नमस्कार मित्रों, यहां पर हम आपको Mi Credit App के बारे में बताने वाले हैं कि Mi Credit Loan Kaise Le, एमआई क्रेडिट से कितना लोन मिलता है और इससे जुडी Best Mi Credit Loan Details In Hindi प्रदान करने वाले हैं।
मित्रों जरूरत पड़ने पर लोन लेना कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि हर किसी को कभी न कभी ऐसे समय में पैसे की जरूरत आ जाती है जब उसके पास पैसे नहीं होते जैसे घर में शादी, किसी की दुर्घटना या बीमारी, मकान की मरम्मत, कोई वस्तु खरीदना आदि।
आज के समय में हर किसी की आय सीमित है और अचानक आने वाले खर्चे के लिए इतने सारे पैसों की व्यवस्था कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में पैसों की व्यवस्था करने के लिए या तो किसी से उधार मांगना पड़ता है,
या फिर कहीं से लोन लेना पड़ता है, आजकल वैसे भी लोग किसी पर भरोसा नहीं करते और उधार देने के नाम पर तो कोई ना कोई बहाना बना कर मना कर देते हैं ऐसे में लोन लेना ही एकमात्र रास्ता बचता है,
परंतु हमारे बैंकिंग सिस्टम की जटिल लोन प्रक्रिया और लोन मिलने में लगने वाले समय के कारण हमें समय पर लोन प्राप्त नहीं हो पाता, इसके साथ ही एक सबसे बड़ा कारण यह भी होता है कि लोगों के पास लोन से संबंधित जानकारी का अभाव होता है।
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जोकि भारत के एक विश्वसनीय मोबाइल कंपनी शाओमी(Xiaomi) के द्वारा शुरू की गई है, और बहुत ही कम डॉक्यूमेंट में Quick Loan प्रदान कर रही है।
इस एप्लीकेशन का नाम है “Mi Credit – Instant Personal Loan, Cash Online” यह एप्लीकेशन बहुत ही कम डॉक्यूमेंट में पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है,
तो आइए एप्लीकेशन और इसके द्वारा प्राप्त होने वाले लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं जैसे कि Mi Credit App क्या है, Mi Credit Loan Kaise Le, Mi Credit Loan Interest Rate क्या है, एमआई क्रेडिट से कितना लोन प्राप्त होता है,
एमआई क्रेडिट पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, Mi Credit Customer Care Number आदि। यदि आपके मन में भी यही सब सवाल है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और आपको एमआइ क्रेडिट और उस से लोन प्राप्त करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Mi Credit App क्या है
एमआई क्रेडिट एप शाओमी(Xiaomi) मोबाइल कंपनी द्वारा शुरू की गई इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
यह शाओमी की ऑफिशियल लोन एप्लीकेशन है इसलिए यह एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है और इसके द्वारा हम बिना किसी धोखे यह फ्रॉड की चिंता किए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और त्वरित लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को 19 मई 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर शाओमी के द्वारा लांच किया गया था और अब तक इस एप्लीकेशन के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिससे पता चलता है कि यह एप्लीकेशन कितनी भरोसेमंद है,
और लोग इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर पा रहे हैं, इस एप्लीकेशन पर ब्याज दर भी कम है और लोन की प्रोसेस भी बहुत आसान है, तो आइए इस एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
Mi Credit App से लोन क्यों ले
- एमआई क्रेडिट एप पर आपको पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा लोन प्राप्त होता है।
- लोन लेने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में चक्कर नहीं काटना पड़ता।
- यहां पर आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त होता है।
- एमआई क्रेडिट एप पर ब्याज दर बहुत कम लगती है।
- यहां पर आप अपना क्रेडिट ब्यूरो स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं।
- यहां पर आपको अधिक रकम का लोन प्राप्त हो जाता है।
- यहां पर लोन अप्रूव होने पर सीधे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Mi Credit Loan का उपयोग कहां कर सकते हैं
एमआई क्रेडिट ऐप द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन के उपयोग से संबंधित एमआई क्रेडिट की तरफ से किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती, आप अपने पर्सनल लोन का उपयोग अपने किसी भी प्रकार के कार्य या जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि=>
- शादी–विवाह – शादी विवाह के समय बहुत अधिक खर्चे लगते हैं आप अपनी या अपने घर में होने वाली किसी सदस्य की शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए भी एमआई क्रेडिट से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
