नमस्कार मित्रों यहाँ हम जानने वाले हैं कि PhonePe Accident Insurance Policy क्या है और फोनपे से अपने लिए Best Personal Accident Insurance Policy Kaise Le.
मित्रों हम सभी अपने जीवन और अपने परिवार के बारे में सोचते रहते हैं, हर कोई जीवन भर कड़ी मेहनत करता है ताकि वह अपने परिवार वालों को एक अच्छा और खुशहाल जीवन प्रदान कर सके और उनके सपनों को पूरा कर सकें।
पर जीवन का कोई भरोसा नहीं होता हमें नहीं पता होता कि कल क्या होने वाला है, आप रोज अख़बार में ख़बरें पढ़ते होंगे कि आज एक्सीडेंट में इतने लोगों की मौत हो गई, इतने लोग घायल हो गए।
क्या आपने कभी सोचा है कि जिन लोगों के साथ ये दुर्घटना होती है या जिनके परिवार के कर्ता-धर्ता परिवार का पोषण करने वाले मुखिया की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार का क्या हाल होता है।
शायद आपने भी ये देखा होगा कि ऐसे परिवार पूरी तरह टूट जाते हैं, उनके सामने परिवार का गुजारा चलाने, और खाने पीने तक की समस्यांए आ जाती है, देनदार मुकर जाते हैं और लेनदार रोज चक्कर काटने लगते हैं।
जीवन तो अनिश्चित है इसका कोई भरोसा नहीं, कोई नहीं कह सकता कि मुझे कुछ नहीं होगा। ऐसे में एक पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी लेकर रखना बहुत ही समझदारी का काम है।
क्युकि यह दुर्घटना की स्थिति में बहुत फायदेमंद होती है दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च एक्सीडेंट इन्शुरन्स कंपनी देती है और यदि किसी की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इन्शुरन्स की पूरी रकम मिलती है।
इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप फोनपे से कम पैसों में कैसे अपने लिए Best PhonePe Accident Insurance Policy ले सकते हैं और अपनी Personal Accident Insurance Policy से अपने परिवार को आर्थिक रूप से संरक्षित कर सकते हैं।
फ़ोन-पे क्या है
फ़ोनपे एक मोबाइल एप है जो डिजिटल लेन-देन की सुविधा देती है और मोबाइल वॉलेट के रूप में काम करती है फ़ोन-पे NPCI द्वारा संचालित UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) पर आधारित एप है।
इसमें आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड, वॉलेट और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके सीधे फण्ड ट्रांसफर, बिल भुगतान, शॉपिंग, रिचार्ज आदि कर सकते हैं और अब यह बहुत ही कम पैसों में पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स की सुविधा भी प्रदान करती है।
फ़ोन पे के बारे में ज्यादा जानने के लिए कि फोनपे क्या है और कैसे इंसटाल करें कैसे काम करती है लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
PhonePe Accident Insurance Policy क्या है
फोनपे पहले सिर्फ डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करती थी पर अभी उसने एक्सीडेंट इन्शुरन्स की सुविधा भी अपनी एप में शुरू कर दी है जिससे आप सिर्फ 33 रूपए/प्रतिवर्ष में अपने लिए PhonePe Accident Insurance Policy ले सकते हैं।
और फोनपे से ली गई अपनी Personal Accident Insurance Policy से मुश्किल समय में अपनी और अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकते हैं फोनपे एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी लेना बहुत ही आसान है और साथ ही यह बहुत सस्ती भी है।
इसे भी पढ़ें – RBL BANK से पर्सनल लोन कैसे लें
Accident Insurance 33 रूपए में
अब आप यह तो जान चुके हैं कि फोनपे आपको सबसे कम पैसों में एक्सीडेंट इन्सुरन्स प्रदान कर रहा है और एक्सीडेंट इन्शुरन्स लेना चाहिए या नहीं पर आपके मन में सवाल होगा कि 33 रुपये में कितने रूपए का एक्सीडेंट कवर मिलेगा और कितने समय के लिए।
तो हम आपको बता दें कि फोनपे 33 रूपए में आपको 1 लाख रूपए का एक्सीडेंट कवर प्रदान कर रहा है वो भी पूरे एक साल के लिए, अब इससे सस्ता और अच्छा क्या हो सकता है, इसके अलावा भी फोनपे के अन्य एक्सीडेंट इन्शुरन्स प्लान है जिनकी जानकारी आगे दी गई है।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
PhonePe Accident Insurance Policy के प्लान
फोनपे की Personal Accident Insurance Policy में आपको 4 प्लान मिलते हैं जिनमे बीमा की प्रीमियम और कवर राशि अलग-अलग होती है जो नीचे बताई गई है =>
- 653 रूपए में 20 लाख का बीमा कवर 1 साल के लिए
- 326 रूपए में 10 लाख का बीमा कवर 1 साल के लिए
- 163 रूपए में 5 लाख का बीमा कवर 1 साल के लिए
- 33 रूपए में 1 लाख का बीमा कवर 1 साल के लिए
अब आप स्वयं देख सकते हैं कि फोनपे कितने कम पैसों में कितना ज्यादा बीमा कवर प्रदान कर रहा है और इससे हम अपने और अपने परिवार की कितनी मदद कर सकते हैं।
आइये अब जानते हैं कि कि हम अपने लिए फोनपे से बेस्ट एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी कैसे ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
PhonePe Accident Insurance Policy Kaise Le
फोनपे से पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी लेना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही आसानी से एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी ले सकते हैं फोनपे से एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें =>
- गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर जाइये और फोनपे एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- फोनपे एप को इनस्टॉल करने के बाद अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कर लीजिये।
- अब अपने बैंक अकाउंट को फोनपे एप के साथ लिंक कर लीजिये।
- अब फोनपे एप के इन्शुरन्स सेक्शन पर जाइये।
- पर्सनल एक्सीडेंट पर क्लिक कीजिये।
- अब आप जो प्लान लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिये और गेट पालिसी पर क्लिक कीजिये।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इसमें आपको आपकी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी, जन्म तारिख, नॉमिनी आदि की जानकारी देना होगा।
- आई कन्फर्म पर टिक करके पे पर क्लिक कीजिये।
- अब 33 रूपए का पेमेंट कीजिये।
- आपकी PhonePe Accident Insurance Policy एक्टिव हो जाएगी।
इस तरह आप फोनपे से अपने लिए सिर्फ 33 रूपए में 1 लाख रूपए की एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी ले सकते हैं वो भी पूरे 1 साल के लिए और यदि आप ज्यादा रूपए का बीमा कवर चाहते हैं तो इससे बड़ा प्लान भी ले सकते हैं।
नोट – हमारे द्वारा फोनपे एप का या उसकी इन्शुरन्स पालिसी का किसी भी तरह से कोई प्रमोशन नहीं किया जा रहा है यहाँ प्रदान की गई जानकारी का उद्देश्य सिर्फ आपको फोनपे द्वारा दी जारी सुविधा की जानकारी देना है, तो फोनपे से कोई भी पालिसी लेने से पहले उनके टर्म & कंडीशन आदि के बारे में जानकारी ले लें।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने PhonePe Accident Insurance Policy लेने के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे फोनपे एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी कैसे लें, फोनपे कितना बीमा कवर देता है, पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स क्यों करना चाहिए।
यदि आपके मन में PhonePe Accident Insurance Policy लेने से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें