नमस्कार मित्रों, यहां पर हम आपको IIFL PERSONAL LOAN APP के बारे में बताने वाले हैं कि IIFL Personal Loan Kaise Le, आई आई एफ एल लोन एप से कितना लोन मिलता है और अन्य Best IIFL PERSONAL LOAN APP Details In Hindi प्रदान करने वाले हैं।
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो IIFL PERSONAL LOAN APP आपके लिए सबसे बेस्ट है। अब हम ऐसा बोल क्यों रहे है इसको जानने के लिए आपको हमारी आज की ये आर्टिकल पढ़नी पड़ेगी।
अक्सर ही जब हमें पैसे की जरूरत होती है तब हम बहुत कुछ चीजें नहीं देखते हैं। अब जैसे कि लोन का ब्याज कितना है? प्रोसेसिंग फीस कितनी है? और तो और कोई हिडेन चार्जेस तो नहीं है। अब इस तरह के बहुत सारे सवाल हमारे मन में तो होते हैं लेकिन लोन लेने की जल्दीबाज़ी में हम अक्सर ही इनको अनदेखा कर देते हैं।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको सब कुछ डिटेल में बताएंगे जैसे कि आप IIFL PERSONAL LOAN APP से कितना लोन ले सकते है आपको IIFL Personal Loan पर कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा और भी बहुत सारी चीज़ें।
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे IIFL Personal loan app भारत की सबसे ज्यादा लोन देने वाली कंपनी है जो देखते ही देखते प्ले स्टोर पर लगभग 10 लाख से ज्यादा के डाउनलोड हो चुकी हैं और 3.9 स्टार की रेटिंग भी मिली है। मतलब इस एप में कोई तो ख़ास बात होगी क्यों है न बिलकुल 100 टके वाली बात।
तो आइये IIFL Personal Loan app के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
IIFL PERSONAL LOAN APP क्या है?
दोस्तों आई आई एफ एल एक ऑनलाइन लोन बेस प्लेटफार्म है जो कि NBFCs द्वारा रजिस्टर्ड किये हुए है। आपकी जानकरी के लिए बता दे कि आई आई एफ एल पर्सनल लोन्स आप बड़े ही आराम से घर बैठे बैठे ले सकते है। जी हाँ दोस्तों आप घर बैठे किसी भी प्रकार पर्सनल जरूरत पढ़ने पर 25 lakhs रूपये तक लोन ले सकते है।
आई आई एफ एल 1995 में शामिल की गई एक पूर्णकालिक सेवा वाली आई आई एफ़ एल होल्डिंग्स लिमिटेड की स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसायिक कंपनी है। आईआईएफ़एल का भारत के लगभग चार हज़ार से ज्यादा जगहों पर उपस्थिति है और तो और नाइन हंड्रेड से ज्यादा शहरों में है।
इतना ही नहीं इसके साथ आई आई एफ एल का ऑफिस हॉन्गकॉन्ग, दुबई, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, जेनेवा, लंदन और माॅरीशस में भी है।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
आईआईएफएल ऐप से लोन लेने फायदे
दोस्तों आपके मन में ऐसे सवाल तो जरूर आते होंगे कि आईआईएफएल से ही क्यों लोन लें? इसमें क्या फायदा है जो बाकी के एप में नहीं है। तो चलिए आज आपके मन का ये सवाल भी दूर किये देते है।
- आपकी लोन एलिजिबिलिटी मात्र एक मिनट में चेक हो जाती है।
- आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑनलाइन अप्रूवल 5 मिनिटों में मिल जाता है।
- इतना ही नहीं आपका लोन अमाउंट मात्र 30 मिनिट के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाता है।
- यहाँ पर आपको पहली बार में ही 25 Lakh रूपये तक का लोन मिल सकता है।
- इस एप में आपको बहुत ही मिनिमल डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
- बहुत ही आसानी के साथ Ekyc के द्वारा आपका आधार वेरिफिकेशन भी हो जाता है।
- इस एप के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोन 5 साल तक के लिए ले सकते है।
- इन सब के बाद अगर आपकी इनकम मंथली 20000 से ऊपर है दोस्तों तो IIFL से Loan आप ले सकते हो।
- बाकी एप की तरह नो पेपर वर्क किसी भी प्रकार की बैंक विजिट करने की जरूरत तो बिलकुल नहीं है।
IIFL Personal Loan Eligibility (पात्रता)
चलिए अब बात करते है दोस्तों एलिजिबिलिटी के बारे में की इस एप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है -:
- आईआईएफएल एप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 25 साल के ऊपर और 60 साल के नीचे होनी चाहिए तभी जाकर आप को आईआईएफएल फाइनेंस पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है।
- इसके बाद आपकी इनकम कम से कम मंथली 35000 रूपये होनी चाहिए तभी जाकर आप आईआईएफएल फाइनल से लोन आवेदन भी कर सकते है।
- आपकी जानकरी के लिए बता दे की IIFL Finance पर्सनल लोन लेने के लिए आप को इन राज्यों में से किसी एक के निवासी होने चाहिए – जैसे कि आप दिल्ली ,एनसीआर ,मुंबई, थाने, पुणे बेंगलुरु इन सभी जगहों में से किसी भी एक होनी चाहिए तभी जाकर आप IIFL फाइनेंस से लोन आवेदन कर सकते हो।
- यही नहीं दोस्तों आप को वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए और कम से कम 6 महीने का तो होना ही चाहिए। किसी भी कंपनी या किसी भी पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर में।
- सबसे जरुरी की आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। जी हाँ दोस्तों अगर आप किसी भी जगह पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको भारतीय नागरिक होने चाहिए तभी जाकर आप को एक भारतीय कंपनी से लोन मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
आईआईएफएल लोन ऐप से लोन लेने के कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए
दोस्तों किसी भी एप से लोन लेने के लिए जरुरी है की हमे पता हो की आखिर डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए। अगर आप भी आईआईएफएल से लोन लेना चाहते है तो इन को एक बार पढ़ लीजिये। क्योंकि लोन लेने के लिए आपके पास इन सारे डाक्यूमेंट्स का होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड चाहिए।
- एड्रेस प्रूफ के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है।
- इन सब के साथ बैंक स्टेटमेंट आपको लेटेस्ट 6 महीने की चाहिए।
- और लास्ट में आपके पास सैलरी स्लिप होना अनिवार्य है।
आईआईएफएल लोन एप से आपको कौन कौन से लोन मिल सकते है?
इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में ये बात तो 100 % आ रहा होगा की आखिर इस एप से हम कौन कौन से लोन ले सकते है, आ रहा है न हमे पता था लीजिये ले आये हम आपके लिए -:
- आपकी जानकरी के लिए बता दे आईआईएफएल लोन एप से आपको गोल्ड लोन भी मिल सकता है।
- आईआईएफएल लोन एप से आपको घर बैठे बैठे iifl home loan भी बड़े आसानी के साथ मिल जाता है।
- आईआईएफएल से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी बिज़नेस लोन भी ले सकते है।
- इतना ही नहीं अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो फिर टेंसन की कोई बात ही नहीं है। क्योंकि इससे आप को पर्सनल लोन भी बड़े ही आसानी से मिल जाता है।
- और ये तो कुछ भी नहीं आप आईआईएफएल लोन ऐप से रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
आईआईएफएल लोन ऐप पर ब्याज दर और खर्च (IIFL Loans Interest Rate)
किसी भी प्रकार का लोन लेने के पहले हम ये जरूर जानना चाहते है कि आखिर iifl personal loan rate of interest कितना होगा? कितनी प्रोसेसिंग फी लगेगी? और कहीं ना कहीं ये जानना हमे चाहिए क्योंकि आखिर में इसे भरना हमे ही पड़ता है। क्यों है न एकदम सही बात, तो चलिए देर किस बात की है बताते है आपको ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी के बारे में -:
- आपकी जानकरी के लिए बता दे IIFL Loan की ब्याज दर में आपको कम से कम 5% सालाना ब्याज दर और ज्यादा से ज्यादा 22% सालाना ब्याज दर लग सकता है |
- आईआईएफएल लोन के प्रोसेसिंग फीस की बात अगर करें तो इसमें 2% से 4% तक लोन अमाउंट की लागत होती है |
आप आईआईएफएल लोन ऐप से लोन कैसे लें (IIFL Personal Loan Kaise Le)
चलिए अब आपको बताते है उसके बारे में जिसका इंतज़ार आप सब कर रहे थे और वो सवाल है कि आखिर IIFL Loan Apply Online कैसे करें। इसलिए अगर आप पर्सनल लोन की तलाश कर रहे तो IIFL आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
चलिए आपको बताते है दोस्तों की आवेदन कैसे करना है -:
- सबसे पहले दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन IIFL से लोन आवेदन कर रहे हो तो फिर इसके लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा या इसके लिए आपको IIFL की ऑफिशल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और IIFL Personal Loan को आवेदन करना है। एक बार फिर से आपको बता देते है कि ₹25,00,000 तक ज्यादा से ज्यादा लोन आप लोग IIFL से आवेदन कर सकते है।
- फिर आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी जैसे की आपका नाम क्या है आप कहां से लोन को आवेदन कर रहे है और आप का एड्रेस प्रूफ क्या है साथ ही और भी बहुत सारी जानकारी।
- इसके बाद आपको अपनी आधार कार्ड पैन कार्ड आपकी बैंक स्टेटमेंट की सारी चीजें देनी पड़ेगी।
- आपको यहां पर लोन आवेदन करते वक़्त लोन EMI केलकुलेटर मिल जाता है। जहां से आप बहुत ही आसानी से देख सकते है की किस्त कितना पड़ रहा है, कितने दिन के लिए ले रहे है और भी बहुत सारी चीज को आप देख सकते है जिसके बाद आपका बहुत सारा डाउट क्लियर हो जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद अगर सब डॉक्यूमेंट सही रहा तो आपका लोन सैंक्शन हो जाता है।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
आईआईएफएल लोन का उदाहरण
उदहारण के तौर पर मान लीजिए अगर आप 20000 का लोन लेते हैं। तो आपका एनुअल परसेंटेज रेट 30% होगा। इस के साथ Tenure 91 दिन का होता है।
आपको टॉटल कितनी राशि भुगतान करनी होगी
इन्ट्रेस्ट := 20,000 * 30% / 365 * 91 = 1495
प्रोसेसिंग फी:= 236 ( 1% loan amount -200 + GST 18% -36 )
टोटल राशि डिस्बस 19000 (20,000 – 1,000)
टोटल राशि भुगतान 21,495 (20,000 + 11495)
महीने मे राशि का भुगतान 7,165 (21,495 / 3)
IIFL Loan Customer Care
अगर आपको iifl finance loan रिलेटेड कभी भी कोई भी प्रॉब्लम हो तो निसंकोच हो कर आप कभी भी iifl personal loan customer care पर कॉल कर के बात कर सकते है और तो और आप उन्हें ईमेल भी कर सकते है जिसका जवाब 24 घंटे के अंदर आपको मिल जाएगा।
Phone number – 1860-267-3000, 7039-050-000
Address – IIFL House, Sun Infotech Park,
Road No. 16V, Plot No. B-23,
Thane Industrial Area,
Wagle Estate, Thane – 400604
IIFL Loan App Review
दोस्तों आज हमने बात किया है कि आईआईएफएल से लोन कैसे मिलता है(IIFL Personal Loan Kaise Le) और कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए।
लेकिन अगर बात ये हो कि ये आईआईएफएल नया एप्स अच्छा या बुरा है तो इसके लिए यहां पर मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि कोई भी लोन एप जो प्ले स्टोर पर मौजूद है वो अपना ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहती है और ये लोन का इजी ऑप्शन है। जिससे कि आप घर पर बैठे मात्र 24 घंटे के अंदर पैसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।
लोन लेना बहुत ज्यादा दिक्कत भरा होता है बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं, इतना ही नहीं आपसे सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि भी मांगे जाते हैं और इन सब के बाद आपका लोन भी रिजेक्ट कर दिया जाता है,
तब ऐसे में ये ऑनलाइन लोन एप्स काम आती हैं दोस्तों जो भले ही आपसे थोड़ा ब्याज ज्यादा लेती है लेकिन आपको लोन बहुत ही आसानी से प्रोवाइड करा देती हैं।
ठीक इसी तरह ही ये IIFL loan app है जो आपको लोन बहुत ही आसानी से देती है। ये भारत की एक बड़ी कंपनी है जो आपको लोन प्रोवाइड करती है। इसके लिए अगर आपका थोड़ा सा भी सिबिल स्कोर अच्छा है और थोड़ा बहुत भी आप कुछ अच्छा ख़ासा काम लेते है और अर्निंग हो जाती है तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें – SBI से पर्सनल लोन कैसे लें
IIFL loan से संबंधित अन्य सवाल (FAQ)
IIFL loan app के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और ज्यादा से ज्यादा 60 साल हो IIFL Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
IIFL loan कहाँ से प्राप्त होगा?
आपके लोन एप्लीकेशन कम्पलीट करते ही जैसे ही लोन एप्रूव हो जाएगा लोन डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
IIFL loan disbursement में कितना टाइम लगेगा?
IIFL loan ऐप पर एप्लीकेशन और लोन एप्रूव हो जाने के बाद मात्र 10 मिनट का वक़्त लगेगा।
क्या मैं IIFL loan app पर एक से ज्यादा लोन ले सकता हूँ?
नहीं, आप एक बार में केवल एक ही लोन ले सकते है। पहले लिए गए लोन को चुकाने के बाद ही आप दूसरा नया लोन ले सकते है।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने IIFL Loan App और संपूर्ण IIFL Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे IIFL Loan App क्या है, IIFL Loan App Se Loan Kaise Le, IIFL Loan Interest Rate क्या है, IIFL लोन एप से कितना लोन प्राप्त होता है,
IIFL लोन एप पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, IIFL Loan App customer care number आदि। यदि आपके मन में IIFL एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – Udhaar Loan App से लोन कैसे लें