- मकान की मरम्मत – समय के साथ साथ हमारे मकान पुराने हो जाते हैं और उन्हें मरम्मत या रिनोवेशन की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी खर्चा आता है तो आप एमआई क्रेडिट से लिए हुए लोन से अपने मकान की मरम्मत करवा सकते हैं और उसे फिर से नया कर सकते हैं।
- शिक्षा – यदि आप या आपके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में कहीं पढ़ने जाते हैं तो उसमें भी काफी खर्चे आते हैं जिनके लिए भी आप एमआई क्रेडिट पर्सनल लोन ले सकते हैं और उसमें इसका उपयोग कर सकते हैं।
- मेडिकल – किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी, कोई गंभीर बीमारी या दुर्घटना आदि के इलाज में तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है कई बार तो इलाज का खर्च लाखों रुपए तक पहुंच जाता है, आप एमआई क्रेडिट से पर्सनल लोन लेकर अपने मेडिकल खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
- संपत्ति क्रय – किसी प्रकार की संपत्ति जैसे घर, कार, जमीन आदि खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और आप एमआई क्रेडिट से लिए हुए पर्सनल लोन का प्रयोग किसी भी प्रकार की संपत्ति को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
- इन्वेस्टमेंट – यदि आप कहीं पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं इसमें आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके तो आप उसके लिए भी एमआई क्रेडिट से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इनके अलावा भी कई और ऐसी जरूरत होती है जैसे कहीं बाहर घूमने जाना या कुछ अन्य आवश्यकताएं, जिनको पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो आप सभी के लिए Mi Credit App से लिए हुए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रुपीक एप से गोल्ड लोन कैसे लें
Mi Credit Loan Details
यहां पर हम Mi Credit Loan Review करेंगे और उससे संबंधित सभी चीजों को जैसे लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, फीस एंड चार्जेस, टेन्योर, लोन प्रोसेस आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
MiCredit Loan कितना मिलता है
लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कंपनी या बैंक के द्वारा हमें कितना लोन प्रदान किया जा रहा है क्योंकि कम लोन प्राप्त होने से हमारी जरूरत पूरी नहीं होती,
और यदि जरूरत से ज्यादा लोन प्रदान किया जाता है तो उससे हमारे ऊपर अतिरिक्त लोन का भार पड़ जाता है, यदि हम एमआई क्रेडिट एप की बात करें तो इस एप्लीकेशन के द्वारा हमें ₹5000 से लेकर ₹2500000 तक का Quick Personal Loan प्रदान किया जाता है,
यहां पर हमें अपने लोन की रकम चुनने की सुविधा मिलती है(हमारी पात्रता के अनुसार जितने अधिक रकम के लिए हम पात्र हैं उसके मध्य हम लोग का चुनाव कर सकते हैं)
Mi Credit Loan कितने समय के लिए मिलता है(Tenure)
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा का बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि लोन की समय सीमा कम होने से हमारी किश्त की रकम बढ़ जाती है जिससे हमारे ऊपर लोन चुकाने का अधिक मासिक भार होता है,
यदि समय सीमा अधिक होती है तो उसके अनुसार मासिक किस्त भी कम होती है जिससे हमें लोन चुकाने में समस्या नहीं होती, एमआई क्रेडिट एप पर लोन के पुनर्भुगतान के लिए हमें 91 दिनों से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है,
अर्थात हम अपने लोन के रीपेमेंट के लिए 24 माह तक की किश्तों का चुनाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें
Mi Credit Loan Interest Rate कितना होता है
किसी भी प्रकार के लोन में समय सीमा के साथ ब्याज दर का भी बहुत अधिक महत्व होता है क्योंकि ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर ही यह निर्भर करता है कि लोन हमारे लिए सस्ता होगा या महंगा,
अधिक ब्याज दर पर लिया गया लोन महंगा पड़ता है क्योंकि हमें मूलधन के साथ अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, शाओमी द्वारा प्रदान किए जा रहे इस लोन की ब्याज दर 10% वार्षिक से शुरू होती है और अधिकतम एपीआर 36% वार्षिक तक हो सकता है।
किसी आवेदक को लोन किस ब्याज दर या एपीआर पर प्राप्त होगा यह उसके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम आदि बातों पर निर्भर करता है।
Mi Credit Loan Fees & Charges
Mi Credit App पर आपको ऋण राशि की 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है, और इस फीस पर भारत सरकार के नियमानुसार 18% की जीएसटी लगती है।
इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के अन्य छुपे हुए शुल्क नहीं देने होते हैं, यहां तक की लोन के समय पूर्व पूर्ण भुगतान करने पर भी कोई फॉरक्लोजर शुल्क नहीं लगता।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
Mi Credit Loan Example
आईए एमआई क्रेडिट एप द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए,
लोन अमाउंट – ₹20000
समय सीमा – 6 महीने
ब्याज दर – 16.2% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस – ₹400(2%)
प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी – ₹72
कुल ब्याज – ₹956
मासिक ईएमआई – ₹3493
वार्षिक एपीआर – 36%
लोन अमाउंट 20000 रुपए, वितरित रकम ₹19528, पुनरभुगतान योग्य राशि ₹20956
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
Xiaomi Mi Credit Loan Eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की पहचान और निवास से संबंधित वैद्य डॉक्यूमेंट चाहिए।
- आवेदक के पास आय का एक निश्चित साधन होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट ब्यूरो स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक स्टेटमेंट और कंपनी की डिटेल्स होनी चाहिए।
Mi Credit Personal Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
एमआई क्रेडिट एप पर लोन के लिए आवेदन करने के समय आपके पास नीचे बताएगा डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होनी चाहिए=>
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी बिल/रेंट एग्रीमेंट।
- पैन कार्ड।
- बैंक स्टेटमेंट।
- कंपनी का नाम, पता, पिन कोड, ईमेल आदि डिटेल।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Mi Credit Loan Kaise Le: Mi Credit Loan Apply Online Kaise Kare
एमआई क्रेडिट एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे और नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा=>
- गूगल प्ले स्टोर से Mi Credit App को इंस्टॉल कर लीजिए।
- अब एप्लीकेशन पर अपने एमआई अकाउंट या फोन नंबर से रजिस्टर कर लीजिए।
- अपने बेसिक जानकारी और केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दीजिए।
- अप्लाई या प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके डॉक्यूमेंट और क्रेडिट स्कोर आदि की जांच की जाएगी।
- वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन ऑफर प्रदान कर दिए जाएंगे।
- लोन ऑफर सेलेक्ट कीजिए और अपनी बैंक डिटेल एंटर कर दीजिए।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
Mi Credit Customer Care Number
Mi Credit Loan Customer Care Number: 1800-258-6286 (Monday- Sunday, 8 a.m. to 11 p.m.)
Mi Credit Customer Care Email: micredit-support@xiaomi.com
Mi Credit Loan Report Email: micredit-in@xiaomi.com
Mi Credit Loan Website: https://www.credit.mi.com
MiCredit Address: Orchid Block E, Ground Floor to 4th Floor, Embasy Tech Village, Marathahalli,, SARJAPURA OUTER RING ROAD, Bangalore, Karnataka, India.
Mi Credit Loan से संबंधित अन्य सवाल(FAQs)
एमआई क्रेडिट एप लोन के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो एमआई क्रेडिट एप पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
एमआई क्रेडिट एप का लोन कहां पर प्राप्त होगा?
लोन एप्लीकेशन कंप्लीट होने और लोन अप्रूव होने के बाद लोन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मेरे पास शाओमी मोबाइल नहीं है क्या मैं फिर भी एमआई क्रेडिट से लोन ले सकता हूं?
जी हां, शाओमी मोबाइल नहीं होने पर भी आप एमआई क्रेडिट से अपने किसी भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Mi Credit Loan Disbursement Time क्या है?
एमआई क्रेडिट एप पर लोन एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद, आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाती हैं और आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है, लोन अप्रूव होने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने Mi Credit App और संपूर्ण Mi Credit Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Mi Credit App क्या है, Mi Credit Loan Kaise Le, Mi Credit Loan Interest Rate क्या है, एमआई क्रेडिट से कितना लोन प्राप्त होता है,
एमआई क्रेडिट पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, mi credit customer care number आदि। यदि आपके मन में एमआई क्रेडिट एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – बेस्ट एक्सीडेंट इन्सुरेंस पालिसी कैसे लें
इसे भी पढ़ें – 8 कारण जिनकी वजह से आपका टर्म इन्शुरन्स क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।