नमस्कार मित्रों, आज हम एक नई लोन एप Umang Loan App के बारे में जानने वाले है और यह भी जानेंगे कि Umang Loan App Se Loan Kaise Le, कितना लोन मिलेगा, और इससे सम्बंधित सभी अन्य बातें।
मित्रों, हमारे देश की आधे से ज्यादा जनता मध्यम वर्ग में आती है जिनके सपने, इक्षायें, और चाह कुछ बड़ा करने और पाने की होती है पर हमारी आमदनी इतनी कम होती है कि हमलोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते।
हम अपनी इनकम से अपने दैनिक खर्चे ही पूरे कर पाते हैं और यदि कोई समस्या आ जाये या अचानक किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च आ जाये तो हमारे लिए उसके लिए भी पैसे जुटा पाना मुश्किल हो जाता है।
यदि हम बैंक के पास जाते हैं तो बैंक छोटे अमाउंट के लोन देने में रूचि नहीं लेते और साथ में कई दिनों तक बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं और यदि किसी मित्र या रिश्तेदार से मांगते हैं तो वो किसी न किसी बहाने से मना कर देते हैं।
ऐसे में हमारे हाथ सिर्फ निराशा ही लगती है और हम निराश सोचने लगते हैं कि हम अपनी जरूरतों और सपनो को पूरा नहीं कर सकते, पर आप निराश मत होइए आज हम इस समस्या का समाधान बताने वाले हैं।
आज हम आपको उमंग लोन एप के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बिना बैंको के चक्कर काटे आसानी से 24 घंटों के अंदर पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों, सपनों को साकार कर सकते हैं।
और लोन को आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं अब आपके मन में सवाल होंगे कि उमंग लोन एप Umang Loan App Se Loan Kaise Le, उमंग लोन एप से कितना लोन मिलेगा,
उमंग लोन एप पर ब्याज दर कितनी लगेगी, उमंग लोन एप से लोन कितने दिनों के लिए मिलगा, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Umang Loan App के बारे में
उमंग लोन एप 18 जून 2021 को Upwards Capital Private Limited द्वारा शुरू की गई पूर्णतः भारतीय लोन एप है इसकी RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनियों जैसे Fullerton, GrowthSource, Incred आदि कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है।
यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त है, इतने कम समय में ही इस एप के गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 1000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
उमंग लोन एप 24 घंटों में बहुत ही कम ब्याज दर पर और कम EMI पर पूर्णतः पेपर लेस इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है आप उमंग लोन एप से 2,50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
उमंग लोन एप से कितना लोन मिलता है
उमंग लोन एप Fast Instant Online Loans प्रदान करती है और लोन के लिए अप्लाई करने वाले की पात्रता और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार 20,000 से 2,50,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। अर्थात आप उमंग लोन एप से 20,000 से 2,50,000 तक का लोन ले सकते हैं।
उमंग लोन एप कितने समय के लिए लोन देती है
Umang Loan App पर लोन के रिपेमेंट के लिए 6 माह से 24 माह का समय मिलता है अर्थात आप अपने द्वारा लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए 6 महीनों से लेकर 24 महीनों तक की मासिक किश्तें बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
उमंग लोन एप पर ब्याज कितना लगता है
अब आपके मन में यही सवाल होगा की उमंग लोन एप से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है या ब्याज दर कितनी होती है तो हम आपको बता दें कि उमंग लोन एप पर 16% वार्षिक से लेकर 34% वार्षिक तक ब्याज दर लगती है।
किसे कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा यह उसकी मासिक इनकम, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर (सिविल) आदि पर निर्भर करता है।
इसके साथ आपको लोन अमाउंट की 2% से 5% तक प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें – Dhani Free Cashback Card Kya Hai: धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
लोन का उदाहरण
मान लीजिये किसी आवेदक को 20% वार्षिक दर पर 12 माह के लिए 2,00,000 का लोन मिलता है जिस पर उसे लोन अमाउंट की 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है।
तब,
प्रोसेसिंग फीस – 4000,
मासिक EMI – 18526,
अमाउंट ट्रांसफर – 196000(प्रोसेसिंग फीस घटाकर),
कुल देय लोन अमाउंट – 222322 (18526*12)
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
उमंग लोन एप से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
उमंग लोन एप से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होती आपके पास सिर्फ ये डाक्यूमेंट्स होने चाहिए =>
- मोबाइल नंबर अपडेटेड आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप
उमंग लोन एप से कौन लोन ले सकता है (एलिजिबिलिटी)
हर वह व्यक्ति जो नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करता है उमंग लोन एप से लोन ले सकता है =>
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उसकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- मासिक सैलरी 20,000 होनी चाहिए।
- सिविल स्कोर 650+ होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
उमंग लोन एप से ही लोन क्यों लें (फायदे)
- यहाँ आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है जिससे आपको ब्याज कम भरना पड़ता है।
- आपका लोन 24 घंटों में ही अप्रूव हो जाता है और पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- लोन लेने के लिए आपको बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
- उमंग लोन एप पर आप एक से ज्यादा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- उचित और लोचशील ब्याज दर पर लोन मिलता है।
- बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स लगते हैं।
Umang Loan App Se Loan Kaise Le
अब हम जान चुके हैं कि उमंग लोन एप क्या है, कितना लोन देती है, ब्याज दर कितनी होती है, आइये अब जानते हैं कि Umang Loan App Se Loan Kaise Le =>
- गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से उमंग लोन एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से साइन अप कर लीजिये।
- अपनी जानकारी दीजिये, KYC फॉर्म भरिये और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिये।
- अब आपके फाइनेंसियल और डेमोग्राफिक डाटा के आधार पर आपका क्रेडिट इवैल्यूएशन किया जायेगा।
- सब सही होने पर आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
- अब OTP द्वारा लोन अग्रीमेंट पर E-SIGN करना होगा।
- लोन अमाउंट प्राप्त करने और रिपेमेंट के लिए नेटबैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट वेरीफाई कीजिये।
- अब 24 घंटों में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस प्रकार आप उमंग लोन एप से आसानी से 24 घंटों में Fast Instant Online Loans ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने Umang Loan App Se Loan Kaise Le के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे कि Umang Loan App Kya Hai, Dhani Umang Loan App Se Loan Kaise Le
उमंग लोन एप से कितना लोन मिलेगा, उमंग लोन एप पर ब्याज दर कितनी लगेगी, उमंग लोन एप से लोन कितने दिनों के लिए मिलगा।
यदि आपके मन में अभी भी Umang Loan App Se Loan Kaise Le से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें