नमस्कार मित्रों, यहाँ हम जानने वाले हैं कि Money view App क्या है, Money view App Se Loan Kaise Le, Money View Loan Apply Kaise Kare और मनी व्यू एप से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी।
मित्रों हम सभी पैसे कमाने के लिए काम करते हैं और अपने घर परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं पर आज के इस महंगाई के समय में हम अपनी सैलरी या आय से सिर्फ अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को ही पूरा कर पाते हैं।
पर हर किसी के कुछ सपने होते हैं जैसे अपना महंगा मोबाइल, घर, बाइक, कार, विदेशों में घूमना आदि पर इनको अपनी थोड़ी सी आमदनी में पूरा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है,
क्युकि हम जो भी पैसे कमाते हैं वो तो हमारे दैनिक खर्चों में ही खत्म हो जाते हैं यहाँ तक कि कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें किसी जरुरी काम या एमर्जेन्सी में पैसे की बहुत जरुरत होती है जैसे किराया, स्कूल फीस, बीमारी, दुर्घटना,
और इनके खर्च को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते और इनको पूरा करना भी बहुत जरुरी होता है अब ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं क्युकि बैंक आदि से लोन मिलने में बहुत समय लगता है,
और बैंक कम पैसों के लोन देने में रूचि भी नहीं लेते और यदि हम किसी से उधार मांगने जाते हैं तो वो किसी ना किसी बहाने से मना कर देते हैं और हम निराश हो जाते हैं।
पर अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्युकि आज हम जिस एप के बारे में बताने वाले हैं आप उस एप से 24 घंटों के अंदर पर्सनल लोन ले सकते हैं वो भी घर बैठे ना ही आपको कहीं जाना है और ना ही कागजी कार्यवाही करनी है।
इस एप का नाम है Money View App, यह एप आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है और इसके साथ ही आप चाहें तो इस एप से अपने खर्चों, किश्तों, EMI पेमेंट्स आदि का हिसाब भी रख सकते हैं।
यह एप आपको इंस्टेंट लोन देने के साथ आपके मनी मैनेजर के रूप में भी काम करती है और आपके खर्चों आदि का हिसाब भी रख सकती है जैसे आपने कितने दिनों में किस चीज पर कितना खर्च किया है।
आपको आपकी देय किश्तों, EMI आदि के रिमाइंडर भी देती है जिससे आप अपनी किश्तों का समय पर भुगतान कर सकें, पर अभी आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे –
Money view App क्या है, Money view App Se Loan Kaise Le, Money View Loan Apply Kaise Kare, मनी व्यू से कितना लोन मिलता है, मनी व्यू कितने समय के लिए लोन देती है,
मनी व्यू लोन पर कितना ब्याज लगता है, मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं, तो इस पोस्ट को अन्य तक पढ़ें और आपको Money View App और Money View Loan Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Money View App Kya Hai
मनी व्यू एप मनी व्यू कंपनी द्वारा डेवलप मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टनेट पर्सनल लोन प्रदान करती है इसके साथ ही मनी मैनेजमेंट का काम भी करती है, मनी व्यू एक RBI रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है।
Money View App आपको बिना किसी पेपर वर्क के 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट लोन प्रदान करती है और लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।
Money View Loan App को 16 सितंबर 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा इंस्टालेशन हो चुके हैं।
मनी व्यू एप पर हमें अपनी जरुरत के अनुसार लोन अमाउंट चुनने और उसके पेमेंट के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से EMI चुनने की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Money View Loan Review
आइये अब मनी व्यू एप से मिलने वाले लोन और उससे जुड़ी बातों जैसे मनी व्यू से कितना लोन मिलता है, मनी व्यू कितने समय के लिए लोन देती है, Money View Loan Apply Kaise Kare आदि को जानते हैं =>
Money View से कितना लोन मिलता है
आप लोन किसी बैंक से लें या किसी फाइनेंस कंपनी से, सबसे पहले यह पता कर लेना बहुत जरुरी होता है कि वे आपको कितना लोन प्रदान कर रहे हैं क्युकि यदि उन्होंने हमारी जरुरत से कम लोन प्रदान किया तो उससे हमारी जरुरत पूरी नहीं होगी,
और यदि वह हमारी जरुरत से ज्यादा लोन देते हैं तो हमारे ऊपर बेवजह अतिरिक्त लोन का भार आ जाता है, यदि हम मनी व्यू लोन एप की बात करें तो मनी व्यू एप हमें 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रूपए तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करती है।
