नमस्कार मित्रों, यहां आपको CashBean Personal Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि कैशबीन एप से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलता है, ब्याज कितना लगता है आदि Complete CashBean Loan Details प्रदान करने वाले हैं।
मित्रों हर किसी के साथ कभी ना कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब उसके पास पैसे नहीं होते और किसी अचानक आए काम जैसे कोई बीमारी, दुर्घटना, बच्चों की फीस, कोई जरूरी सामान खरीदना, मकान की मरम्मत, शादी आदि के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है।
ऐसी स्थिति में पैसों की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होता है और हमारे पास उधार लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता, परंतु आज के समय में कोई किसी का भरोसा नहीं करता और लोग उधार देने से मना कर देते हैं।
इसके बाद हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता बचता है वह होता है लोन लेने का, परंतु यदि हम किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने जाते हैं तो वहां पर लोन की प्रोसेस बहुत लंबी होती है और साथ ही लोन मिलने में बहुत समय लग जाता है।
ऐसे में लोग ऑनलाइन पर्सनल लोन के बारे में सर्च करते हैं, ऑनलाइन आपको बहुत सी कंपनियां और एप लोन प्रदान कर सकती हैं परंतु सही कंपनी और सही ऐप का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है,
क्युकि बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी होती हैं जो सिर्फ आपसे पैसे लूटने के लिए आपको कई प्रकार के प्रलोभन देते हैं इसीलिए आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है।
इस एप्लीकेशन का नाम है “CashBean Instant Personal Loan App” यह एक बहुत ही अच्छी लोन एप है इसके माध्यम से आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में और पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पर अभी आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे CashBean App से लोन कैसे लें, CashBean App से कितना लोन मिलता है, कैशबीन एप पर ब्याज कितना लगता है, लोन रीपेमेंट का समय कितना होता है, फीस और चार्जेस कितने लगते हैं।
तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि हम यहां Complete CashBean Loan Details प्रदान करने वाले हैं जिससे आपको कैशबीन एप और उस से लोन लेने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
CashBean Instant Personal Loan App
कैशबीन एप्लीकेशन एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है जो कि एक आरबीआई रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है।
कैशबीन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 17 जनवरी 2019 को लांच किया गया था और अब तक इस एप्लीकेशन के एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिससे पता चलता है कि यह एप्लीकेशन लोगों के लिए कितनी मददगार है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है और उसे अपनी किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए उपयोग किया जा सकता है।
इस एप्लीकेशन पर आपका लोन अप्रूव होने के कुछ ही देर बाद आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन का पैसा अकाउंट में आने तक की पूरी प्रोसेस 24 कार्यशील घंटों में पूरी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
कैशबीन एप्लीकेशन से ही लोन क्यों लें – विशेषताएं
- आपको यहां से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती।
- पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल प्रोसेस के द्वारा मोबाइल से ही पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
- आप हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी कहीं से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर ग्राहकों द्वारा दिए गए रिव्यू काफी अच्छे हैं।
- इस एप्लीकेशन से भारत के किसी भी राज्य या शहर से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- जैसे-जैसे आप का क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है आपको स्वीकृत किया जाने वाला लोन अमाउंट भी बढ़ता जाता है।
- आपको लोन का रीपेमेंट करने के लिए कई सुविधाजनक ऑप्शन मिल जाते हैं।
- लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद लोन आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
आइए कैशबीन एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
CashBean Loan Details
कैशबीन पर्सनल लोन एप पर कितना लोन मिलता है
लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेना भी जरूरी होता है कि जहां हम लोन के लिए आवेदन करने वाले हैं वहां से हमें कितना लोन प्राप्त होगा क्योंकि यदि हमारी जरूरत से कम लोन दिया जाता है तो उससे हमारी जरूरत पूरी नहीं होती और हमें कहीं और लोन के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है।
यदि हम कैशबीन लोन एप की बात करें तो इस एप्लीकेशन पर ₹1500 से लेकर 60,000 रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग हम अपनी किसी भी प्रकार के मेडिकल, मकान या किसी अन्य प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें
कैशबीन एप्लीकेशन पर लोन कितने समय के लिए मिलता है
कैशबीन एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन का पुनर भुगतान करने के लिए हमें 6 महीनों तक का समय मिलता है अर्थात हम एप्लीकेशन से लिए हुए लोन को 6 आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
कैशबीन लोन पर ब्याज दर कितनी लगती है
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि इसी के द्वारा लोन की लागत का पता चलता है साथ ही यह पता चलता है कि मिलने वाला लोन हमारे लिए सस्ता है या महंगा इसीलिए लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दर के बारे में पता कर लेना बहुत जरूरी होता है।
कैशबीन पर्सनल लोन पर 25.55% वार्षिक की दर से ब्याज लगता है जोकि 2.12% मासिक होता है जो कि अन्य लोन एप्लीकेशन द्वारा लगाई जाने वाली ब्याज दर से काफी कम है।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
कैशबीन लोन – फीस एंड चार्जेस
कैश बीन लोन के लिए आवेदन करने पर वन टाइम प्रोसेसिंग फीस लगती है जोकि ₹90 से लेकर ₹2000 तक होती है, प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी यह लोन अमाउंट और लोन के लिए आवेदन करने वाले की प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
इसके अलावा भारतीय कानून के अनुसार सभी प्रकार की फीस और चार्जेस पर 18% जीएसटी लगता है, आवेदक का कुल एपीआर 74% तक(ब्याज दर+ जीएसटी+ फीस एंड चार्जेस) हो सकता है।
यह हमेशा ध्यान रखें कि आपको कितने एपीआर पर लोन मिलेगा यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है, यदि किसी की क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी होती है तो उसे कम ब्याज दर पर और कम एपीआर पर लोन प्राप्त हो जाता है,
जबकि क्रेडिट प्रोफाइल खराब होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है और यदि मिल भी जाता है तो अधिक ब्याज दर पर प्राप्त होता है।
कैशबीन लोन का उदाहरण
कैशबीन से 6 माह के लिए ₹10000 का लोन 25.55% वार्षिक की दर पर लिया जाता है तब,
कुल ब्याज = ₹10,000 * 25.55% / 365 * 180 = ₹1,260
प्रोसेसिंग फीस = ₹620
जीएसटी = ₹620 * 18% = ₹111.6
कुल पुनर भुगतान योग्य रकम = लोन अमाउंट+ ब्याज+ प्रोसेसिंग फीस+ जीएसटी= ₹10,000 + ₹1,260 + ₹620 + ₹111.6 = ₹11,991.6
एपीआर = (₹11,991.6 – ₹10,000) / ₹10,000 / 180 * 365 = 40.39%
इसे भी पढ़ें – IDFC First बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
कैशबीन लोन के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 56 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का एक निश्चित साधन होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहचान, निवास और आय से संबंधित वैद्य दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
कैशबीन पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आईडी प्रूफ – आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस।
- ऐड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी बिल/रेंट एग्रीमेंट।
- पैन कार्ड।
- सेल्फी इमेज।
- बैंक अकाउंट से संबंधित डॉक्यूमेंट।
- इनकम प्रूफ – सैलरी स्लिप/बैंक स्टेटमेंट।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
कैशबीन एप से लोन कैसे लें: CashBean App Loan Apply Online
अभी तक हम कैशबीन लोन एप और उससे प्राप्त होने वाले पर्सनल लोन के बारे में सब कुछ जान चुके हैं परंतु अभी आपके मन में यह सवाल होगा कि कैशबीन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कैसे लें तो आइए इसके बारे में जानते हैं=>
- गूगल प्ले स्टोर/एप्पल एप स्टोर से कैशबीन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
- अब इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिए।
- जिस प्रोडक्ट के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसका चुनाव करें।
- अपनी जानकारी एंटर करें और एप्लीकेशन सबमिट करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन कॉल प्राप्त होगा।
- आपके आवेदन का अंतिम परिणाम आपकी एप्लीकेशन पर दिखाई देगा और आपको एसएमएस के द्वारा भी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
- लोन अप्रूव होने के बाद आपको इ-लोन एग्रीमेंट साइन करना होगा।
- लोन एग्रीमेंट के कंफर्मेशन के बाद आपका स्वीकृत लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में स्मार्ट कैशबीन एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
कैशबीन एप कॉन्टैक्ट डीटेल्स
कस्टमर सर्विस ईमेल – cashbean.help@pcfinancial.in
कस्टमर सर्विस हॉट लाइन – 18005728088, 0124-6036666
एड्रेस – Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC Bank, Kapashera, New Delhi-110037
इसे भी पढ़ें – SBI क्रेडिट कार्ड कैसे लें
कैशबीन एप्लीकेशन से जुड़े अन्य सवाल(FAQs)
कैशबीन क्या है?
कैशबीन पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (‘कंपनी’) का एक उत्पाद है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है, जो ऋण प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।
कैशबीन एक मोबाइल और वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है इसे व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को आसान और तेज तरीके से पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस एप के ग्राहकों को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी शाखा में जाने या किसी को कॉल करने या प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि केवल इस मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है।
यह एप ग्राहकों को बिना किसी कागजी कार्रवाई और बाधाओं के मिनटों में जल्दी से ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
क्या मैं कैशबीन से पर्सनल लोन लेने का पात्र हूं?
सभी भारतीय निवासी, जिनकी आयु 18 से 56 वर्ष के बीच है, वेतनभोगी या स्व-नियोजित, मासिक आय का स्रोत, कैशबीन के साथ व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हैं।
क्या कैशबीन कानूनी रूप से वैद्य है?
कैशबीन वित्तीय उत्पादों की आवश्यकता वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने वाला केवल एक सुविधाकर्ता है। कैशबीन कंपनी अधिनियम, 2013 या बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 या भारत में कुछ समय के लिए लागू किसी अन्य कानून के तहत एक वित्तीय संस्थान नहीं है।
क्या कैशबीन आरबीआई रजिस्टर्ड संस्था है?
कैशबीन – ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण ऐप। पी.सी. फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (‘कंपनी’), एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ विधिवत पंजीकृत है, जो ऋण प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।
क्या कैशबीन लोन का सिविल स्कोर पर कोई असर पड़ता है?
कैशबीन ऋण आपके क्रेडिट इतिहास को ध्यान में नहीं रखते हैं और इसलिए जब आप उनके साथ ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर प्रभावित नहीं होगा। हालाँकि, यदि आप ऋण चुकाने में विफल रहते हैं या देर से भुगतान करते हैं, तो इसकी सूचना क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है और इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
यहां पर हमने CashBean Instant Personal Loan App और इस से लोन लेने की से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कैशबीन एप से लोन कैसे लें, कैशबीन एप से कितना लोन मिलता है, कैशबीन एप पर ब्याज कितना लगता है, लोन रीपेमेंट का समय कितना होता है, फीस और चार्जेस कितने लगते हैं।
यदि हमसे कोई जानकारी छूट गई हो या आपके मन में एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपके सवालों का जवाब देने में बहुत खुशी होगी।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – फ्लेक्स सैलेरी ऐप से इंस्टेंट पर्सनल क्रेडिट लाइन कैसे लें
Hi
मैंने आपके यहां से लो दिया था और वह चुकता भी किया है लेकिन अभी भी मेरे अकाउंट से हटाया नहीं गया जिसके कारण मेरे सिविल एसकोर पर प्रभाव पड़ रहा है
आप से कैसे संपर्क करूं