नमस्कार मित्रों यहाँ हम जानने वाले हैं कि Truecaller क्या है, Truecaller App Se Loan Kaise Le, Truecaller लोन अप्लाई कैसे करें, Truecaller कितना लोन देता है और इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी।
मित्रों हम सभी पैसे कमाने के लिए काम करते हैं ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें, अपने सपनों को साकार कर सकें, अपने परिवार को अच्छा जीवन प्रदान कर सकें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।
पर कहीं ना कहीं हमारी आय हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसे की कमी आ जाती है इसके अलावा भी कई बार किसी एमर्जेन्सी जैसे बीमारी,
किराया, बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में आप अपने पैसे की जरुरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर और फिर उसे आसान किश्तों में चूका भी सकते हैं।
और आज हम जिस एप के द्वारा लोन लेने के बारे में बताने वाले हैं उस एप के बारे में आप सभी जानते हैं उस एप का नाम है Truecaller, जी हाँ, Truecaller ने अब पर्सनल लोन देना भी शुरू कर दिया है।
अब आप Truecaller से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं अब आपको लोन के लिए किसी बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं और ना ही किसी कागजी डॉक्यूमेंटेशन की,
Truecaller आपको बिना किसी कागजी डॉक्यूमेंटेशन के पूरी तरह से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करता है सिर्फ 24 वर्किंग घंटों में सारी प्रोसेस कम्पलीट करके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
अब आपके मन में सवाल होंगे कि Truecaller क्या है, Truecaller App Se Loan Kaise Le, Truecaller Loan Apply Kaise Kare, Truecaller कितना लोन देता है, Truecaller कितने समय के लिए लोन देता है,
Truecaller लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको Truecaller और उससे लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Truecaller App Se Loan Kaise Le ये जानने से पहले आइये जान लेते हैं कि Truecaller Kya Hai
Truecaller Kya Hai
Truecaller True Software Scandinavia AB द्वारा डेवलोप एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जिसे 12 साल पहले 1 जुलाई 2009 को लांच किया गया था, Truecaller हमें कॉलर-आइडेंटिफिकेशन, कॉल-ब्लॉकिंग, फलेश-मेसेजिंग, कॉल-रिकॉर्डिंग जैसी सर्विस प्रदान करता है।
इसके साथ Truecaller हमें इंटरनेट के माध्यम से चैट और वॉइस कॉल की सुविधा भी प्रदान करता है, Truecaller की इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको Truecaller App को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड करना होता है,
और फिर इस एप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है इसके बाद आप Truecaller की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और अब तो Truecaller ने इंस्टेंट पर्सनल लोन देना भी शुरू कर दिया है।
अब आप Truecaller से बिना किसी सिक्योरिटी या कोलेट्रल के इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है और लोन प्रोसेस कम्पलीट होते ही इंस्टेंटली पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Truecaller Loan क्या है
Truecaller Loan Truecaller द्वारा शुरू की गई नई सुविधा है जिसे टर्म लोन कहते हैं इसके द्वारा अब आप Truecaller एप से इंस्टेंट टर्म लोन ले सकते हैं टर्म लोन का मतलब होता है जिसे आपको रेगुलर किश्तों में चुकाना होता है यह एक तरह का पर्सनल लोन ही है।
आप Truecaller से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है और पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है और फिर इस लोन को आप मासिक (EMI) किश्तों में चुका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Truecaller कितना लोन देता है
कहीं से भी लोन लेने या लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वह एप या फाइनेंस कंपनी कितना लोन प्रदान कर रही है कहीं ऐसा ना हो कि हम लोन के लिए अप्लाई कर दें पता चले की वो बहुत कम लोन प्रदान कर रहे हैं,
जिससे हमारी जरुरत ही पूरी न हो, यदि हम Truecaller की बात करें तो आप Truecaller से 10000 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Truecaller कितने समय के लिए लोन देता है
Truecaller app loan kaise milta hai यह जानने से पहले यह जान लेना जान लेना बहुत जरुरी है कि Truecaller से लिए गए लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है,
क्युकि लोन की अवधि (टेन्योर) जान लेना बहुत जरुरी होता है अगर हमें बहुत कम समय के लिए लोन मिलता है तो हमें उसे चुकाने में परेशानी हो सकती है, Truecaller हमें लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीनों से 36 महीनों तक का समय देता है।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
Truecaller Loan Interest Rate Kya Hai
लोन लेने से पहले उस पर लगने वाली ब्याज दर जान लेना बहुत जरुरी होता है क्युकि इसी से पता चलता है कि हमें मूलधन के साथ कितना ब्याज देना पड़ेगा और कही ये लोन हमारे लिए महंगा तो नहीं है।
यदि हम Truecaller की बात करें तो Truecaller App पर ब्याज दर 16% वार्षिक से शुरू होती है और आपको कितनी दर पर ब्याज मिलगा यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, सिविल स्कोर, इनकम आदि पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें।
Truecaller App Loan के लिए एलिजबिलिटी (पात्रता)
Truecaller लेने के लिए आपको नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करना होगा =>
- आप भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 650 से या उससे अधिक होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है तो आपको Truecaller से लोन नहीं मिल पाएगा।
- यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी कम से कम इन हैंड सैलरी 13500 होनी चाहिए और यदि आप सेल्फ-एम्प्लॉयड हैं तो आपकी कम से कम आय 25000 रूपए होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
Truecaller App से लोन लेने जरुरी डाक्यूमेंट्स
Truecaller के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी =>
- आइडेंटिटी प्रूफ – आधारकार्ड/पैनकार्ड
- करंट एड्रेस प्रूफ – अगर आपके आधारकार्ड में आपका करंट एड्रेस नहीं है तो, बिजली बिल, पानी बिल, आदि।
- बैंक स्टेटमेंट(सैलरी अकॉउंट) – 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी क्रेडिट हुई हो।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
Truecaller लोन की विशेषताएं
- आप कहीं से भी कभी भी इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
- 100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रोसेस जिससे आपको कहीं भटकना नहीं पड़ता।
- लोन रिपेमेंट पर कोई फीस नहीं देनी पड़ती।
- आपको अपनी सुविधा के अनुसार EMI चुनने की सुविधा मिलती है।
- 24 वर्किंग ऑवर में लोन प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है।
- इंस्टेंट लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
Truecaller लोन के लिए पात्रता जाँच कैसे करें
आपको Truecaller लोन के लिए पात्रता जाँच करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है यदि आपके ट्रूकॉलर एप की होम स्क्रीन पर आपको नीचे के मेनू में लोन का ऑप्शन मिल रहा है तो इसका मतलब है कि आप Truecaller से लोन लेने के पात्र हैं।
और आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आपको लोन कार्ड का ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप पात्र नहीं हैं और फिर आप अपनी क्रेडिट स्कोर आदि की जाँच कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
Truecaller App Se loan kaise le
अब आपके मन में भी यही सवाल होगा कि truecaller app loan kaise milta hai या Truecaller Loan apply kaise kare तो यदि आप पहले से Truecaller एप यूज़ करते हैं तो अच्छा है
क्युकि हम लोन के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब हम Truecaller लोन के लिए एलिजिबल हों और हमारे एप के होम स्क्रीन पर लोन कार्ड दिख रहा हो आइये जानते हैं कि Truecaller पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करते हैं =>
- गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से Truecaller एप को इनस्टॉल कर लीजिए।
- अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये।
- आपके Truecaller एप के होम स्क्रीन पर नीचे लोन का ऑप्शन दिख रहा होगा।
- लोन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- आपले पेज में Know More पर क्लिक कीजिये।
- उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कीजिये।
- अब अपनी बेसिक डिटेल एंटर करके सबमिट कर दीजिये।
- अगले पेज में आपके काम, इनकम और कंपनी, पैनकार्ड आदि की डिटेल्स एंटर कीजिये।
- और अपना लोन ऑफर चेक करने के लिए चेक एलिजबिलिटी पर क्लिक कीजिये।
- आपको लोन ऑफर मिल जायेगा अब लोन के लिए अप्लाई पर क्लिक कीजिये और अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दीजिये।
- उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा।
- फिर अकाउंट ऑटो डेबिट EMI के लिए आपको NACH फॉर्म भेजा जाएगा जिसे आपको प्रिंट कराकर, साइन करके, स्कैन करके भेजना होगा।
- उसके बाद आपको लोन अग्रीमेंट दिया जाएगा जिसे रिव्यु करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
अब हम जान चुकें हैं कि Truecaller Kya Hai, truecaller app loan kaise milta hai, Truecaller App Se loan kaise le और Truecaller Loan apply Kaise Karen आइये अब इससे जुडी कुछ अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
FAQs
क्या Truecaller लोन पर कोई फीस या चार्ज लगते हैं?
हाँ, Truecaller से लोन लेने पर आपको वन टाइम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है जो आपके लोन और रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।
क्या Truecaller से एक से अधिक लोन ले सकते है?
नहीं, Truecaller आपको एक बार में एक ही लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है आप पहले लिए हुए लोन का भुगतान करने के बाद दोबारा दूसरा लोन ले सकते हैं। पर एक साथ एक से ज्यादा लोन नहीं ले सकते।
लोन की EMI का भुगतान कैसे करेंगे?
आपको लोन की EMI का भुगतान करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है लोन की EMI सीधे आपके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगी इसीलिए आपसे Nach फॉर्म भरवाया जाता है।
NACH क्या है?
नेशनल ऑटोमेटिक क्लीयरिंग हाउस (Nach) एक आवश्यक फॉर्म होता है जो आपके बैंक को बताता है कि वह आपकी ओर से रेगुलर EMI का भुगतान करे, एक बार सेटअप हो जाने के बाद इससे आसानी से और ऑटोमेटिक EMI का भुगतान होता रहता है।
यदि समय पर Truecaller लोन EMI का भुगतान नहीं हुआ तो क्या होगा?
Truecaller लेट EMI पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता पर इससे आपके सिविल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है और फिर आपको दोबारा लोन लेने में समस्या हो सकती है।
Truecaller loan का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?
आप Truecaller से लिए गए लोन का उपयोग आप अपनी जरुरत के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं जैसे रेंट, स्कूल फीस, मोबाइल, कंप्यूटर खरीदना, इलाज या जहाँ आप चाहें Truecaller की तरफ से इस पर कोई पाबंधी नहीं है।
क्या Truecaller लोन के लिए कोई सिक्योरिटी देनी पड़ती है?
नहीं, Truecaller पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन होता है जिस पर कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती यह कोलेट्रल फ्री लोन होता है।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने Truecaller App और Truecaller App Se loan kaise le से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि Truecaller Kya Hai, truecaller app loan kaise milta hai, Truecaller App Se loan kaise le और Truecaller Loan apply कैसे करे,
Truecaller एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, Truecaller लोन कितना मिलेगा, टेन्योर कितना होगा, Truecaller लोन की ब्याज दर कितनी होगी।
यदि आपके मन में Truecaller App Se loan kaise le से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
[…] इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें […]
[…] इसे भी पढ़ें – Truecaller App से लोन कैसे लें […]
Thank u sir for valuable information.