नमस्कार मित्रों, यहां पर हम आपको Cashfish Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि Cashfish Loan App Se Loan Kaise Le, कैशफिश लोन एप से कितना लोन मिलता है और अन्य Best Cashfish Loan App Details In Hindi प्रदान करने वाले हैं।
आज कल मार्किट में नए-नए लोन मोबाइल एप्लीकेशन लांच होते ही रहते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कैशफिश ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे बैठे ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का लोन बड़े ही आराम से ले सकते है। ये ऐप एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो आपके जरुरत के समय लोन देने की सुविधा प्रदान करता है |
इसके साथ ही अगर आप अपने पर्सनल जरुरतो के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफार्म की मदद से तुरंत instant loan ले सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैशफिश ऐप से लोन कैसे लेना है,
लोन लेने के लिए आपको किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, कितने वक़्त आप के लिए लोन ले सकते हैं और इसके अलावा इस लोन से जुड़े हर महत्वपूर्ण जानकारी आज इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।
कैशफिश ऐप क्या है? (Cashfish Loan App Kya Hai)
कैशफिश ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा personal loan बड़े ही आसानी के साथ बिना बैंक कि लाइन में खड़े हुए ले सकते है। ये ऐप बिना किसी पेपर वर्क, बिना क्रेडिट स्कोर के घर बैठे बैठे ही सिर्फ और सिर्फ अपनी फ़ोन की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।
कैशफिश ऐप से लोन लेने के लिए आपको चाहिए तो बस आधार कार्ड और पेनकार्ड। इन दोनों के अलावा आपको किसी और चीज़ की जरूर नहीं है। इसीलिए इसे Adhar Card Loan App भी कहते है।
आपकी जानकरी के लिए बता दे कैशफिश एक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन है जो 5 जून 2021 को लांच किया गया था। इस ऐप को ”Jhuria Financial Services Private limited” कंपनी द्वारा लांच किया गया है जो की एक सुरक्षित फाइनेंस कंपनी है। ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NBFC द्वारा अप्रूवड वाला प्लेटफार्म है।
ये कैशफिश ऐप पूरे भारत में लोन देने की सुविधा देता है। आपको शुरुआती दौर में कैशफिश ऐप से कम क्रेडिट लिमिट मिलती है और जैसे-जैसे आप लोन को जमा करेंगे तो वैसे वैसे आपका क्रेडिट स्कोर को अपने आप बढ़ने भी लगेगा जिसके बाद आप ज्यादा अमाउंट में पर्सनल लोन भी ले सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके अलावा इसकी सहायता से ₹50000 तक का quick loan लिया जा सकता है। फ़िलहाल इस ऐप के 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर करीब 4.5 की रेटिंग भी मिली हुई है।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
कैशफिश ऐप से लोन लेने फायदे (Benefits)
- इस कैशफिश ऐप से लोन लेना 100 प्रतिशत सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन प्रोसेस है, इसी वजह से लोन लेने के लिए आपको कहीं ऑफिस जाने की जरुरत तो बिलकुल नहीं है।
- कैशफिश ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट हिस्ट्री की नीड नहीं होती है।
- आपको रीपेमेंट के लिए अनेक ऑप्शन मिल जाते हैं।
- कैशफिश ऐप से आप 50,000 तक का बड़े आसानी के साथ लोन ले सकते हैं।
- इतना ही नहीं अगर आपको ज्यादा लोन की आवश्यकता नहीं है तो कैशफिश ऐप से आप न्यूनतन 2000 रूपये का भी लोन ले सकते हैं।
- कैशफिश ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है।
- दूसरी अच्छी बात इस ऐप में ये है की किसी भी फील्ड में जॉब करने वाले को तुरंत लोन मिल जाएगा।
- ये लोन सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए है।
- लोन अप्रूवल के बाद लोन तुरंत आपके खाते में NEFT, IMPS या UPI के माध्यम से चला जाएगा।
- आप अगर कैशफिश ऐप समय पर भुगतान करने लगेंगे तो इससे लोन लिमिट भी बढ़ने लगेगी।
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
कैशफिश एप से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)
- लोन लेने वाला इंसान इंडियन होना चाहिए।
- एप्लिकेंट की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आपकी उम्र 18 साल से कम या 60 साल से अधिक है तो फिर कैशफिश ऐप से आपको लोन नहीं मिलने वाला।
- आपके कोई न कोई इनकम सोर्स जरूर होना चाहिए।
- सैलरीड और सेल्फ एम्प्लॉयड दोनों टाइप्स के आवेदक को यहाँ से लोन मिलता है।
- आपको बस लोन एप्लीकेशन फिल करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
- आपका अपना सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए।
- आपका अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
कैशफिश एप से लोन लेने के कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए
- आपको फोटो ID प्रूफ चाहिए होगा यानी की पैन कार्ड।
- आपको ऐड्रेस प्रूफ भी चाहिए होगा और उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- बात रही फोटो की तो उधार लोन ऐप से आप सेल्फी ले सकते हैं। फिलहाल के लिए आप डाक्यूमेंट्स के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड का यूज़ किया जा सकता है।
- इन सब के साथ आपके पास सैलरी स्लिप होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
कैशफिश ऐप पर ब्याज दर और खर्च
- ब्याज – आपको कैशफिश ऐप पर 30% तक का सालाना ब्याज देना होगा।
- लेट फीस – आपको EMI भुगतान करने में देरी हुई तो इसके लिए आपको लेट फीस देनी होगी।
- सर्विस चार्ज – आपके सभी खर्चों पर लगभग लगभग 5 % लगेगा।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
ये CashFish App कितने दिनों के लिए लोन देता है?
कैशफिश ऐप मिनिमम 7 दिनों और ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए लोन देता है। इसलये अगर आपको इंस्टेंट पैसों की जरुरत पड़ जाए तो आप CashFish App का यूज़ कर सकते हैं। ये एक Short Term लोन प्लेटफार्म है जिसका भुगतान मासिक किश्तों में कर सकते हैं या फिर चाहें तो एक साथ भी कर सकते हैं।
Cashfish Loan App Se Loan Kaise Le
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store से ”Cashfish Loan App” को इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का यूज़ करके ऐप में रजिस्टर करना है।
- अब आपके सामने जब KYC करने के लिए आएगा तो उसके लिए आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- ऐसा करने के कुछ ही देर बाद यदि आप ऐप के हिसाब से योग्य होंगे तो आपको लोन के लिए ऑफर बड़े आसानी से मिल जाएगा।
- इसके बाद आप अपना E-Sign करके लोन अपने खाते में कभी भी प्राप्त कर सकते है।
- और लास्ट में ध्यान रहे कि यदि आप वक़्त पर भुगतान करते रहेंगे तो इससे आपका CIBIL और Loan Amount भी बढ़ता रहेगा। जिससे बाद में आपको ही फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
Cashfish App Loan Example
उदहारण के तौर पर मान लीजिए अगर आप 20000 का लोन लेते हैं। तो आपका एनुअल परसेंटेज रेट 30% होगा और सेर्विसिंग फिस 5% इस के साथ Tenure 91 दिन का होता है।
आपको कुल कितनी राशि भुगतान करनी होगी।
इन्ट्रेस्ट = 20,000 * 30% / 365 * 91 = 1495
सेर्विसिंग फिश = 20,000 * 5% = 1000
टोटल राशि डिस्बस 19000 (20,000 – 1,000)
टोटल राशि भुगतान 21,495 (20,000 + 11495)
महीने मे राशि का भुगतान 7,165 (21,495 / 3)
CashFish Loan App Customer Care
अगर आपको लोन रिलेटेड कभी भी कोई भी प्रॉब्लम हो तो निसंकोच हो कर आप कभी भी कस्टमर केयर पर कॉल कर के बात कर सकते है और तो और आप उन्हें ईमेल भी कर सकते है जिसका जवाब 24 घंटे के अंदर आपको मिल जाएगा।
- Customer Service Email: cashfishhelp@gmail.com
- Address: FL-604, CORINTAIN CLUB, MOHAMMADWADI HADPSAR, PUNE Pune MH 411028
Cashfish Loan App Review
तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि कैसे आप cashfish Loan App की सहायता से अपने घर पर बैठे बैठे अपने फोन का यूज़ करके कभी भी जरूरत पड़ने पर इस ऐप से लोन ले सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ या गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।
साथ ही हम ये हम उम्मीद करते है कि आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार रही होगी, जिसमें हमने आपको CashFish Instant Personal Loan App से जुड़ी लगभग सभी जानकारियों के बारे में बताया है। अगर आपने कभी Cashfish Loan App से लोन लिया है तो आपको ये बात पता होगी की ये एक इंस्टेंट लोन ऐप है।
इस ऐप की फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है और सबसे अच्छी बात की वक़्त भी बहुत कम लगता है। लेकिन बता दे की अगर आप सही समय से लोन नहीं चुकाते है तो ये लोन ऐप आपके कांटेक्ट लिस्ट में कॉल करेंगे और आपको परेशान भी कर सकते हैं।
इसलिए आप लोन लेने से पहले एक बार जरूर सोचे की आपको सच में लोन लेना है या नहीं और अपनी सूझ-बूझ का यूज़ करें। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें
Cashfish Loan App से संबंधित अन्य सवाल (FAQ)
Cashfish loan app के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो।
Cashfish लोन कहाँ से प्राप्त होगा?
आपके लोन एप्लीकेशन कम्पलीट करते ही जैसे ही लोन एप्रूव हो जाएगा लोन डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
क्या मैं Cashfish लोन ऐप पर एक से ज्यादा लोन ले सकता हूँ?
नहीं, आप एक बार में केवल एक ही लोन ले सकते है। पहले लिए गए लोन को चुकाने के बाद ही आप दूसरा नया लोन ले सकते है।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
यहां पर हमने Cashfish Loan App और संपूर्ण Cashfish Loan Details प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे Cashfish Loan App क्या है, Cashfish Loan App Se Loan Kaise Le, Cashfish Loan Interest Rate क्या है, कैशफिश लोन एप से कितना लोन प्राप्त होता है,
कैशफिश लोन एप पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, Cashfish Loan App customer care number आदि। यदि आपके मन में कैशफिश एप्लीकेशन से लोन लेने के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – Udhaar Loan App से लोन कैसे लें