PhonePe Loan Kaise Milta Hai PhonePe Loan Apply Online Free & True Guide 2021

PhonePe Loan Kaise Milta Hai

नमस्कार मित्रों यहाँ हम जानने वाले हैं कि PhonePe Loan Kaise Milta Hai और PhonePe Loan Apply Online कैसे करें, फ़ोनपे लोन कैसे लें, यहाँ हम फ़ोनपे से लोन लेने के बारे में सब कुछ जानने वाले हैं।

मित्रों हम सभी पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं पर हम लोगों की इनकम इतनी कम होती है कि हम सिर्फ अपने दैनिक खर्चे ही पूरे कर पाते हैं और यदि किसी प्रकार की इमरजेंसी आ जाये,

या हमें किसी काम के लिए अचानक पैसों की जरुरत पड़ जाये तो हमारे लिए उन पैसों का इंतजाम करना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में हम पैसे की व्यवस्था करने के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं।

कहीं हम किसी रिश्तेदार या परिचित से पैसों के लिए संपर्क करते हैं या मांगते है और वो किसी बहाने से मना कर देते हैं फिर बैंक से लोन लेने का विचार आता है,

पर बैंक एक तो छोटे अमाउंट के लोन देते में इंटरेस्ट नहीं लेते, फिर उनकी लम्बी प्रोसेस, डॉक्यूमेंटेशन, और कई बार चक्कर काटने के बाद लोन रिजेक्शन और हम मायूस हो जाते हैं।

फिर हम लोन के लिए ऑनलाइन गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च करते हैं ऐसी बहुत सी एप और कंपनियां है जो आपको इंस्टेंट लोन प्रदान करती हैं जिनके बारे में आप हमारी वेबसाइट पर अन्य पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

पर इसके साथ ही कुछ फ्रॉड होती हैं और कुछ सही होती हैं पर उनको गलत तरीके से इंटरनेट पर पेश कर दिया जाता है और हम भटकते रहते हैं।

कुछ यही फ़ोन पे कंपनी के साथ हुआ है तो क्या सच में फोनपे एप से लोन मिलता है तो आइये जानते हैं कि सच्चाई क्या है?

PhonePe Loan Kaise Milta Hai

गूगल और यूट्यूब पर बहुत लोग फोनपे लोन के बारे में सर्च करते हैं जैसे कि PhonePe Loan Kaise Milta Hai, PhonePe Loan Apply Online कैसे करें, फ़ोनपे लोन कैसे लें, phonepe loan process

phonepe loan apply, phonepe loan kaise milta hai, phonepe loan without interest, phonepe loan 2021, phonepe loan repayment, phonepe loan customer care number, phonepe loan telugu, phonepe loan

mobile phone loan, how to get phonepe loan, phonepe loan payment, phonepe instant loan, phonepe personal loan, phonepe loan kaise lete hain, phonepe par loan, can i take loan from phonepe

आज के समय में गूगल और यूट्यूब पर मंथली 1 लाख से ज्यादा बार इन कीवर्ड्स को सर्च किया जाता है और इसका कारण हैं कुछ ब्लॉगर और यूटूबर जिन्होंने ये देखा कि बहुत से लोग लोन के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।

और फोनपे एक जानी मानी और विश्वसनीय कंपनी है जो फाइनेंसियल सुविधाएं प्रदान करती है फोनपे क्या है और क्या सुविधाएँ प्रदान करती है इस लिंक पर जाकर आप हमारा वह पोस्ट पढ़कर जान सकते हैं।

PhonePe Loan

तो उन लोगों ने इसके बारे में यूट्यूब पर फेक वीडियोस और अपनी वेबसाइट पर इसके फेक आर्टिकल डाल दिए और लोग उन वीडियोस को देखकर और वेबसाइट पर आर्टिकल्स को पढ़कर फोनपे पर लोन के ऑप्शन ढूढ़ते रहते हैं।

और जब कोई समाधान नहीं मिलता तो फिर इसके बारे में और ज्यादा सर्च करने लगते हैं पर क्या सच में फोनपे एप से लोन मिलता है।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

क्या सच में फोनपे एप से लोन मिलता है

हम यहाँ आपको सच्चाई बता दें कि अभी तक फोनपे खुद की तरफ से किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करती है आप फोनपे की वेबसाइट या एप पर जाकर देख सकते हैं आपको वहां ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा जिससे आप लोन ले सकें।

फोनपे सिर्फ आपको गूगल पे की तरह दूसरों से पैसे लेने और उनको पैसे देने, बिल भुगतान, रिचार्ज, इन्वेस्टमेंट, इन्शुरन्स आदि की सुविधा देता हैं।