इसके साथ ही मनी व्यू एप पर हमें अपनी जरुरत के हिसाब से लोन अमाउंट चुनने की आजादी मिलती है अर्थात हम 5 हजार से लेकर 5 लाख तक के अमाउंट में से अपनी जरुरत के हिसाब से कितना भी लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
Money View Loan कितने समय के लिए मिलता है
कहीं से भी लोन लेने के पहले लोन के टेन्योर (लोन अवधि) के बारे में पता कर लेना भी बहुत जरुरी होता है क्युकि हमें लोन की मूल राशि के साथ ब्याज भी चुकाना होता है,
और यदि हमें समय कम मिलता है तो हमारे लिए कम समय में लोन को ब्याज सहित चुकाना मुश्किल हो सकता है, मनी व्यू एप पर हमें लोन के पुनर्भुगतान के लिए 3 महीनों से लेकर 5 साल (60 महीनों) तक का समय मिलता है।
इसके साथ ही हमें अपनी क्षमता के अनुसार लोन चुकाने के लिए लोचशील EMI चुनने के भी ऑप्शन मिलता है अर्थात हम अपने लोन को चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 60 महीनों की EMI तक चुन सकते हैं
जिससे हमारी मासिक EMI कम या ज्यादा हो जाती है और हम आसानी से अपने लोन को चुका सकते हैं।
Money View App पर ब्याज दर कितनी लगती है
मनी व्यू एप आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है मनी व्यू एप पर ब्याज दर 1.33% मासिक (16% वार्षिक) से 39% वार्षिक तक लगती है।
इसके साथ ही आपको लोन अमाउंट की 2% से लेकर 8% तक प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो सिर्फ एक बार ही लगती है।
यह हमेशा ध्यान रखें कि आपको लोन कितनी ब्याज दर पर मिलेगा यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, सिविल स्कोर, आय आदि पर निर्भर करता है, यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा,
और यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब है तो हो सकता है आपको लोन ही ना मिले या ज्यादा ब्याज दर पर मिले।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए पात्रता (Money View Loan Eligibility)
अगर आप मनी व्यू एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको मनी व्यू एप के इन पात्रता मापदंडों (एलिजबिलिटी क्राइटेरिया) को पूरा करना होगा =>
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक एक नौकरीपेशा या स्वनियोजित (self-employed) व्यक्ति होना चाहिए।
- आवेदक की मासिक (In Hand) सैलरी/आय 13500 रूपए या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की सैलरी उसके बैंक खाते में आनी चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर कम से कम 600 और एक्सपेरियन स्कोर 650 होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें
Money View Loan के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
मनी व्यू एप पर आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है आइये जानते हैं कि Money View Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है >
- आइडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र (कोई एक)
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, रेंट अग्रीमेंट(किराये का माकन होने पर), कोई अन्य बिल जिसमें आपका एड्रेस हो (कोई एक)
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी क्रेडिट हुई हो।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
Money View Loan App Download Kaise Kare
मनी व्यू एप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है, आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर जाना है और सर्च बार में Money View एंटर करके सर्च करना है।
आपको सर्च रिजल्ट में मनी व्यू एप दिखेगी उस पर क्लिक करना है इसके बाद एप पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको Install का ऑप्शन मिलेगा, उस पर कीजिये और आपकी एप इनस्टॉल हो जाएगी।
Money View Loan Apply Kaise Kare
अब आप सोच रहें होंगे कि मनी व्यू एप से लोन कैसे मिलेगा या Money view App Se Loan Kaise Le तो मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा =>
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से मनी व्यू एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब एप को ओपन करके मोबाइल नंबर से उसमे रजिस्टर कर लीजिये।
- अब लोन पात्रता जांचने के लिए अप्लाई पर क्लिक कीजिये।
- अपनी जानकारी जैसे नाम, उम्र, आय आदि एंटर कीजिये।
- आप जितने लोन के लिए पात्र होंगे उतना लोन आपको ऑफर कर दिया जाएगा।
- अब अपना लोन प्लान (लोन अमाउंट और टेन्योर) सेलेक्ट कीजिये।
- अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये और KYC प्रोसेस को पूरा कीजिये।
- आपके डाक्यूमेंट्स आदि का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- अब लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
Money View Loan Details (Example)
मनी व्यू लोन को हम एक उदाहरण से समझते हैं =>
मान लीजिये कोई आवेदक मनी व्यू एप से 50 हजार रूपए का लोन लेता है जिस पर उसे 18% वार्षिक APR(ब्याज दर+प्रोसेस फीस) लगती है और वह लोन रिपेमेंट के लिए 24 महीनों का समय चुनता है।
तब उसके लोन की कुल लागत 11,679 (ब्याज+प्रोसेसिंग फीस) होगी और उसे 24 महीनों की 2,570 रूपए की मासिक किश्तों में कुल 61,670 (2,470*24) रूपए चुकाने होंगे।
मनी व्यू लोन एप से ही लोन क्यों लें
अब आप सोच रहे होंगे कि मनी व्यू एप से ही लोन क्यों लें, तो यहाँ हम ऐसे 10 कारण बताने वाले हैं कि मनी व्यू एप से लोन क्यों लेना चाहिए =>
- मनी व्यू पर आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है तो आप मनी व्यू से सस्ता लोन लेकर अपने पहले से चल रहे ज्यादा ब्याज दर वाले लोन्स को चुका सकते हैं।
- अगर आप मनी व्यू एप से लोन लेकर उसे समय पर चूकाते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है और आपको आगे कहीं से भी आसानी से लोन मिल सकता है।
- आप मनी व्यू एप से लोन लेकर अपने घर की मरम्मत, सुधार, कुछ नया बनवाना, लुक चेंज करना, फर्निशिंग आदि करवा कर अपने घर को सुन्दर बना सकते हैं।
- Money View Loan से आप अपनी मनचाही जगह पर घूमने जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
- आप अपने अचानक आये जरुरी खर्चों और बिलों जैसे मेडिकल आदि का भुगतान कर सकते हैं।
- आप Money View App से लोन लेकर शादी, पार्टी जैसे फंक्शन धूमधाम से कर सकते हैं।
- शुरुवाती इन्वेस्टमेंट की चिंता किये बिना आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
- मनी व्यू लोन से आप अपने अधिक ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड्स के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- मनी व्यू एप से लोन लेकर आप स्वयं या अपने बच्चों को बिना फीस की चिंता किये उच्च शिक्षा के लिए भेज सकते हैं।
- किसी दुर्घटना जैसी स्थिति में अचानक आयी पैसों की जरुरत को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
मनी व्यू एप के क्या फायदे है (Money View Advantage)
यहाँ हम मनी व्यू एप से लोन लेने के बारे में सबकुछ जान चुके हैं पर आपके मन में सवाल होगा कि मनी व्यू एप के क्या फायदे है (Money View Advantage) और मनी व्यू एप की क्या विशेषताएं हैं (Money View Features) तो आइये जानते हैं =>
- मनी व्यू एप पर आप सिर्फ 2 मिनटों में अपनी लोन पात्रता जाँच सकते हैं।
- आपको 100% डिजिटल प्रोसेस से (बिना किसी पेपर वर्क के) लोन प्रदान करती है।
- आपको लोन लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है।
- आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है।
- आप मनी व्यू से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तब भी आप इसके पर्सनल क्रेडिट मॉडल से लोन ले सकते हैं।
- मनी व्यू एप पर आप इंडिया में कहीं से भी लोन ले सकते हैं।
- आप एक्सपेंस मैनेजर पर अपने एक्सपेंसेस को ट्रैक कर सकते हैं।
- आप अपने बिलों के रिमाइंडर प्राप्त कर (SMS द्वारा) समय पर अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- आपको अपने लोन के भुगतान के लिए लोचशील EMI चुनने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
यहाँ हमने Money View App और Money View Loan Apply करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे Money view App क्या है, Money view App Se Loan Kaise Le, Money View Loan Apply Kaise Kare, मनी व्यू से कितना लोन मिलता है, मनी व्यू कितने समय के लिए लोन देती है,
मनी व्यू लोन पर कितना ब्याज लगता है, मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं, आदि सबकुछ बताने का प्रयास किया है यदि आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें।
और हमारे आने वाले नए लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको हमारे सभी नए लेखों की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें