नमस्कार मित्रों, यहाँ हम जानने वाले है कि Paytm business क्या है, Paytm Se Loan Kaise Lete Hain, Paytm Business Loan Kaise Le और Paytm Business Loan Apply Online कैसे करें।
मित्रों हम सभी के कुछ सपने होते हैं और आज के समय में किसी भी नौकरी से सिर्फ दैनिक खर्चे पूरे होते हैं सपने नहीं और आज के समय में तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है।
हमारे देश की एक बहुत बड़ी आबादी बेरोजगारी से जूझ रही है, सरकारी जॉब पाना तो बहुत मुश्किल हो गया है और उसके साथ आज के समय में एक अच्छी प्राइवेट जॉब मिलना भी मुश्किल है।
उसके बाद भी यदि कोई जॉब मिल जाती है तो भी हम उससे अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते हैं, सपनो को पूरा करने के लिए आज नहीं तो कल आपको बिज़नेस करना ही पड़ेगा।
क्युकि सिर्फ बिज़नेस ही एक ऐसा रास्ता है जिससे आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो और अपने सपनों को पूरा कर सकते हो, लेकिन बिज़नेस करने के लिए एक अच्छे बिज़नेस प्लान के साथ पैसे की भी जरुरत होती है।
बिना पैसा लगाए कोई बिज़नेस शुरू नहीं किया जा सकता और लोगों के पास पैसे की कमी की वजह से उनके पास अच्छा बिज़नेस प्लान होने के बाद भी वे अपना व्यापार शुरू नहीं कर पाते।
तो आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं और जिस एप की हम बात कर रहे हैं उसे आप सभी जानते होंगे और शायद यूज़ भी करते होंगे उस एप का नाम है Paytm
पर शायद आपको यह नहीं पता होगा की हम Paytm से बिज़नेस लोन भी ले सकते हैं और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे धीरे मासिक किश्तों में उस लोन को चूका भी सकते हैं।
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि Paytm business क्या है, Paytm Se Loan Kaise Lete Hain, Paytm Business Loan Kaise Le और Paytm Business Loan Apply Online कैसे करें।
Paytm पर ब्याज की ब्याज दर कितनी होगी, Paytm पर लोन कितना मिलेगा, Paytm पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा, Paytm पर लोन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Paytm क्या है
पेटीएम डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल वॉलेट एप है इसके द्वारा आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो किसी से भी पैसे मंगा सकते हो, इसके साथ ही Paytm रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, लोन रिपेमेंट जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता हैं।
Paytm को 30 अप्रैल 2012 को लांच किया गया था और आज यह इंडिया की टॉप 5 मोबाइल वॉलेट एप में से एक है और अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
Paytm से आप मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, मनी ट्रांसफर, जोमाटो और स्विगी से फ़ूड आर्डर, फ्लिपकार्ट आदि से शॉपिंग जैसे सभी ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
Paytm Business क्या है
अब आप सोच रहे होंगे कि Paytm बिज़नेस क्या है तो बता दें कि Paytm बिज़नेस पेटीएम द्वारा बिज़नेस मर्चेंट्स के लिए अलग से शुरू की गई Paytm की तरह एक पेमेंट एप है।
जिस पर लोग अपने बिज़नेस को रजिस्टर करके ग्राहकों से पेमेंट्स ले सकते हैं जिस पर उन्हें कोई फीस नहीं देनी पड़ती यह कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
अब तक Paytm बिज़नेस एप पर 1 करोड़ से ज्यादा बिज़नेस रजिस्टर हो चुके हैं आप Paytm पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करके ग्राहकों से पेमेंट्स ले सकते हैं और जिसे पेमेंट करना है उसे पेमेंट कर भी सकते हैं।
इसके साथ अन्य सुविधाएँ जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, शॉपिंग जैसी अन्य सुविधाएँ भी Paytm एप की तरह Paytm बिज़नेस एप पर भी उपलब्ध है इसके साथ ही आप Paytm बिज़नेस एप से बिज़नेस लोन भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
Paytm Business Loan कितना मिलता है
यदि आप किसी भी बैंक या किसी लोन एप से लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वह बैंक या लोन एप आपको कितना लोन प्रदान कर रही है।
क्युकि यदि हमें जितने लोन की जरुरत है यदि वह संस्था हमें उससे कम लोन देती है तो उससे हमारी जरुरत पूरी नहीं होगी और फिर हमें पछताना पड़ेगा या कहीं और दोबारा लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
जिससे हमारे ऊपर दोहरे लोन का दबाव आ जायेगा, यदि हम Paytm Business Loan की बात करें तो Paytm से हमें 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
Paytm Business Loan पर कितना ब्याज लगता है
यदि हम कहीं से लोन ले रहें हैं तो यह भी पता कर लेना बहुत जरुरी होता है कि हमें ब्याज कितना देना होगा या उनकी ब्याज दर कितनी होगी क्युकि इससे ही पता चलता है की हमें मूलधन के साथ और कितना पैसा ब्याज के रूप में देना होगा।
कहीं ब्याज दर इतनी ज्यादा तो नहीं कि हम लोन का भुगतान ही न कर पाए या बाद में हमें पछताना पड़े कि हमने बहुत महंगा लोन ले लिया, यदि हम Paytm Business Loan की बात करें तो,
Paytm Business Loan पर हमें 15% वार्षिक से 46% वार्षिक दर पर ब्याज देना होता है यह हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी लोन पर लगने वाली ब्याज दर आपकी आय, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करती है।
यदि आपकी आय अच्छी है, क्रेडिट स्कोर अच्छा है और पूर्व में कहीं से भी लिए गए लोन्स का आपने समय पर भुगतान किया है तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है,
पर यदि आपकी आय कम है या आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो हो सकता है कि आपको लोन ही न मिले या अधिक ब्याज दर पर मिले।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
Paytm Business Loan कितने समय के लिए मिलता है
मित्रों कहीं से भी लोन लेना तो फिर भी आसान होता है पर उसे चुकाना मुश्किल होता है क्युकि हमें लोन के मूलधन के साथ ब्याज भी देना होता है इसीलिए हमें लोन कितने समय के लिए मिल रहा है,
या लोन को कितने समय में चुकाना है यह जानना बहुत जरुरी है क्युकि यदि हम समय पर लोन नहीं चुकाते तो इससे हमारे क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है और फिर हमें दोबारा कहीं से भी लोन लेने में समस्या आ सकती है।
यदि Paytm बिज़नेस लोन की बात करें तो हमें Paytm से लिए हुआ बिज़नेस लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का समय मिलता है।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
पेटीएम बिज़नेस लोन का उदाहरण
मान लीजिये हमने पेटीएम से 20000 रूपए का बिज़नेस लोन लिया जिस पर 20% वार्षिक ब्याज लगेगा और 6 महीनों के लिए लिया है तो हमें 3530 रूपए की 6 मासिक किश्तें चुकानी होगी।
हमें कुल 20000+1180(ब्याज) = 21180 रूपए चुकाने होंगे।
पेटीएम बिज़नेस लोन की विशेषताएं
- Paytm से बिज़नेस लोन लेना बहुत ही आसान है।
- Paytm से हमें ज्यादा अमाउंट बिज़नेस लोन आसानी से मिल जाता है।
- पेटीएम पर हमें कम ब्याज दर पर बिज़नेस लोन मिल जाता है।
- पेटीएम पर हमें ज्यादा समय के लिए बिज़नेस लोन मिलता है।
- पेटीएम पर लोन प्रोसेसिंग फीस कम लगती है।
- आपको पहले से किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
पेटीएम से बिज़नेस लोन लेने क्या फायदे हैं
- पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं दिखानी पड़ती।
- यह पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है इसीलिए आपको कही भटकना नहीं पड़ता।
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
- पेटीएम पूरे इंडिया में वर्क करती है मतलब आप कहीं से भी पेटीएम बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पेटीएम पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- पेटीएम पर बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।
- अगर आप लोन का सही समय पर भुगतान करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है।
पेटीएम बिज़नेस लोन का आप कहाँ-कहाँ उपयोग कर सकते हैं
वैसे तो बिज़नेस लोन बिज़नेस शुरू करने या पहले से चल रहे बिज़नेस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जाता है तो आप पेटीएम से लिए गए बिज़नेस लोन को अपने बिज़नेस में तो लगा ही सकते हो,
पर चुकि यह कोई बैंक नहीं है जो इसके अधिकारी यह चेक करने आये कि आपने लोन का उपयोग कहाँ किया है उनको तो सिर्फ समय पर किश्तों के भुगतान से मतलब है कि आप समय पर किश्तों का भुगतान करते हैं या नहीं।
इसीलिए आप पेटीएम से लिए हुए बिज़नेस लोन का उपयोग अन्य कार्यों जैसे कार लेना, बाइक लेना, घर बनवाना, शादी, इलाज, ट्रेवल, एजुकेशन आदि कहीं भी कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
Paytm Business Loan कौन–कौन ले सकता है?
पेटीएम से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको नीचे दी हुई शर्तों को पूरा करना होगा यदि आप नीचे दी हुई सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप पेटीएम से बिज़नेस लोन ले सकते हैं =>
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 56 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक चालू बैंक खाता (करंट बैंक अकाउंट) होना चाहिए।
Paytm Business Loan लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
पेटीएम से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी यदि आपके पास ये सभी डाक्यूमेंट्स हैं तो आप पेटीएम बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं =>
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- चालू बैंक अकाउंट (करंट अकाउंट)
- बिज़नेस प्रूफ – गुमास्ता, ट्रेड लाइसेंस आदि।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Paytm Business Loan Kaise Le
अब हम पेटीएम बिज़नेस लोन के बारे में सबकुछ जान चुके हैं पर अभी भी आपके मन में सवाल होगा कि Paytm Se Loan Kaise Lete Hain और Paytm Business Loan Kaise Le तो आइये जानते हैं =>
- लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से पेटीएम बिज़नेस एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब इसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करके और OTP वेरीफाई करके रजिस्टर कर लीजिये।
- अब अपनी और अपने बिज़नेस की डिटेल्स एंटर करके अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर लीजिये।
- अपना बिज़नेस रजिस्टर करने के बाद आपको एप पर पेटीएम बिज़नेस लोन का ऑप्शन मिल जाएगा।
- पेटीएम बिज़नेस लोन पर क्लिक कीजिये।
- अब इसमें अपनी जानकारी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, एड्रेस डिटेल्स आदि एंटर कर दीजिये।
- अब अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिये।
- सभी डिटेल्स दे देने के बाद आप जितने लोन के लिए आप एलिजिबल होंगे वह लोन ऑफर मिल जाएगा।
- अब अपनी जरुरत के हिसाब से लोन अमाउंट को चुन कर अप्लाई कर दीजिये।
- आपकी एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चली जाएगी।
- फिर आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
- सब सही होने पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।
इस तरह आप पेटीएम से बिज़नेस लोन ले सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने पेटीएम बिज़नेस लोन से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि Paytm business क्या है, Paytm Se Loan Kaise Lete Hain, Paytm Business Loan Kaise Le और Paytm Business Loan Apply Online कैसे करें।
Paytm की ब्याज दर कितनी होगी, Paytm पर लोन कितना मिलेगा, Paytm पर कितने समय के लिए मिलेगा, Paytm पर कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, यदि आपके मन में Paytm Business Loan Kaise Le से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
[…] इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें […]
[…] इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें […]