हिंदी में स्वर्ण ऋण कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है सोने को गिरवी रखकर उसके बदले पैसे उधार लेना, पहले के समय में यह काम सुनार और साहूकार करते थे लोग उनके पास अपना सोना लेकर जाते थे,

और सुनार या साहूकार उनका सोना गिरवी रखकर उन्हें पैसे दे देता था पर वो इतना अधिक ब्याज लगाते थे कि उधार लेने वाले के लिए ब्याज सहित उधार लिया हुआ पैसा लौटा पाना बहुत मुश्किल हो जाता था,

और उनका सोना वापस ही नहीं मिल पाता था, पर अब सरकार की सख्ती और कड़े नियमों की वजह से साहूकारी प्रथा लगभग समाप्त हो गई है पर अब बैंक और कई NBFC कंपनियां बहुत कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करती है,

जिनमे मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन प्रदान करने वाले सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है।

इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विशेषताएं

ब्याज दर

मुथूट फाइनेंस बहुत ही कम और आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है मुथूट फाइनेंस की कई गोल्ड स्कीम ऐसी हैं जिनमे आपको 1% मासिक (12% वार्षिक) ब्याज दर पर भी गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है,

सामन्यतः मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने पर अलग-अलग स्कीम में अलग-अलग ब्याज दर होती है और यह ब्याज दर 12% वार्षिक से 24% वार्षिक तक हो सकती है।

न्यूनतम लोन राशि

मुथूट फाइनेंस से आप अपनी जरुरत के अनुसार कम या ज्यादा राशि के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं मुथूट फाइनेंस पर गोल्ड लोन लेने की न्यूनतम सीमा 1500 रूपए है, अर्थात यदि आपको कभी थोड़े से पैसों की जरुरत हो तो भी आप मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन ले द्वारा ले सकते हैं।

अधिकतम लोन राशि

मुथूट फाइनेंस पर आप कम से कम और अपनी जरुरत के ज्यादा लोन भी ले सकते हैं, मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन लेने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है आपको जितने पैसे की जरुरत हो आप उतना गोल्ड लोन ले सकते हैं।

लोन अवधि

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार गोल्ड लोन की अवधि 1 वर्ष की होती है इसी आधार पर मुथूट फाइनेंस में भी कई स्कीम्स में गोल्ड लोन के अवधि एक साल है पर कुछ स्कीम्स ऐसी भी हैं जिनमे आपको 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है।

कोलेट्रल/सिक्योरिटी

जैसा कि हम सब जानते हैं कि गोल्ड लोन हमें सोने के बदले मिलता है अर्थात हमें गोल्ड लोन लेने के लिए सोने के जेवर, गहने, बर्तन आदि कोलेट्रल/सिक्योरिटी के रूप में जमा करने पड़ते हैं,

हम जो भी सोना सिक्योरिटी के रूप में देते हैं वह फाइनेंस कंपनी के पास सुरक्षित रखा जाता है और लोन का पूर्ण भुगतान कर देने पर हमें वापस कर दिया जाता है, मुथूट फाइनेंस में आप 18 से 22 कैरेट वाली 50 ग्राम तक की कोई भी सोने की वस्तु सिक्योरिटी के रूप में दे सकते हैं।

प्रोसेसिंग फीस

मुथूट फाइनेंस की एक खास बात यह है कि यहाँ आपको गोल्ड लोन पर बहुत कम प्रोसेसिंग फीस लगती है मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन राशि की सिर्फ 0.25% से 1% तक ही प्रोसेसिंग फीस लगती है।

नोट – ऊपर बताई गई प्रोसेसिंग फीस में GST और सर्विस टेक्स आदि शामिल नहीं है।

न्यूनतम दस्तावेज

मुथूट फाइनेंस की एक खास बात यह भी है कि यहाँ से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन नहीं करना पड़ता, आपको सिर्फ आपका आइडेंटिटी प्रूफ(आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/परिषय पत्र), और एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल/पानी बिल/गैस बिल) देना होता है,

और गोल्ड लोन का आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है, इसके अलावा आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है।

एक से अधिक लोन विकल्प

मुथूट फाइनेंस पर उपभोक्ता की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग गोल्ड लोन स्कीम्स है, जिनके तहत गोल्ड लोन लेने वाला व्यक्ति अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी गोल्ड लोन स्कीम का चुनाव कर सकता है,

और अपने लिए सबसे अच्छी गोल्ड लोन योजना से गोल्ड लोन लेकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दरें

क्रमांक मुथूट गोल्ड लोन स्कीम्स ब्याज दर (प्रति वर्ष)किसके लिए फायदेमंद
1मुथूट वन परसेंट लोन12% से शुरुऐसे व्यक्ति कम ब्याज दर पर कम अमाउंट के लोन की जरुरत है।
2मुथूट प्रीमियर लोन23.5% से शुरूजो अधिकतम लोन के साथ समय पर भुगतान पर ब्याज दरों में छूट चाहते हैं।
3मुथूट अल्टीमेट लोन22% से शुरुजो समय पर ब्याज भुगतान पर ब्याज दरों में छूट चाहते हैं।
4मुथूट ओवरड्राफ्ट स्कीम19% से शुरुव्यवसायी व्यक्तियों के लिए
5मुथूट डिलाइट लोनआकर्षक ब्याज दरजो कम ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन चाहते हैं।
6मुथूट EMI स्कीम21% से शुरुजो EMI के आधार पर गोल्ड लोन का भुगतान करता चाहते हैं।
7मुथूट महिला लोन12% से शुरुमहिलाओं के लिए विशेष ऑफर, सिर्फ दक्षिण भारत की शाखाओं में
8मुथूट एडवांटेज लोन20% से शुरुजो प्रति ग्राम के हिसाब से गोल्ड लोन सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं।
9मुथूट सुपर लोन23.5% से शुरु जो समय पर ब्याज भुगतान पर ब्याज दरों में छूट चाहते हैं।
10मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस12% से शुरु व्यवसायी व्यक्तियों के लिए
11मुथूट हाई वैल्यू लोन18% से शुरुजो अपने सोने की अधिकतम वैल्यू का लोन चाहते हैं।
12सुपर सेवर स्कीम24% से शुरुजो गोल्ड लोन पर बचत करना चाहते हैं, सिर्फ दक्षिण भारत की शाखाओं में
13मुथूट बिग बिज़नेस लोन9.84% से शरूबड़े व्यवसाय के लिए

नोट – ब्याज दरों से सम्बंधित समस्त डाटा मुथूट फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है, ऊपर बताई गई दरों में GST, सर्विस टैक्स आदि शामिल नहीं है।

ब्याज दरों से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य बातें

  • आपका ब्याज वार्षिक ब्याज दर के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है पर ब्याज मासिक आधार पर लिया जाता है।
  • ब्याज दरों पर जो भी छूट मिलती है वह ब्याज में समय पर भुगतान करने और अन्य नियमों के पालन पर निर्भर करती है।
  • कुछ योजनाएं भारत के कुछ शहरों में ही उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम्स (योजनाएं)

मुथूट फाइनेंस पूरे भारत में गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है और अलग-अलग ग्राहकों की अलग-अलग प्रकार की जरूरतों के लिए विभिन्न प्रकार की गोल्ड लोन योजनाएं प्रदान करता है, आइये मुथूट फाइनेंस द्वारा प्रदान की जाने वाली गोल्ड लोन योजनाओं के बारे में जानते हैं =>

स्क्रीनशॉट मुथूट फाइनेंस की वेबसाइट से लिया गया है।

मुथूट वन परसेंट लोन

ऐसे व्यक्ति जो अपनी छोटी जरूरतों को पूरा करने या अचानक पैसे की जरुरत आ जाने पर उसका भुगतान करने के लिए कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं वह मुथूट फाइनेंस की इस गोल्ड लोन स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 50000 रूपए
  • ब्याज दर – 12% वार्षिक (100% ब्याज का मासिक भुगतान करने पर)
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें

मुथूट प्रीमियर लोन

मुथूट फाइनेंस की यह गोल्ड लोन स्कीम उन सभी लोगो के लिए फायदेमंद है जो अपने गोल्ड लोन की ब्याज दरों में छूट चाहते हैं इसमें आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ दी जाती हैं जिससे आपने अपने गोल्ड लोन की ब्याज दरों में छूट पा सकते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 23.5% वार्षिक (100% ब्याज का मासिक भुगतान करने पर ब्याज दर में 3% की छूट और तिमाही आधार पर 100%ब्याज का भुगतान करने पर ब्याज दर में 2% की छूट)
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

मुथूट अल्टीमेट लोन

जो लोग अधिकतम गोल्ड लोन प्राप्त करना चाहते हैं और अपने लोन के ब्याज आदि का समय पर पूर्ण भुगतान कर ब्याज दर में छूट भी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम बहुत फायदेमंद है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 22% वार्षिक (100% ब्याज का मासिक भुगतान करने पर ब्याज दर में 4% की छूट)
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

मुथूट ओवरड्राफ्ट स्कीम

यह स्कीम उन सभी व्यापारी भाइयों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 2 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 50 लाख रूपए
  • ब्याज दर – 19% वार्षिक (ब्याज सिर्फ उपयोग की गई राशि पर लगेगा सम्पूर्ण ओवरड्राफ्ट लिमिट पर नहीं)
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

मुथूट डिलाइट लोन

ऐसे व्यक्ति जो कम ब्याज दर पर 3 लाख रूपए तक का गोल्ड लोन प्राप्त करना चाहते है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 3 लाख रूपए
  • ब्याज दर – आकर्षक ब्याज दर
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

मुथूट EMI स्कीम

ऐसे लोग जो अपने लोन का एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते और जिन्हे अपने लोन को EMI में चुकाना ज्यादा आसान लगता है वह मुथूट फाइनेंस की इस योजना से गोल्ड लोन ले सकते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 20,000 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 21% प्रति वर्ष (शेष राशि में कमी)
  • लोन अवधि – 6, 12, 18, 24, 30, or 36 महीने
  • समय पूर्व लोन भुगतान – समय पूर्व लोन के भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • लेट EMI भुगतान – समय पर EMI का भुगतान न पर 3 दिन का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाएगा।
  • लोन वैल्यू – गोल्ड की अधिकतम वैल्यू तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • एक से अधिक EMI भुगतान – एक साथ एक से अधिक EMI का भुगतान किया जा सकता है।

मुथूट महिला लोन

यह स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए है इस स्कीम का लाभ दक्षिण भारत की ब्रांचों में ही लिया जा सकता है अर्थात यह स्कीम सिर्फ मुथूट फाइनेंस की दक्षिण भारत की ब्रांचों में उपलब्ध है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 50000 रूपए
  • ब्याज दर – 12% प्रति वर्ष
  • उपलब्धता – सिर्फ दक्षिण भारत की ब्रांचों में उपलब्ध।

इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें

मुथूट एडवांटेज लोन

जो भी व्यक्ति प्रति ग्राम गोल्ड के हिसाब से लोन और आकर्षक ब्याज दरों का लाभ लेना चाहते है इस योजना से आवेदन कर सकते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 5 लाख रूपए
  • ब्याज दर – 20% प्रति वर्ष
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • उपलब्धता – उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत की ब्रांचों में उपलब्ध।

मुथूट सुपर लोन

अधिकतम लोन राशि और समय पर भुगतान पर ब्याज दर में छूट चाहने वाले इस योजना का लाभ ले सकते है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1500 रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 99,900 से कम
  • ब्याज दर – 23.5% प्रति वर्ष (100% ब्याज का मासिक भुगतान करने पर ब्याज दर में 2% की छूट)
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे लें

मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस

व्यवसायी, दुकानदार, बिल्डर और अन्य कारोबारी जो कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम बहुत ही फायदेमंद है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 5 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 12% वार्षिक
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • लोन वैल्यू – गोल्ड की अधिकतम वैल्यू तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

मुथूट हाई वैल्यू लोन

जो अधिकतम गोल्ड वैल्यू का लोन प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए फायदेमंद है।

  • न्यूनतम लोन राशि – 3 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 18% वार्षिक
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • लोन वैल्यू – गोल्ड की अधिकतम वैल्यू तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।

सुपर सेवर स्कीम

जिनका ध्यान हमेशा बचत करने पर होता है और बचत ही जिनकी प्रदमिकता है वे इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि – 1.99 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – कोई सीमा नहीं
  • ब्याज दर – 24% वार्षिक 360 दिनों तक के लिए, 26% 360 से ज्यादान दिन के लोन पर।
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • छूट – 12.1%/30 दिन, 9%/60 दिन, 1%/180 दिन
  • समय पूर्व लोन भुगतान – समय पूर्व लोन के भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • लोन वैल्यू – गोल्ड की अधिकतम वैल्यू तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • उपलब्धता – सिर्फ दक्षिण भारत की ब्रांचों में उपलब्ध।

मुथूट बिग बिज़नेस लोन

यह स्कीम खासकर बड़े उद्यमियों के लिए है जिन्हे बड़े अमाउंट के लोन की आवश्यकता होती है।

स्क्रीनशॉट मुथूट फाइनेंस की वेबसाइट से लिया गया है।
  • न्यूनतम लोन राशि – 25 लाख रूपए
  • अधिकतम लोन राशि – 500 लाख तक
  • ब्याज दर – 9.84% वार्षिक से 10.5% वार्षिक तक
  • लोन अवधि – 12 महीने (एक साल)
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा – इस स्कीम में ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
  • लोन वैल्यू – गोल्ड की अधिकतम वैल्यू तक लोन प्रदान किया जाएगा।
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा – इस स्कीम में आपके गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

Muthoot Finance Gold Loan – पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का सोना 18 कैरेट से 22 कैरेट का होना चाहिए।
  • वेतनभोगी, स्व-नियोजित, व्यवसायी, छात्र, पेंशनर, गृहिणी आदि कोई भी आवेदन कर सकता है।

इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

Muthoot Finance Gold Loan – डाक्यूमेंट्स

  • पहचान प्रमाण पत्र – पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान पत्र।
  • पते का प्रमाण पत्र – आधार कार्ड , पासपोर्ट, उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) या किसी अन्य सरकार द्वारा संबोधित पते का प्रमाण।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान है आप मुथूट फाइनेंस से 3 तरह से लोन ले सकते हैं।

  • ब्रांच विजिट – अपना गोल्ड और डॉक्यूमेंट लेकर मुथूट फाइनेंस की नजदीकी शाखा में जाकर आप गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है और 30 मिनिट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • घर बैठे लोन – 80952 55577 पर मिस्ड कॉल दीजिये, कस्टमर केयर अधिकारी आप से बात करेंगे और फिर लोन अधिकारी आपके घर आकर सभी कार्यवाही पूरी कर लेंगे और आपका लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन – आप मुथूट फिनसन्स की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने डाक्यूमेंट्स आदि सबमिट कर सकते हैं इसके बाद आपको सिर्फ अपना गोल्ड लेकर ब्रांच जाना है और आपका लोन का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें

यहाँ हमने Muthoot Finance Gold Loan से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे मुथूट फाइनेंस क्या है, Muthoot Finance Gold Loan क्या है, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैंसे लें, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम्स, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर क्या है।

यदि आपके मन में Muthoot Finance Gold Loan से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।

इसे भी पढ़ें – उमंग लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें

Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here