नमस्कार मित्रों, यहां पर हम आपको SBI Business Loan के बारे में बताने वाले हैं कि SBI Se Business Loan Kaise Le, SBI Se Business Loan कितना लोन मिलता है और अन्य SBI Business Loan Details In Hindi प्रदान करने वाले हैं।
दोस्तों जब भी किसी नई बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है तो बिजनेसमैन सबसे पहले लोन के विषय में ही सोचता है और इस दौरान उसके मन में बहुत सारे सवाल पैदा होते हैं। जैसे की वो कहां से लोन ले लेगा और किस प्रकार लोन ले सकता है।
अब भारत में बहुत सारे फाइनेंस कंपनियां राष्ट्रीयकृत बैंक बिजनेसमैन को लोन प्रोवाइड करा देते है लेकिन इन सब में से सबसे पहला नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी की एसबीआई का ही आता है।
आपको पता होगा की भारतीय स्टेट बैंक बड़ी कंपनियों के अलावा छोटे छोटे बिज़नेस की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यवसायिक ऋण(sbi business loan for new business) भी उपल्ब्ध कराता है,
और सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत भी ये बैंक आपको बिज़नेस लोन देता है जैसे -: स्टेंडप-इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, Start up India आदि। इसलिए कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का काम शुरु करना चाहता है एसबीआई उनके लिकए बेस्ट ऑप्शन है।
एसबीआई से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा
Use Now: YouTube Thumbnail Downloader 4K
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि एसबीआई बैंक से आप बिजनेस लोन कैसे लें सकते है(SBI Se Business Loan Kaise Le)।
जैसा कि आपको पता होगा की हमारे भारत में ज्यादातर भारतीयों के बैंक का अकाउंट एसबीआई बैंक में ही होता है और इसलिए एसबीआई बैंक से लोन लेने वालों की संख्या भी ज्यादा होती है।
आपकी जानकरी के लिए बता दे एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय बैंक है। इसकी शाखाएं भारत छोड़िये विश्व के कई अन्य देशों में भी है। इतना ही नहीं ये विश्व का सबसे अधिक ब्रांच वाला बैंक है जिसकी शाखाएं शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक है।
वही अगर बिजनेस लोन की बात करें तो एसबीआई बिजनेस लोन लेना एक बहुत ही आसान प्रोसेस है लेकिन जानकारी के अभाव में हम बिजनेस लोन लेने में एसबीआई बैंक के कई चक्कर काट देते हैं और हमें फिर भी लोन नहीं मिलता।
इसलिए आज हम आपको एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में देंगे।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
भारतीय स्टेट बैंक से बिजनेस लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है
आप भी अगर नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करते है और SBI business loan eligibility criteria को पूरा करते हैं तो फिर आप SBI Business Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
- एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- एप्लिकेंट की उम्र 25 से 65 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए।
- एप्लिकेंट के पास लगभग 2 साल पुराना बिज़नेस हो या फिर कोई बेहतरीन बिज़नेस प्लान हो।
- आपको SBI Business Loan लेने के लिए कम से कम 2 वर्ष का व्यापारिक अनुभव भी होना जरुरी है।
- आवेदक का बिज़नेस पिछले दो वर्षो से उसे लाभ दे रहा हो।
- सबसे जरुरी की आवेदक का पिछला बैंक और लोन रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो।
- इसके साथ ही एप्लिकेंट पिछले एक वर्ष से ITR Fill कर रहा हो।
भारतीय स्टेट बैंक से बिजनेस लोन कौन-कौन ले सकता हैं
कोई भी इंसान जो अपना बिजनेस चला रहा हो जैसे -: कोई भी प्राइवेट फर्म, कोई भी पार्टनरशिप वाला बिजनेस।
इसके अलावा कोई भी बिजनेस का मालिकाना हक रखने वाला इंसान।
भारतीय स्टेट बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
यकीन मानिये किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए सही दस्तावेजों की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। इसलिए अगर आपके पास सही दस्तावेज नहीं है तो आपको लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बात एसबीआई बिजनेस लोन की करें तो इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इनके बारे हमने नीचे बताया है एक बार पढ़ लें (sbi business loan documents required)-
- पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली/पानी के बिल की कॉपी
- ITR – पिछले दो वर्षो का
- Pan कार्ड – प्रोपराईटर/कंपनी या फ़र्म का
- कार्यालय के मालिकाना या जमीन के किराये सम्बन्धी प्रमाण
- व्यापारिक लाइसेंस और व्यापर जारी रखने सम्बन्धी प्रमाण
- पिछले दो वर्षो के प्रॉफिट की कॉपी
- नए बिज़नस के लिए Business प्लान
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
SBI Se Business Loan Kaise Le/भारतीय स्टेट बैंक बिज़नेस लोन एप्लीकेशन कैसे भरे
दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कैसे (sbi business loan online apply)कर सकते है। अब आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई करेंगे इसका पूरा का पूरा प्रोसेस आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है।
- देखिए सबसे पहले आप को sbi.co.in पर जाना होगा।
- वहां आपको SBI Business Loan Eligibility Calculator मिलेगा और यहाँ से आपको अपनी योग्यता की जाँच करनी होगी।
- यहाँ पर आप को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, उम्र, व्यावसाय का प्रकार, लोन अमाउंट आदि की जानकारी देनी होती है।
- एप्लिकेंट की जाँच होने के बाद आप SBI Business Loan Form PDF को Download करे।
