नमस्कार मित्रों आप सभी के मन में सवाल होगा कि पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hota Hai), पर्सनल लोन कैसे लें या पर्सनल लोन कैसे मिलता है।
आज हम इस पोस्ट में आपके पर्सनल लोन से जुड़े सभी सवालों जैसे पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hota Hai), पर्सनल लोन लेने का तरीका – पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन लेने की पात्रता, भुगतान की समय सीमा आदि के जवाब देने वाले हैं।
आज के समय में पैसा बहुत जरुरी हो गया है, हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए सबसे पहले पैसे की जरुरत होती है बिना पैसे के कोई काम नहीं होता।
घर बनाना, कार लेना, शादी, घर खर्च, बीमारी और न जाने कितने प्रकार के खर्चे लगे रहते हैं और इन सब को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है।
और बिना पैसों के इनको पूरा नहीं किया जा सकता, कई बार ऐसी स्थिति आती है कि हमें इन सभी में से या किसी और काम के लिए पैसों की बहुत जरुरत होती है और हमारे पास पैसे नहीं होते या कम होते हैं।
तब हम किसी मित्र या रिश्तेदार से पैसे मांगते हैं और और कई बार ऐसा होता है कि वो भी यह कहकर मना कर देते हैं कि उनके पास अभी पैसे नहीं हैं।
ऐसी स्थितियों में लोन लेना बहुत सहायक और लाभदायक हो जाता है इसमें भी पर्सनल लोन लेना और भी ज्यादा आसान और फायदेमंद होता है क्युकि यह लोन के अन्य प्रकारों से अलग और आसान है।
पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेने या लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमें उस लोन की प्रक्रिया के बारे अच्छी तरह जान लेना चाहिए क्युकि बिना जानकारी या अधूरी जानकारी हमें समस्या में डाल सकती है।
तो आइये हम पर्सनल लोन के सभी पहलुओं को विस्तार से समझते हैं।
पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hota Hai)
पर्सनल लोन का अर्थ होता है व्यक्तिगत ऋण, जब किसी व्यक्ति द्वारा अपनी किसी निजी आवशयकता ( घर बनाना, कार लेना, शादी, घर खर्च, बीमारी, अन्य ) को पूरा करने के लिए किसी बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्था से ऋण लिया जाता है तो उसे व्यक्तिगत ऋण(Personal Loan ) कहा जाता हैं।
पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति पर्सनल लोन के द्वारा लिए गए पैसे को अपनी किसी भी आवश्यकता को पूरा करने मतलब किसी भी काम में उपयोग कर सकता है और इससे बैंक या वित्तीय संस्था का कोई सम्बन्ध नहीं होता।
पर किसी भी बैंक या ऋण प्रदान करने वाली संस्था के पास ऋण लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको ऋण के लिए आवेदन करने का सही तरीका पता होना चाहिए।
आपको पता होना चाहिए कि लोन कैसे लें – आवेदन का तरीका, पात्रता, जरुरत, भुगतान करने की योजना इन सभी बातों पर पहले विचार कर लेना चाहिए तो आइये इनके बारे में जानते हैं।
पर्सनल लोन कैसे लें – पर्सनल लोन लेने का तरीका
पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरुरी है कि पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन लेने का सही तरीका क्या है ताकि आपको बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

जरुरत का निर्धारण
कहीं भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको आपकी जरुरत के बारे में विचार कर लेना चाहिए कि आपको किस काम के लिए और कितने पैसे की जरुरत है।
कई बार बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्थाए आपकी सैलरी और अन्य रिकॉर्ड अच्छे होने पर आपको आपकी जरुरत से ज्यादा लोन देने के लिए तैयार होते हैं या ज्यादा लोन प्रदान करते हैं।
पर हमें हमेशा अपनी जरुरत और भुगतान क्षमता के अनुसार ही लोन लेना चाहिए क्युकि हमें बाद में लोन के साथ ब्याज भी देना होता है।
पर्सनल लोन की पात्रता ( एलिजिबिलिटी )
कही भी लोन लेने के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि क्या आप लोन लेने के पात्र हैं ? आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई एप मिल जाएंगी जिन पर आप अपनी जानकारी प्रदान कर यह जान सकते हैं कि आप लोन लेने के पात्र हैं या नहीं।
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी पात्रता जान लेना इसीलिए भी जरुरी होता है क्युकि यदि आप अपनी पात्रता जाने बिना कही लोन के लिए अप्लाई करते हैं या किसी बैंक में लोन के लिए संपर्क करते हैं और यदि वो मना कर देते हैं तो इससे आपके सिविल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है।
किसी भी बैंक या लोन प्रदान करने वाली वित्तीय संस्था से पर्सनल लोन लेने की पात्रता के लिए आपको ये बातें जान लेना चाहिए =>
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आपके पास स्थाई मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए (नौकरी या व्यवसाय)
- आपकी मासिक आय कम से कम नौकरी – 18000 व्यवसाय – 15000 होना चाहिए।
यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप पर्सनल लोन लेने की पात्रता रखते हैं, अब आपको लोन कितना मिल सकता है ये आपकी मासिक आय और आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता हैं।
सामान्यतः बैंक आपकी आय और सिविल स्कोर के अनुसार बीस हजार से पांच लाख तक के पर्सनल लोन प्रदान कर सकती हैं।
पर्सनल लोन चुकाने की योजना
किसी भी कार्य को यदि योजना बना कर किया जाता है तो उसे करना आसान हो जाता है और उसके सफल होने के आसार भी अधिक होते हैं।
इसलिए पर्सनल लोन लेने के पहले आपके पास अपने पर्सनल लोन को चुकाने की पूरी योजना होनी चाहिए जैसे आप कितना लोन लेंगे, कितने समय के लिए लेंगे, मासिक किश्त कितनी होनी चाहिए।
लोन के भुगतान की किश्त कहाँ से आएगी, उससे आपकी आय और खर्चों पर ज्यादा अतिरिक्त भर तो नहीं पड़ेगा क्युकि इससे आपके मासिक आय-व्यय का संतुलन बिगड़ सकता है।
इन सभी बातों पर विचार करके आपको अपने पर्सनल लोन के भुगतान की पूरी योजना पहले ही बना लेना चाहिए। इसका एक फायदा यह भी है कि यदि आप पहले से योजना बना कर काम करते हैं और अपने पर्सनल लोन का भुगतान समय पर करते हैं तो आपकी साख बन जाती है।
आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है और दोबारा जरुरत पड़ने पर आपको आसानी से और अधिक लोन मिल जाता है।
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें
सभी बातों को जान लेने, पात्रता जाँच लेने, ऋण चुकाने की योजना बना लेने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज तैयार कर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।
पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपका सैलरी या चालू खाता हो, जिसमे नियमित रूप से लेन-देन होता हो, वहां अप्लाई करना चाहिए क्युकि उनके पास पहले से आपका खाता होता है तो वह आप पर विश्वास करेंगे।
और आपको जल्दी पर्सनल लोन प्रदान कर देंगे, चूकि पर्सनल लोन में किसी भी प्रकार की गॉरन्टी या मूलयवान वस्तु रखने आवशयता नहीं होती इसीलिए बैंक के लिए यह सबसे अधिक जोखिम वाला लोन होता है।
इसीलिए वह विशवस्नीय व्यक्तियों को ही पर्सनल लोन प्रदान करना अच्छा समझते हैं तो यदि आपका उस बैंक में खाता है तो वह आसानी से आपको पर्सनल लोन प्रदान कर देंगे।
पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ जहाँ आपका खाता हो आप वहीँ पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है आपके दस्तवेज सही है तो आप कहीं भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसी भी बैंक या पर्सनल लोन प्रदान करने वाली संस्था से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
अब तक हमने जाना कि पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hota Hai) और पर्सनल लोन कैसे लें – पर्सनल लोन लेने का सही तरीका क्या है, आइये अब जानते हैं कि पर्सनल लोन को ही क्यों चुने।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें
पर्सनल लोन को क्यों चुने – पर्सनल लोन के फायदे
बैंक और वित्तीय संस्थाए कई प्रकार के लोन प्रदान करती हैं जैसे होम लोन, कार लोन, बिज़नेस लोन आदि पर हम पर्सनल लोन को ही क्यों चुने इसके भी कुछ कारण हैं आइये जानते हैं =>

कहीं भी उपयोग
पर्सनल लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप पर्सनल लोन से प्राप्त पैंसे को अपने किसी भी काम, जरुरत या शोंक को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे घर बनाना, शादी, कार लेना, कोई और लोन चुकाना या कोई अन्य कार्य।
पर्सनल लोन में आप पर किसी प्रकार का बंधन नहीं होता जैसा कि अन्य प्रकार के लोन में होता है और यही पर्सनल लोन को लोन के अन्य प्रकारों से अलग बनाता है।
गारंटी की जरुरत नहीं
पर्सनल लोन की एक खास बात यह भी है इसके लिए आपको अन्य लोन की तरह किसी गारंटी या मूलयवान वस्तु को रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
पर्सनल लोन प्रदान करने वाली वित्तीय संस्था या बैंक आपको सिर्फ आपके दस्तावेजों और सिविल स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करती हैं इसके लिए ना ही आपको कोई गारंटी देते की जरुरत होती और ना ही किसी प्रकार की किसी वस्तु को रखने की।
पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन
पर्सनल लोन में किसी अन्य प्रकार के लोन की अपेक्षा बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान होती है।
यदि आप किसी बैंक या वित्तीय लोन प्रदान करने वाली संस्था की वेबसाइट पर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप एक बार में ही अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन सबमिट करके डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
जल्दी स्वीकृति (अप्रूवल)
पर्सनल लोन में अन्य लोन जैसे होम लोन या बिज़नेस लोन की तुलना बहुत जल्दी अप्रूवल मिल जाता है और जल्दी ही पर्सनल लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है।
अलग-अलग बैंकों में लोन अप्रूवल की समय सीमा अलग-अलग हो सकती है पर 5 से 10 दिन में अधिकतर बैंकों में पर्सनल लोन मिल जाता है और आपके खाते में पैसा आ जाता है।
कई ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली संस्थाए जैसे Pay Sense आदि आपको दो दिन में आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर देती हैं और पांच दिन के अंदर ही लोन का पैसा आपके खाते में आ जाता है।
सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि
पर्सनल लोन का एक फायदा यह भी है कि आपको अपनी सुविधा के अनुसार किश्तों में लोन चुकाने की सुविधा मिल जाती है जिससे आप पर एक बार में सारा ऋण चुकाने का भार नहीं होता।
आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने पर्सनल लोन की अवधि व मासिक किश्त बनवा सकते हैं और अपने पर्सनल लोन को अपनी सुविधा के अनुसार किश्तों में चुका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या है होम लोन कितने प्रकार का होता है?
पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
पर्सनल लोन के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती और पर्सनल लोन की डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया भी बहुत आसान होती है सामान्यतः पर्सनल लोन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है =>

- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आई डी प्रूफ (आधार कार्ड/ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड / बिजली बिल / रेंट अग्रीमेंट)
- इनकम प्रूफ (2 महीने की सैलरी स्लिप /इनकम टेक्स रिटर्न)
- पैनकार्ड (जरुरी होने पर)
पर्सनल लोन से जुड़े अन्य जरुरी सवाल
पर्सनल लोन कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं ?
आप पर्सनल लोन से प्राप्त पैंसे को अपने किसी भी काम, जरुरत या शोंक को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे घर बनाना, शादी, कार लेना, कोई और लोन चुकाना या कोई अन्य कार्य।
पर्सनल लोन में आप पर किसी प्रकार का बंधन नहीं होता जैसा कि अन्य प्रकार के लोन में होता है और यही पर्सनल लोन को लोन के अन्य प्रकारों से अलग बनाता है।
पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी होती है ?
पर्सनल लोन की ब्याज दर बैंकों और लोन प्रदान करने वित्तीय कंपनियों में अलग-अलग हो सकती है, सामान्यतः पर्सनल लोन पर ब्याज दर 13% से लेकर 24% वार्षिक तक होती है जो कि कई अलग-अलग तथ्यों पर निर्भर करती है जैसे लोन की राशि, आपकी इनकम, लोन की अवधि आदि।
पर्सनल लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है?
पर्सनल लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होना चाहिए, आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए, आपकी न्यूनतम मासिक आय नौकरी – 18000 व्यवसाय -15000 होना चाहिए।
पर्सनल लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है ?
सामान्यतः बैंकों में पर्सनल लोन अप्रूव होने और खाते में पैसे आने में 5 से 10 दिन का समय लग जाता है पर कई प्राइवेट लोन प्रदान करने वाली कंपनियां 2 से 5 दिन में ही लोन अप्रूव करके पैसा आपके खाते में दे देती हैं।
क्या पर्सनल लोन समय से पहले चुका सकते हैं?
जी हाँ, आप अपने लोन को समय से पहले चुका सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम लोन ले लेते हैं और फिर कुछ महीनों में ही लोन की अवधि पूरी होने से पहले ही हमारे पास पैसे आ जाते हैं तो हम अपने लोन का समय से पहले भुगतान कर सकते हैं इसके लिए आपको foreclosure फीस देनी होती है उसके बाद आप अपने लोन से मुक्ति पा सकते हैं।
हमने यहाँ पर्सनल लोन से जुडी समस्त जानकारी जैसे पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hota Hai), पर्सनल लोन लेने का तरीका – पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन लेने की पात्रता, भुगतान की समय सीमा आदि सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है।
यदि अभी भी आपके मन में पर्सनल लोन से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी मिल सके।
[…] Updates Business Loan Kya Hai Business Loan Kaise Le Best Hindi Guide 2021 Personal Loan Kya Hota Hai Easy Hindi Guide 2021 test Hello […]
[…] Prakar Best Guide In Hindi 2021 Business Loan Kya Hai Business Loan Kaise Le Best Hindi Guide 2021 Personal Loan Kya Hota Hai Easy Hindi Guide 2021 […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) क्या होता है […]