Hoo Cash Loan Kaise Le: Hoo Cash Loan Apply Online Best Hindi Guide 2022

Hoo Cash Loan Kaise Le

नमस्कार मित्रों, यहाँ हम आपको Hoo Cash Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि Hoo Cash Loan Kaise Le, Hoo Cash Loan Apply Online कैसे करें और इससे सम्बंधित अन्य सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

दोस्तों हम सब को हमेशा कहीं न कहीं पैसों कि जरूरत होती है | जब भी हम ज़िन्दगी में कुछ करने के बारे में सोचते है तो एक चीज है जिसकी हमें सबसे ज्यादा नीड पड़ती है और वो चीज है पैसा और बस पैसा |

अगर पैसा ना हो तो कुछ भी कर पाना बहुत मुश्किल होता है | क्योंकि दोस्तों पैसो के बिना हम वो सब कुछ नहीं कर पाते जो हम असल ज़िन्दगी में करना चाहते है | और इसलिए लाइफ में पैसा कमाना बहुत जरुरी होता है | आज के टाइम में पैसा कमाना और भी मुश्किल हो गया है | क्योंकि आज कल कॉम्पिटिशन का ज़माना है | हर छोटी से छोटी चीज के लिए हम आज पैसो पर निर्भर है |

हम और आप हमेशा इसी चीज को लेकर परेशान रहते है की हमारे पास पैसा कहा से आएगा और कब हमारी पैसो से सम्बंधित जितनी भी परेशानिया है वो दूर होंगी | अब एक तरह से देखा जाये तो हमारा पैसो के लिए परेशान होना भी सही ही है क्योंकि आज के टाइम में हमें कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाती है | हम परेशान रहते है की अगर अचानक से पैसो की जरुरत पड़ी तो ये पैसे कैसे आएंगे |

पर दोस्तों अगर मैं आपसे बोलूं कि आपको अब परेशान होने की कोई भी जरुरत नहीं है और जब भी आपको पैसो की जरुरत पड़ेगी तो आपको पैसे बहुत आराम से मिल जायेंगे तो आप क्या कहोगे |

आप भी सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है | पर दोस्तों आज मैं आपको बता दू कि ऐसा बिलकुल हो सकता है और अब आपको पैसो के लिए परेशान होने की कतई जरुरत नहीं है |

आप बेफिक्र आराम से रहे और पैसों से जुड़ी अपनी सारी समस्याएं एक तरफ रख दें | चुकि आज मैं आपके लिए एक ऐसा app लेके आया हूँ जो आपके लिए आपके बड़े भाई का काम करेगा | ये एक ऐसा app है जो मुश्किल समय में आपकी पैसो से सम्बंधित मदद करेगा और वो भी कम से कम दस्तावेज के साथ | आज हम जिस लोन एप के बारे में बात करेंगे उसका नाम है Hoo Cash Loan app |

आज हम आपको बताएंगे कि Hoo Cash Loan App से आपको कितने रूपये तक की लोन राशि मिलेगी, Hoo Cash Loan Kaise Le, हू कैश लोन एप से ब्याज कितना लगेगा, Hoo Cash Loan app से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा | ये सब चीजे आज हम आपको इसी पोस्ट में बताएंगे तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट को बिना देरी के शुरू करते है

Hoo Cash Loan App क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे कि ये हू कैश लोन एप क्या है ?

Hoo Cash Loan app Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन सभी नौकरी पेशा एवं स्वयं का व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्तियों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है,

इस App की मदद से आप किसी भी तरह का कोई भी सामान बिना किसी देरी के खरीद सकते है | इस app से आप जो भी लोन लेते है वो RBI से registered होता है |

आप को जानकार हैरानी होगी कि इस App को अब तक एक लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और लोन प्राप्त किया है परन्तु इस एप से लोन प्राप्त करने के लिए आपको 5%- 15% प्रोसेसिंग फी भी देना होता है |

इस हू कैश लोन एप से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि ये आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड करता है |

तो दोस्तों आपको बता दें आपको इस एप के द्वारा साल का 36% ब्याज लगता है | अब अगर आपको ये इंट्रेस्ट अपने हिसाब से सही लगता है तो फिर आप इस app से बड़े आसानी के साथ लोन ले सकते है |

Hoo Cash Loan App से लिए गए लोन को आप कितने दिन में चुका सकते है ?

अगर आप hoo कैश लोन ऐप से लोन ले रहे हैं तो आपको बता दे कि आपको लगभग 92 दिनों से लेकर 360 दिनों का मिनिमम वक़्त मिलता है | सीधे और आसान शब्दों में कहे तो इस app से लोन के पैसे वापस करने के लिए लगभग 3 महीने से लेकर 1 साल तक आपको अच्छा ख़ासा वक़्त मिलता है |

ये सीधे सीधे आपके अमाउंट पर डिपेंड करते है कि आप ने कितना रुपए का लोन इस app से लिए है | रकम जितना बड़ा होगा वक़्त उतना ज्यादा होगा |

इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।

Hoocash लोन ऐप से कौन-कौन लोन ले सकता है ?

बहुत बार कई लोगों को ये लगता है कि वो किसी भी app से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है और ऐसे में वो ये जानने में दिलचस्पी ही नहीं रखते पर दोस्तों ये भी एक जरुरी पहलु है जिस पर आपको नज़र रखनी चाहिए |

  1. इस app से लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  2. आपकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए |
  3. आपका अपना पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  4. आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए |
  5. पैन कार्ड के अलावा आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए |
  6. आपके पास चालू बैंक अकाउंट और साथ ही साथ मंथली सैलेरी भी होनी जरूरी है |
  7. अगर आपके पास ये सारी चीज़ें है तो आप बड़े ही आसानी से इस app से लोन ले सकते है |

Hoo cash Loan app से लोन लेने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स में क्या-क्या लगते हैं ?

आपने बहुत सारे app में देखा होगा कि वो बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगते है लेकिन ये app उन सब से बहुत अलग है | आपको लोन लेने के लिए बस

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. और वैलिड बैंक अकाउंट कि जरूरत है |

इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें

Hoo Cash Loan Kaise Le ?

  • सबसे पहले आपको hoo कैश लोन एप को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा |
  • उसके बाद आपको अपनी बहुत ही बेसिक जानकारी उस app में डालनी होगी |
  • जानकारी देने के बाद आपको अपने कुछ दस्तावेज को इस app में अपलोड करने होंगे जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक डीटेल्स |
  • इन सब के बाद आपकी प्रोफाइल बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार हो जाएगी और इसके बाद बस आप को लोन अमाउंट डालना होगा |
  • इसके बाद लास्ट ऑप्शन होता है जब आप को अपना लोन फॉर्म सबमिट करना होता है |
  • इसके बाद बैंक आपके फॉर्म को वेरीफाई करता है और अगर बैंक को आपका फॉर्म सही लगता है तो वो तुरंत आपके बैंक में पैसे डाल देते है , लेकिन अगर बैंक को सब कुछ सही नहीं लगता तो वो फॉर्म रिजेक्ट कर देते है और आपके मैसेज के जरिए पता लग जाएगा कि आपका फॉर्म रिजेक्ट हो चूका है |

Hoo Cash App से लोन लेने के फायदे |

  • अगर आप इस app से लोन लेते है तो आपको कहीं आना जाना नही पड़ेगा |
  • इस का पूरा का पूरा प्रोसेस 100% ऑनलाइन होता है |
  • साथ ही आपको यहाँ अन्य लोन एप्स के मुकाबले बहुत ही कम ब्याज देना पड़ता है |
  • और सबसे जरुरी बात कि ये एप 100% सुरक्षित है |

Hoo Cash Loan App Customar Care

दोस्तों अगर आपको इस app से लोन लेना है या फिर अगर आपको किसी तरह की जानकारी लेनी है तो आप बेजिझक कभी भी 24*7 hoo कैश लोन app के कस्टमर केयर पर बात कर सकते है |
Working time: Monday-Saturday 9:00 am – 18: 00 pm:
Email: hoocash@service.in
Call: + 91 9139139139
Address: RSLG+ No 8472 layout, Bettadasanapura, Bengaluru, Karnataka 560114 .

इसे भी पढ़ें – रुपीक एप से गोल्ड लोन कैसे लें

लोन एक्साम्प्ल

चलिए एक बार आपको एक्साम्प्ल से अच्छे से समझा देते है ताकि आपको कोई भी डाउट ना रहे |

GST: 18% of Processing Fee

Loan Examples:
A:
Installment plan: 3.
Loan amount: ₹5000;
APR: 36%;
Loan Term: 92 days;
Processing Fee: 10%;
Processing fee and GST need to be paid when you get the money:
₹ 590=5000*10%+5000*10%*18%;
Monthly interest rate: 3%. Monthly interest = APR / 12 = 36% / 12 = 3%.
Total interest: ₹5000*(36%/365*92) = ₹453.69
Amount payable on the due date:
₹ 5453.69=5000*(36%/365*92)+5000

आप लोन लेने से पहले इन बातों का अच्छे से ध्यान रखें –

  • आप लोन से जुड़ा कोई भी डॉक्यूमेंट बिना पढ़े कतई साइन न करें।
  • आप रिकवरी से जुड़े पूरे नियम अच्छे से जान लें और समझ लें |
  • साथ ही पार्ट पेमंट से जुड़े नियम भी कर्ज देने वाली संस्था से अच्छे से कॉल कर के मालूम कर लें | क्योंकि बहुत सी संस्थाएं वक़्त से पहले कर्ज चुकाने पर कुछ चार्ज लेती हैं और कुछ तो कोई भी चार्ज नहीं लेती |

निष्कर्ष -:

दोस्तों अब आपको ये बात समझ में आ गया होगा कि आप Hoo कैश लोन app से लोन कैसे ले सकते है, लोन कैसे लिया जाता है साथ ही और भी बहुत कुछ अन्य जानकारी प्राप्त हुई होगी |

अगर आपको ये बात समझ आयी हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्त फैमिली मेंबर को जरूर से जरूर शेयर कीजिए | साथ ही ये आर्टिकल उन्हें भी शेयर करें जिन्हे लोन कि अभी ज्यादा से ज्यादा जरूरत है | चलिए अब हम आप को फिर मिलेंगे किसी और app के साथ तब तक जहां भी रहे खुश रहे और लोगों कि हेल्प करना कतई ना भूलें |

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here