इसके साथ ही फोनपे पर आपको लोन, क्रेडिट कार्ड बिल आदि के पुनर्भुगतान आदि की सुविधा भी मिलती है कि यदि आपने कहीं से या किसी फाइनेंस कंपनी से पहले से लोन ले रखा है तो आप उसका भुगतान फोनपे से कर सकते हैं।

पर आपको कही भी फोनपे से लोन लेने की सुविधा नहीं प्रदान की जाती। हाँ कुछ समय पहले फोनपे पर गूगल पे की तरह थर्ड पार्टी एप्स के द्वारा लोन लेने का ऑप्शन दिया गया था जिसमे आप मुथूट फाइनेंस जैसी कंपनियों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते थे

पर अभी वह ऑप्शन भी अवेलेबल नहीं है और आप किसी भी तरह से फोनपे एप से लोन नहीं ले सकते।

इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

फोनपे लोन की सच्चाई

फोनपे लोन की सच्चाई यही है कि फोनपे एप एक अच्छी एप है पर वो किसी तरह का लोन प्रदान नहीं करती आप यदि यूट्यूब पर फोनपे लोन कैसे ले, सर्च करेंगे, तो आपको जो वीडियोस मिलेंगी उनमे टाइटल तो यही होगा पर वो अंदर किसी और एप के बारे में बता रहे होंगे।

या जो जानकारी दी जाएगी वो फर्जी होगी और आप सिर्फ उस तरीके से लोन लेने के लिए कोशिश करते रहेंगे पर आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा, हमने यूट्यूब पर ऐसी कई वीडियोस देखी हैं।

और आप चाहें तो जाकर इस बात को चेक कर सकते हैं और वीडियोस देख कर फोनपे से लोन लेने के लिए कोशिश करके देख सकते हैं पर हासिल कुछ नहीं होगा।

और यही हाल गूगल पर सर्च रिजल्ट में आने वाली वेबसाइट का है उन पर भी इसी तरह की जानकारी प्रदान की जाती है पर वो सब भी बेकार की बातें होती हैं सिर्फ अपने पेज व्यूज और विजिटर बढ़ाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

एक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर बताया गया है कि फोनपे फ्लिपकार्ट के द्वारा लोन प्रदान करता है जबकि फ्लिपकार्ट विश्वसनीय कस्टूमर्स को सिर्फ पे लेटर यानि जो खरीदा है उसका पैसा बाद में चुकाने की सुविधा देता है।

PhonePe Loan Kaise Milta Hai

और यदि आपने उसी नंबर से फोनपे पर भी रजिस्टर किया है तो फोनपे पर आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर का ऑप्शन मिलता है जहाँ पर आप उस बकाया राशि को चुका सकते हैं।

हमने फोनपे के कस्टूमर केयर नंबर भी बात की और उनसे पुछा कि क्या आप ऐसी कोई सुविधा प्रदान करते हैं तो उन्होंने कहा की नहीं हम अपनी एप पर किसी भी प्रकार के लोन देने की सुविधा प्रदान नहीं करते।

इसे भी पढ़ें – Dhani Free Cashback Card Kya Hai: धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें

PhonePe Loan Customer Care Number

यहाँ भी लोगों के साथ धोका किया जाता है जब लोग फोनपे लोन कस्टूमर केयर का नंबर या संपर्क करने के तरीके के बारे में सर्च करते हैं तो उनको फोनपे कंपनी के कस्टूमर केयर का नंबर दे दिया जाता है

वे यूटूबर और ब्लॉगर भी अपनी वीडियोस और आर्टिकल में फोनपे लोन कस्टमर केयर के नाम पर फोनपे कंपनी के ही कस्टूमर केयर का नंबर प्रदान कर देते हैं।

इस तरह फोनपे लोन के नाम पर सिर्फ झूंठ और धोका ही प्रदान किया जा रहा है और लोग परेशान होते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं

नोट – यहाँ किसी भी यूटूबर या ब्लॉगर का नाम नहीं लिया गया है इस पोस्ट में जो भी बताया गया है वह सब हमारे अनुभव और रिसर्च में जो हमने पाया उसी के आधार पर बताया गया है, इस पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना है।

इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें

यहाँ हमने फोनपे से लोन लेने के बारे में और फोनपे लोन की सच्चाई के बारे में बताने का प्रयास किया है यदि आपको यह जानकारी सही लगे तो अन्य लोगों तक शेयर करें और यदि किसी को गलत लगे तो हमें कमेंट करें या हमारे कांटेक्ट पेज से हमसे संपर्क करें।

और यदि आपको सच में लोन की आवश्यकता है तो हमारे अन्य पोस्ट पढ़ें जहाँ हमने सच में इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाली एप्स के बारे में बताया है।

इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here