- इसके बाद state bank business loan form भरने के बाद आप को इसे बैंक में जमा करना होगा।
- आपका loan मंजूर होने के बाद आपकी जो लोन की राशि है वो बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
भारतीय स्टेट बैंक बिज़नेस लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर क्या है
कोई भी आदमी अगर भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन लेना चाहता तो उसके लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए गए जिसको आपको चेक करना होगा।
- आयु -: आपकी एलिजिबिलिटी और रीपेमेंट कैपेसिटी जानने में ये एक इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया उन लोगों को लोन देता है जो लोन लेने के वक़्त कम से कम 21 वर्ष का हो और लोन चुकाते के वक़्त अधिकतम 65 वर्ष हैं।
- लोन अमाउंट -: लोन अमाउंट एलिजिबिलिटी के आधार पर, बैंक आपको 50,000 से 100 करोड़ तक का लोन बड़े आसानी से दे सकता है।
- Profitability and revenue: लोन लेने के लिए आवेदक के बिज़नेस का Profitability and revenue पिछले 2 साल में कम से कम 20,00,000 तो होने चाहिए।
- बिजनेस स्टेबिलिटी -: आपको बैंक से business loan लेने के लिए ध्यान रखना पड़ता है कि इस business loan से जो व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उस बिज़नेस का मार्किट के अन्दर अच्छा खासा स्कोप होने चाहिए और उस बिज़नेस के अन्दर बहुत अच्छी स्टेबिलिटी होनी चाहिए।
- ITR और बैंकिंग -: आपकी जानकारी के लिए बता दे बैंक आपके इनकम टैक्स रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट की जांच के बाद ही आपको लोन देता है। मिनिमम 24 महीनों के लिए आपका आईटीआर विवरण और मिनिमम 6 महीने के लिए बैंक स्टेटमेंट SBI बैंक द्वारा आवश्यक रूप से माँगा जाएगा।
- CIBIL स्कोर -: SBI बैंक आपका पूरा CIBIL रिपोर्ट देखेगा। लोन लेने के लिए आपका 750 और उससे अधिक का स्कोर बना हो तभी लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
भारतीय स्टेट बैंक के लोन स्कीम और उनके इंट्रेस्ट रेट
जैसा कि हम पहले बता चुके है कि बिज़नेस में बहुत सारे अलग अलग प्रकार की आवश्यकताएं लगी रहती है और उसको पूरा करने के लिए हमें लोन की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से इन जरूरतों को ध्यान में रखकर SBI ने बिज़नेस लोन स्कीम को लांच किया है।
नीचे दी गयी लिस्ट में हमने आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लोन स्कीम और उनपे लगाने वाले ब्याज की जानकारी दी है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना :- 11.15% से शुरु
- सप्लाई चैन फाइनेंस :- 8.00% से शुरु
- CGTMSE :- 7.40% से शुरु
- डॉक्टर प्लस :- 09.00% से शुरु
- PMEGP/ KYIC :- 10.45% से शुरु
- स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन :- 09.30% से शुरु
- कमर्शियल रियल स्टेट के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन :- 10.05% से शुरु
- इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस योजना :- 7.55% से शुरु
- SME कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन :- 8.50% से शुरु
- स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) फ्लीट फाइनेंस स्कीम :- 7.75% से शुरु
- वेयरहाउस रसीद फाइनेंसिंग :- 8.00% से शुरु
- लीज रेंट डिस्काउंटिंग :- 10.10% से शुरु
- आर्थियस प्लस योजना :- 8.00% से शुरु
- दाल मिल प्लस :- 7.90% से शुरु
- कॉटन जिनिंग प्लस :- 7.90% से शुरु
- SME क्रेडिट कार्ड :- 09.50% से शुरु
- बुनकर क्रेडिट कार्ड :- 09.75% से शुरु
- कारीगर क्रेडिट कार्ड :- 09.75% से शुरु
- मेडिकल मशीनरी फाइनेंस योजना :- 09.50% से शुरु
- स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) ई-स्मार्ट एसएमई ई-कॉमर्स लोन :- 9.00% से शुरु
SBI Business Loan Customer Care
एसबीआई बिज़नेस लोन के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 / 1800 425 3800 पर ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें। ये टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपल्बध रहते है आप जब चाहें इन पर कॉल कर के आप जो कुछ जानना चाहते है वो जान सकते है।
इसके अलावा आप 080-26599990 नंबर पर काल कर सकते है लेकिन इस पर आपको कॉल करने का शुल्क देना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
SBI बिज़नेस लोन (FAQ)
SBI से बिजनेस लोन पर कितना ब्याज लगता है?
एसबीआई में बिजनेस लोन पर ब्याज दरें 11.20% से शुरू होकर 16.30% तक है। बैंक सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए ब्याज की बहुत कम दर पर लोन लेने लिए अलग अलग ऑफर्स पेश करते हैं।
SBI से Business Loan पर प्रति लाख सबसे कम EMI कौन सी है?
अगर आप एसबीआई से लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपकी प्रति लाख ईएमआई मिनिमम 938 होगी।
SBI में Business Loan का मिनिमम और मैक्सीमम टेन्योर क्या है?
आप मिनिमम 12 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 48 महीने तक की flexible term में अपना लोन चुका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने SBI Se Business Loan Kaise Le और संपूर्ण SBI Business Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे SBI बिज़नेस लोन क्या है, SBI Se Business Loan Kaise Le, SBI Loan Interest Rate क्या है, SBI से कितना बिज़नेस लोन प्राप्त होता है,
SBI बिज़नेस लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, SBI Business Loan customer care number आदि। यदि आपके मन में भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – Udhaar Loan App से लोन कैसे लें
Your article is amazing
Thank You For Sharing This Amazing Article