SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare Best Hindi Guide 2021

SBI Credit Card Kaise Banaye

नमस्कार मित्रों, यहां हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने वाले हैं कि SBI Credit Card Kaise Banaye, SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare और इससे जुड़े सभी जरूरी बातें।

मित्रों आज के समय में पैसे की जरूरत हर किसी को होती है चाहे कोई जॉब कर रहा हो या बिजनेस कर रहा हो, कभी ना कभी हर किसी को ऐसे समय में पैसे की जरूरत आ जाती है जब उसके पास पैसे नहीं होते जरूरत कुछ भी हो सकती है,

चाहे वह बच्चों की फीस देनी हो, मकान का किराया देना हो, कोई दुर्घटना हो, बीमारी हो, कुछ शॉपिंग करनी हो, कहीं घूमने जाना हो, या कुछ भी हो सकता है और ऐसे जरूरत के समय में जब हमारे पास पैसे नहीं होते,,

तब हम यही सोचते हैं कि काश कहीं से कुछ पैसे उधार मिल जाते जिन्हें हम बाद में चुका देते, दोस्त रिश्तेदार भी ऐसे समय में हाथ खड़े कर देते हैं और कोई ना कोई बहाना बनाकर हमें मना कर देते हैं।

ऐसे समय में क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड हमें जरूरत के समय हमारे अकाउंट में पैसे ना होने पर भी हमारी क्रेडिट कार्ड की लिमिट के अनुसार पैसे का उपयोग करने और उसे बाद में चुकाने की सुविधा प्रदान करता है।

इसीलिए आज हम देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी यहां प्रदान करेंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं(SBI Credit Card Kaise Banaye),

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare), एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं, क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं, क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान हैं, SBI Credit Card Close Kaise Kare

तो यदि आप भी स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको स्टेट बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Contents hide

क्रेडिट कार्ड क्या है (What Is Credit Card)

क्रेडिट कार्ड हमें बैंक में खाता खुलवाने पर मिलने वाले डेबिट कार्ड की तरह ही होता है या एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिस पर एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसमें हमारी सारी जानकारी होती है,

इसके साथ ही इस पर कार्ड नंबर, हमारा नाम और कार्ड का प्रकार आदि अंकित होता है, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की तरह हर किसी को प्रदान नहीं किया जाता, क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमें बैंक में आवेदन करना पड़ता है,

यदि हमारी आय, सिबिल स्कोर आदि सब कुछ अच्छा होता है तब हमें बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, बैंक द्वारा हमें क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट प्रदान की जाती है अर्थात यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹25000 है तब आप अपने क्रेडिट कार्ड से सिर्फ ₹25000 ही खर्च कर सकते हैं,

क्रेडिट कार्ड की खास बात यह होती है कि यह हमारे अकाउंट में पैसे ना होने पर भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड पर जो लिमिट प्रदान की जाती है उसके उपयोग करने और भुगतान करने की एक समय सीमा होती है जो 20 दिन से 50 दिन तक हो सकती है यदि आप इस समय सीमा में उपयोग की हुई लिमिट का पुनर भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना पड़ता,

परंतु यदि आप समय सीमा में उपयोग की हुए लिमिट का पुनर भुगतान नहीं करते तब आपको ब्याज व को शुल्क भी देना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें – ओपन मनी क्या है ओपन मनी क्रेडिट कार्ड कैसे लें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के प्रकार (Types Of SBI Credit Card)

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उनकी अलग-अलग जरूरतों और लाइफस्टाइल के आधार पर अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड किए जाते हैं जिनमें अलग-अलग विशेषताएं होती हैं आइए स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं =>

खरीदारी पर बचत के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड

SBI Simply-CLICK Credit Card

यह एसबीआई द्वारा शुरू किया गया एक शुरुआती क्रेडिट कार्ड है यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और नए क्रेडिट कार्ड यूजर हैं और एक सामान्य क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जिस पर आपको अधिक फीस ना देना पड़े और आप चाहते हैं कि आप महीने में कई बार अपने कार्ड का उपयोग कर सकें तो आप इस कार्ड को ले सकते हैं।

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड को लेने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में अमेजन की तरफ से ₹500 मूल्य का ई-गिफ्ट कार्ड प्राप्त होता है।
  • इस कार्ड से ₹100 खर्च करने पर एक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होता है
  • इस कार्ड से 1 साल में 100000 या ₹200000 खर्च करने पर ₹2000 के ई-वाउचर प्राप्त होते हैं
  • इस कार्ड के एक्सक्लूसिव पार्टनर्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • 1 साल में ₹100000 या उससे अधिक खर्च करने पर अगले साल वार्षिक फीस वापस हो जाती है।

इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है इसे कैसे लें

SBI Simply-SAVE Credit Card

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड एसबीआई के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों में से एक है क्योंकि इसकी योग्यता शर्तें बहुत आसान है, यदि आप एक नए क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, केवल अधिक खर्च करने की शक्ति प्राप्त करने के लिए कार्ड लेना चाहते हैं, अधिक फीस का भुगतान नहीं करना चाहते साथ में अपने खर्चों पर बचत करना चाहते हैं तो आप यह कार्ड ले सकते हैं।

SBI Simply-SAVE Credit Card की विशेषताएं

  • कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर ₹2000 खर्च करने पर 2000 रिवॉर्ड पॉइंट वेलकम बोनस के रूप में प्राप्त होते हैं।
  • यदि आप इस कार्ड से 1 साल में ₹100000 या उससे अधिक की खरीदी करते हैं तो आपको अगले साल कार्ड की फीस वापस मिल जाती है।
  • भोजन, सिनेमा, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और किराने के खर्चों पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं (4 रिवॉर्ड पॉइंट = 1रुपये)।
  • फ्यूल खर्चों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त होती है (अधिकतम 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट)
  • फ्लेक्सिपे, ईज़ी बिल पे, बैलेंस ट्रांसफर और अन्य अतिरिक्त लाभ प्राप्त होते हैं।

इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें

SBI Style-up Contactless Credit Card

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला एसबीआई स्टाइलअप कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड बिग बाज़ार के FBB और अन्य स्टैंडअलोन स्टोर के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, यदि आप बिग बाजार और उसके पार्टनर स्टोर्स पर खरीदी करना पसंद करते हैं और कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जिस पर आप अपने खर्चों पर बचत कर सकें तो आप यह कार्ड ले सकते हैं।

SBI Style-up Contactless Credit Card की विशेषताएं

  • इस कार्ड पर हर साल 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • एफबीबी और बिग बाज़ार स्टोर्स में खरीदारी करने पर फ्लैट 10% की छूट प्राप्त होती है।
  • इस कार्ड से बिग बाज़ार, एफबीबी, स्टैंडअलोन फूड बाजार आउटलेट आदि पर खरीदारी करने पर 10X रिवॉर्ड प्राप्त होते हैं।
  • इस कार्ड से 2000 रुपये तक का भुगतान करने के लिए किसी भी पीओएस मशीन पर बस को दूर से दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं।
  • फ्लेक्सिपे के साथ अधिक मूल्य की खरीद को आसान EMI मैं परिवर्तित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे लें

लाइफस्टाइल पर आधारित SBI क्रेडिट कार्ड

SBI Card ELITE

एसबीआई कार्ड एलाइट एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसके बहुत अधिक और बेहतर फायदे हैं पर उसी के अनुसार इस कार्ड की फीस भी अधिक है यदि कई श्रेणियों में जैसे की शॉपिंग, ट्रेवल आदि में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, अधिक खर्च करते हैं, और 1 साल में कई बार यात्राएं करते हैं तब आपके लिए यह कार्ड बहुत ही फायदेमंद है इस कार्ड की वार्षिक फीस ₹4999 है।

एसबीआई कार्ड एलाइट की विशेषताएं

  • जैसे ही आप इस कार्ड की वार्षिक फीस का भुगतान करते हैं तो उसके 15 दिनों के अंदर ही आपको ₹5000 की कीमत तक का ई गिफ्ट वाउचर वेलकम गिफ्ट के रूप में प्रदान किया जाता है।
  • इस कार्ड पर आपको हर साल ₹6000 तक के मूवी गिफ्ट वाउचर प्राप्त होते हैं।
  • इस कार्ड को लेने पर आपको ₹50000 तक के बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट प्राप्त होते हैं(प्रतिवर्ष ₹12500 तक के रिवॉर्ड प्वाइंट प्राप्त होते हैं)
  • $99 के मूल्य वाले प्रायोरिटी पास प्रोग्राम में मेंबरशिप मिलती है इसके साथ ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में दो बार एंट्री फ्री मिलती है।
  • भोजन, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराने के खर्चों पर 5 गुना तक रिवॉर्ड प्राप्त होते हैं।
  • कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर और ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टीयर की मेंबरशिप फ्री मिलती है।
  • अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर लगभग 2% तक विदेशी मुद्रा मार्क-अप फीस कम लगती है।

इसे भी पढ़ें – फेमपे क्या है फेमपे कार्ड कैसे लें

Apollo SBI Card

यदि आपके घर में बच्चे और बुजुर्ग रहे हैं और आपके मेडिकल और दवाओं के खर्चे अधिक हैं तो यह कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है अपोलो हॉस्पिटल की शाखाएं पूरे देश में फैली हुई हैं,

इस सह-ब्रांडेड एसबीआई कार्ड से आप अपोलो हॉस्पिटल से अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का लाभ ले सकते हैं इस कार्ड द्वारा आप अपोलो हॉस्पिटल या उसके मेडिकल स्टोर पर जो भी खर्च करते हैं तो उस पर आपको आकर्षक रिवॉर्ड प्राप्त होते हैं।

अपोलो एसबीआई कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड को लेने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 500 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट और अपोलो गोल्ड टीयर में मेंबरशिप फ्री मिलती है।
  • सभी गैर-ईंधन खरीद पर ₹200 पर एक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होता है।
  • ब्यूटी प्रोडक्ट पर ₹100 खर्च करने पर एक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होता है।
  • फिल्म, भोजन, मनोरंजन पर ₹100 खर्च करने पर 2X रिवॉर्ड प्वाइंट प्राप्त होते हैं।
  • सभी अपोलो सेवाओं पर ₹100 खर्च करने पर 3X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट को कैसे रिडीम करें

  • आप अपोलो हॉस्पिटल में रिवॉर्ड प्वाइंट द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट को अपोलो हेल्थ क्रेडिट में बदल सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट के बदले अपोलो वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।

फीस वापसी – इस कार्ड से यदि आप साल भर में ₹90000 खर्च करते हैं तो आप की वार्षिक फीस आपको वापस कर दी जाती है।

इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।

रिवॉर्ड पर आधारित SBI Credit Card

SBI Card PRIME

यह एसबीआई का एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है यदि आप अपने अधिकांश खर्चे कार्ड के माध्यम से करते हैं जैसे किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर के खर्चे, बाहर खाने के खर्चे, यात्राएं और इन खर्चों पर कुछ बचत करना चाहते हैं इसके साथ ही क्लब विस्तारा और प्रायोरिटी पास की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करना तो आप SBI PRIME Card ले सकते हैं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

एसबीआई प्राइम कार्ड की विशेषताएं

  • यह कार्ड लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹3000 का ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त होता है जिसे आप बाटा / हश पुप्पीज़, मार्क्स एंड स्पेंसर, पैंटालून्स, शॉपर्स स्टॉप और यात्रा डॉट कॉम पर ई-गिफ्ट वाउचर पर खर्च कर सकते हैं।
  • इस कार्ड से ₹100 की रिटेल शॉपिंग करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • यदि आप इस कार्ड से 3 महीने में ₹50000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1000 तक के पिज़्ज़ा हट ई-वाउचर प्राप्त होते हैं।
  • इस कार्ड पर ₹1000 के वेलकम पॉइंट के साथ कॉम्प्लीमेंट्री ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टीयर मेंबरशिप प्राप्त होती है।
  • इस कार्ड पर ₹5000000 का हवाई दुर्घटना कवर और ₹100000 का फ्रॉड बीमा कवर मिलता है।
  • क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप के साथ एक निशुल्क अपग्रेड वाउचर भी मिलता है।
  • इस कार्ड पर लाउंज एक्सेस भी प्राप्त होता है – 4 निःशुल्क प्रवेश (अधिकतम 2 प्रति तिमाही), प्रायोरिटी पास की मेंबरशिप के साथ अंतरराष्ट्रीय लाउंज में और डोमेस्टिक लाउंज में प्रति कैलेंडर वर्ष में 8 कॉम्पलीमेंट्री प्रवेश।

इसे भी पढ़ें – क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें

OLA Money SBI Card

यदि आप अपनी यात्राओं के लिए अक्सर ओला कैब का उपयोग करते हैं और सिर्फ अपनी यात्राओं के खर्चों में कमी या बचत करने के लिए कोई ऐसा कार्ड ढूंढ रहे हैं जिस पर आपको फीस भी कम लगे तो आपके लिए यह कार्ड बहुत फायदेमंद हो सकता है।

ओला मनी एसबीआई कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड में ओला के खर्च का 7% तक रिवॉर्ड के रूप में प्राप्त होता है (अधिकतम 500 पॉइंट प्रति स्टेटमेंट)
  • अन्य खर्चों पर 1% रिवॉर्ड प्राप्त होता है।
  • एक रिवॉर्ड पॉइंट एक रुपए के बराबर होता है।
  • हवाई यात्रा की बुकिंग पर 5% कैशबैक प्राप्त होता है।
  • डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर 20% कैशबैक प्राप्त होता है।
  • अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग पर 6% कैशबैक प्राप्त होता है।
  • एक्टिविटी बुकिंग पर 12% कैशबैक प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें

यात्रा पर आधारित SBI Credit Card

एसबीआई ने लगातार यात्रा करने वाले ग्राहकों को यात्रा लाभ प्रदान करने के लिए कई यात्रा प्रोवाइडरों के साथ सांझा किया है जिससे आप रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं, फ्री लाउंज एक्सेस कर सकते हैं, इसके साथ और भी कई अन्य लाभ ले सकते हैं एसबीआई के प्रमुख यात्रा क्रेडिट कार्ड निम्न है =>

Air India SBI Platinum Credit Card

यदि आप एयर इंडिया को अन्य एयरलाइन ब्रांडों की तुलना में अधिक अच्छा मानते हैं और एक ऐसा को ब्रांडेड यात्रा कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं जिसके माध्यम से आप डॉमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस कर सकें और अपनी यात्राओं पर अच्छे रिवॉर्ड प्राप्त कर सकें, तो आप एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड की जॉइनिंग फीस के भुगतान पर आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹5000 के बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • एयर इंडिया की बुकिंग पर 100 रुपये खर्च करने पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं (सालाना 15,000 तक बोनस पॉइंट)
  • आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को एयर इंडिया एयर माइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं (1 रिवॉर्ड पॉइंट  = 1 एयर इंडिया एयर मील)
  • सभी डॉमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज में फ्री एक्सेस मिलता है।

इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें

Air India SBI Signature Credit Card

एयर इंडिया एसबीआई सिगनेचर क्रेडिट कार्ड एयर इंडिया एसबीआई प्लेटटिनम कार्ड का प्रीमियम वर्जन है इस कार्ड पर आप एयर इंडिया प्लैटिनम कार्ड पर मिलने वाले लाभों का अपग्रेडेड वर्जन में लाभ ले सकते हैं,

यदि आप बहुत अधिक हवाई यात्राएं करते हैं और एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जिसके लिए आप ₹4999 तक की फीस दे सकते हैं, साथ में अधिक रिवॉर्ड पॉइंट, फ्री लाउंज एक्सेस और इसके साथ कई अन्य फायदे चाहते हैं तो आप यह कार्ड ले सकते हैं।

एयर इंडिया एसबीआई सिगनेचर क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 20000 तक के बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम- फ्लाइंग रिटर्न के लिए कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप प्राप्त होती है।
  • एयर इंडिया की टिकट बुकिंग पर ₹100 खर्च करने पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के माध्यम से 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फ्री लाउंज एक्सेस और सभी डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस प्राप्त होता है।
  • उपहार स्वरूप हर साल 5000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।

Club Vistara SBI Card PRIME

यह एसबीआई का सह-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है यदि आप अधिक हवाई यात्राएं करते हैं और क्लब विस्तारा एयरलाइंस को अधिक पसंद करते हैं, साथ में आप ऐसा यात्रा कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं जिस पर आप अपने खर्चों पर अधिक बचत कर सकें तब आप क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम की विशेषताएं

  • इस कार्ड की जॉइनिंग फीस के भुगतान पर वेलकम गिफ्ट के रूप में कॉम्प्लिमेंटरी विस्तारा प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का टिकट फ्री प्राप्त होता है।
  • इस कार्ड के साथ क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप फ्री प्राप्त होती है।
  • आपके सभी खर्चों पर चार क्लब विस्तारा पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • प्रति वर्ष 4 बार निःशुल्क लाउंज में प्रवेश और प्रायोरिटी पास मेंबरशिप प्राप्त होती है।

इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई

Etihad Guest SBI Card

यदि आप अधिक हवाई यात्राएं करते हैं और उनके लिए एतिहाद एयरलाइंस को सबसे अधिक उपयोग करते हैं या अच्छा मानते हैं और इस पर किए जाने वाले खर्चों पर बचत या रिवॉर्ड प्राप्त करना चाहते हैं तब आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड की जॉइनिंग फीस देने के 15 दिनों के अंदर वेलकम गिफ्ट के रूप में 2500 एतिहाद गेस्ट माइल्स प्राप्त होते हैं।
  • एतिहाद की फ्लाइट पर
    • इकोनामी टिकट बुकिंग पर 3% की छूट प्राप्त होती है।
    • बिजनेस क्लास की टिकट बुकिंग पर 10% की छूट प्राप्त होती है।
    • ट्रैवल रिवॉर्ड माइल्स के उपयोग पर 5% की छूट प्राप्त होती है।
  • Etihad.com पर प्रति 100 रु. के खर्च पर 3 एतिहाद माइल्स, प्रति 100 रु के अन्तराष्ट्रीय खर्च पर 2 एतिहाद माइल्स, किसी भी श्रेणी में प्रति 100 के खर्च पर 1 एतिहाद माइल प्राप्त होते हैं।

Yatra SBI Card

Yatra.com के साथ शुरू किया गया एक को-ब्रांडेड यात्रा कार्ड है, yatra.com भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रसिद्ध वेबसाइट है, यदि आपकी किफायती दर पर एयर टिकट बुक करना चाहते हैं और साथ में अपने उड़ानों, होटलों और टूर पैकेज आदि खर्चों पर बचत करना चाहते हैं तब आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यात्रा एसबीआई कार्ड की विशेषताएं

  • वेलकम ऑफर के रूप में yatra.com से ₹8250 तक के वाउचर प्राप्त होते हैं।
  • किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर, भोजन आदि की खरीद पर 6X रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर ₹3000 के न्यूनतम खर्च पर 20% तक की छूट प्राप्त होती है।
  • एक तिमाही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर दो फ्री लाउंज एक्सेस प्राप्त होते हैं।
  • स्टार्ट पर आपको ₹5000000 तक का हवाई दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें

IRCTC SBI Platinum Credit Card

IRCTC SBI कार्ड रेल यात्रियों को लाभ देने के लिए लांच किया गया क्रेडिट कार्ड है, यदि आप अधिक रेल यात्राएं करते हैं और अपनी यात्राओं के खर्चों का भुगतान कार्ड के माध्यम से करते हैं और आप एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जिस पर आपको ज्यादा फीस ना देना पड़े और साथ में आपको आपकी यात्राओं के खर्चों में बचत हो और अच्छे रिकॉर्ड प्राप्त हो तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर ₹500 खर्च करने पर 350 रिवॉर्ड पॉइंट वेलकम बोनस ऑफर के रूप में प्राप्त होते हैं।
  •  irctc.co.in पर AC1, AC2 और AC CC टिकट खरीदने पर पर 10% तक का वैल्यू बैक रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है (अधिकतम 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट)
  • यदि आप कार्ड प्राप्त होने के 30 दिनों के अंदर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो ₹100 का कैशबैक प्राप्त होता है।
  • इनके अलावा भी कई अन्य यात्रा लाभ प्राप्त होते हैं जैसे अवकाश पर्यटन के लिए विशेष यात्रा पैकेज।

फ्यूल पर आधारित SBI क्रेडिट कार्ड

BPCL SBI Card

यदि आप अन्य फ्यूल प्रदाताओं के मुकाबले भारत पेट्रोलियम को अधिक अच्छा समझते हैं और साल भर में अधिक फ्यूल खपत करते हैं और अपने फ्यूल खर्चों पर बचत करने के लिए कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तब आप बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ले सकते हैं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड को लेने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹500 की कीमत के 2000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
  • बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर हर ट्रांजैक्शन पर 13X रिवार्ड पॉइंट और 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त होती है।
  • डिपार्टमेंटल स्टोर, किराने का सामान, भोजन और फिल्मों पर 100 रुपये खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।

अब हम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले लगभग सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं पर अभी आपके मन में सवाल होगा कि SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare तो आइए जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें

SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare

भारतीय स्टेट बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के 3 तरीके हैं आइये एक-एक करके सभी के बारे में जानते हैं =>

  1. योनो एप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना।
  2. एसबीआई की वेबसाइट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना।
  3. निकटतम एसबीआई ब्रांच जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना

YONO App Se SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare

योनो एप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास में योनो एप इंस्टॉल होना चाहिए और आप उस पर रजिस्टर्ड होना चाहिए, आइए जानते हैं कि योनो एप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं=>

  • योनो ऐप को ओपन करके अपना एम-पिन एंटर करके लॉगिन कर लीजिए।
  • होम पेज पर Cards पर क्लिक कीजिए।
  • अब गेट ए न्यू एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर क्लिक कीजिए।
  • अब फाइंड योर परफेक्ट क्रेडिट कार्ड पर क्लिक क्लिक करें। (आप ऊपर सुझाए गए कार्ड को भी ले सकते हैं और ब्राउज़ कार्ड मैं जाकर सभी कार्ड को देख सकते हैं)
  • अब आपसे आपकी जरूरतों और लाइफस्टाइल से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाएंगे और उसके आधार पर आपके लिए जो सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड होगा वह आपको बताया जाएगा।
  • अब कार्ड पर क्लिक कीजिए और अप्लाई नाऊ पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको आपके बारे में जानकारी देनी होगी जैसे आपका शहर, आपकी आय, आपका नाम, पता आदि, इसके आधार पर आपकी पात्रता जांच की जाएगी।
  • यदि आप चुने हुए कार्ड के लिए पात्र होते हैं तब आपको आपके डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ आदि सबमिट करने होंगे।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु होने के बाद 7 से 15 दिनों में आपका क्रेडिट कार्ड आपकी ब्रांच में आ जाएगा।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और आईडी प्रूफ ले जाकर बैंक से अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

SBI Ki Website Se SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है पर इसके लिए आपके पास में एसबीआई का बैंक अकाउंट होना चाहिए और आपकी नेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए आइए जानते हैं एसबीआई की वेबसाइट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें=>

  • एसबीआई की वेबसाइट पर जाइए और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।
  • पर्सनल में जाकर क्रेडिट कार्ड पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको एसबीआई द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे।
  • अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करके अप्लाई पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना नाम, पता, इनकम आदि एंटर कीजिए।
  • आपकी पात्रता जांच की जाएगी यदि आप पात्र होते हैं तब आपको आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन का रिव्यू किया जाएगा और सब सही होने पर 7 से 15 दिनों में आपका कार्ड आपके ब्रांच में आ जाएगा।
  • वहां से अपना एक आईडी प्रूफ लेकर जाकर अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Ki Branch Se SBI Credit Card Kaise Banaye: SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तब आप बैंक की ब्रांच में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं=>

  • आपका स्टेट बैंक में जहाँ अकाउंट है वहां पर जाइए।
  • वहां के अधिकारी से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म ले लीजिए।
  • आवेदन फॉर्म को भर दीजिए और उसमें अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम डॉक्यूमेंट आदि संलग्न कर दीजिए।
  • और ब्रांच मैनेजर के पास जमा कर दीजिए।
  • आपके एप्लीकेशन की जांच की जाएगी और यदि सब कुछ सही होता है तब आपका क्रेडिट कार्ड 7 से 15 दिनों में ब्रांच में आ जाता है।
  • इसके बाद आप ब्रांच जाकर अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट इनमें से कोई एक।
  • ऐड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पानी बिल/बिजली बिल इनमें से कोई एक।
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप या अन्य इनकम प्रूफ।

अपने लिए सबसे अच्छे एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चुनाव कैसे करें

  • अपनी जरूरत को समझिए, आपको क्रेडिट कार्ड अपनी जरूरत के अनुसार ही लेना चाहिए ना कि प्रदान किए जाने वाले ऑफर या प्रलोभन के आधार पर।
  • आपको अपने वार्षिक बजट के अनुसार यह ध्यान रखना चाहिए कि कार्ड पर आपको वार्षिक फीस कितनी देनी होगी, कुछ कार्ड पर फीस बहुत कम होती है तो कुछ कार्ड पर फीस बहुत अधिक होती है।
  • कार्ड पर मिलने वाले फायदों कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • कार्ड पर आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी और उसके पुनरभुगतान के लिए कितना समय मिलेगा इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
  • कार्ड पर लगने अन्य शुल्क एवं ब्याज आदि के बारे में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर लें।
  • ऊपर बताए गए सभी पॉइंट को ध्यान में रखकर आप अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे(Benefits Of Credit Card)

भुगतान में लचीलापन

क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग या बिल आदि का भुगतान करने पर आपको अपने जेब से तुरंत पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती, बैंक से आपको 20 से 50 दिनों का समय मिल जाता है जिससे आपको भुगतान करने में सहूलियत हो जाती है और आप बाद में क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं।

छूट एवं ऑफर

बहुत सी कंपनियां और मर्चेंट वेबसाइट आदि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर और ईएमआई बनवाने पर बहुत से ऑफर प्रदान करती हैं इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर रिवॉर्ड पॉइंट और एक आदि भी प्राप्त होता है जिससे हमारी बचत हो जाती है।

ईएमआई की सुविधा

बहुत से ऐसे मरचेंट्स होते हैं जो क्रेडिट कार्ड होने पर छूट और ऑफर के साथ साथ खरीदी गई वस्तु के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई बनवाने की सुविधा भी देते हैं जिससे हमें उसका तुरंत भुगतान भी नहीं करना पड़ता और ना ही हमारे क्रेडिट कार्ड से एक साथ पैसा कटता है।

क्रेडिट स्कोर

यदि आप का क्रेडिट स्कोर जिसे सिविल स्कोर भी कहा जाता है खराब है या कम है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा छोटे-छोटे पेमेंट करके या बड़े पेमेंट करके भी और उनका समय पर भुगतान करके अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं सिबिल स्कोर अच्छा होने पर भविष्य में बड़े लोन आदि की जरूरत पड़ने पर आपको लोन आसानी से मिल जाता है।

पैसे की उपलब्धता

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें किसी अति आवश्यक कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता होती है पर हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसी स्थिति में यदि हमारे पास क्रेडिट कार्ड होता है तो हम आसानी से अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं और फिर बाद में पैसे आने पर अपने क्रेडिट कार्ड के पैसों का भुगतान कर सकते हैं।

इससे हमें बिना ब्याज के पैसा भी मिल जाता है और किसी के सामने हाथ ही नहीं फैलाने पढ़ते हैं।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड के नुकसान(Disadvantages Of Credit Card)

क्रेडिट कार्ड बहुत ही फायदेमंद है और जरूरत के समय बहुत काम आता है पर इसके साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं=>

जरूरत से ज्यादा खर्च

जितना ज्यादा पैसा हाथ में होता है उतना ज्यादा ही खर्च होता है ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के साथ भी होता है अगर हमारे पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो हम उतना ही पैसा खर्च करेंगे जितना हमारे जेब में है,

परंतु यदि हमारे पास क्रेडिट कार्ड होता है तो हम अनावश्यक चीजों में भी पैसे खर्च कर देते हैं जिससे हमारा मासिक बजट बिगड़ जाता है।

अधिक ब्याज

क्रेडिट कार्ड बहुत सुविधाजनक होता है परंतु क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए गए पैसों का समय सीमा में पुनर भुगतान नहीं करने पर अत्यधिक ब्याज देना पड़ता है और उसके साथ अन्य शुल्क भी होते हैं।

हिडन चार्जेस

कई बार बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों को या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को क्रेडिट कार्ड संबंधित सभी प्रकार के चार्जेस के बारे में जानकारी नहीं दी जाती, इसीलिए किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले उसके सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

नगद निकासी पर अधिक चार्ज

कहने को तो हम क्रेडिट कार्ड से नगद पैसे भी निकाल सकते हैं यह सुविधा भी हमें क्रेडिट कार्ड पर मिलती है परंतु शायद आपको यह नहीं पता होगा कि क्रेडिट कार्ड से नगद पैसे निकालने पर हमें बहुत अधिक चार्ज देने पड़ते हैं।

SBI Credit Card Close Kaise Kare

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद यह जानना भी जरूरी है कि जरूरत पड़ने पर हम अपने sbi credit card block kaise kare, sbi credit card band kaise kare आइए जानते हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद या ब्लॉक करने के 4 तरीके हैं=>

  • योनो एप से – आप योनो एप से अपने कार्ड को बंद या ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए
    • अपने योनो एप पर जाइए।
    • कार्ड पर क्लिक कीजिए।
    • अब क्रेडिट कार्ड पर जाइए।
    • आपको अपना एक्टिव क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए।
    • अब MANAGE पर क्लिक कीजिए,
    • यहां पर आपको कार्ड ब्लॉक अनब्लॉक का ऑप्शन मिलेगा, कार्ड ब्लॉक पर क्लिक कीजिए,
    • अब आपको कंफर्म करने को कहा जाएगा कंफर्म पर क्लिक कीजिए,
    • आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
  • एसबीआई की वेबसाइट से – स्टेट बैंक की वेबसाइट से भी क्रेडिट कार्ड को क्लोज या ब्लॉक किया जा सकता है इसके लिए आपके पास में नेट बैंकिंग होना जरूरी है,
    • एसबीआई की वेबसाइट पर जाइए, अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कीजिए,
    • पर्सनल में जाकर क्रेडिट कार्ड पर जाइए,
    • आपको आपका एक्टिव क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए,
    • सेटिंग्स या मैनेज पर क्लिक कीजिए,
    • आपको कार्ड ब्लॉक का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए,
    • कंफर्म पर क्लिक कीजिए,
    • आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
  • ब्रांच जाकर – आप स्टेट बैंक की ब्रांच जाकर भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक या बंद करवा सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक के अधिकारी को अपने कार्ड को ब्लॉक कराने का कारण बताना होगा और अपनी और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी और फिर बैंक अधिकारी आपके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर देगा।
  • कस्टमर केयर पर कॉल करके – स्टेट बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करके भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाया जा सकता है, आपको बताए गए नंबर पर कॉल करना है और अपने अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी है उसके बाद वह आपसे वेरिफिकेशन के लिए और भी कुछ पूछेंगे आपको वह चीजें बतानी है और उसके बाद वह आपके कार्ड को ब्लॉक कर देंगे।

इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल लोन लिए अप्लाई कैसे करें

निष्कर्ष – हमारे अनुसार क्रेडिट कार्ड बहुत ही उपयोगी होते हैं और जरूरत के समय में हमारे बहुत काम आते हैं परंतु क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और अपनी जरूरत के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए,

क्रेडिट कार्ड पर जो भी खर्च किया जाए वह सोच समझ कर करना चाहिए और सिर्फ जरुरी कामों के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए, क्रेडिट कार्ड द्वारा उपयोग की हुई रकम का समय पर भुगतान करना चाहिए जिससे आपको किसी भी प्रकार के अन्य शुल्क या ब्याज ना देना पड़े।

यहां पर स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं(SBI Credit Card Kaise Banaye),

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare), एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं, क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं, क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान हैं।

यदि आपके मन में स्टेट बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में कोई और सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे,

यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन सब्सक्राइब करें ताकि आपको आने वाले सभी लेखों की जानकारी प्राप्त हो सके।

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here