IDFC Select Credit Card Kaise Banwaye: IDFC First Select Credit Card Apply Best Hindi Guide 2021

IDFC Select Credit Card

नमस्कार मित्रों, यहाँ हम आपको IDFC Select Credit Card के बारे में बताने वाले हैं कि IDFC Select Credit Card कैसे बनवाएं, इस कार्ड के ऑफर्स, फायदे, फीस & चार्जेस आदि सबकुछ इस पोस्ट में जानेंगे।

मित्रों, क्रेडिट कार्ड रखना बहुत ही अच्छी बात है क्युकि यह पैसे न होने पर भी हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने की सुविधा देते हैं और बाद में हम क्रेडिट कार्ड से उपयोग किये हुए पैसे को चुका सकते हैं।

पर कई बैंक और कंपनियां क्रेडिट कार्ड देते समय आपको उसके चार्जेस, फीस, इंटरेस्ट के बारे में पूरी जानकारी नहीं देते और जब हम उस कार्ड का कहीं पर उपयोग करते हैं तो हमें बहुत अधिक फीस और चार्जेस देना पड़ जाता है।

और ATM से नगद निकालने या समय पर क्रेडिट कार्ड की उपयोग की हुई रकम का भुगतान ना कर पाने पर बहुत अधिक ब्याज देना पड़ता है इसीलिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसके बारे में सबकुछ जान लेना और अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है।

इसीलिए आज हम आपको IDFC First Bank द्वारा प्रदान किये जाने वाले IDFC First Select Credit Card के बारे में बताने वाले हैं क्युकि यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

इस कार्ड का उपयोग कर आप सालाना 13400 रूपए तक की बचत कर सकते हैं, इस पर ATM से नगद निकलने पर भी कोई चार्ज नहीं लगता (निश्चित समय तक) और कई अन्य ऑफर्स और रिवॉर्ड भी मिलते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको इस क्रेडिट कार्ड से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि IDFC Select Credit Card कैसे बनवाएं, IDFC First Select Credit Card Apply कैसे करें, इस कार्ड के ऑफर्स, फायदे, फीस & चार्जेस आदि क्या-क्या है।

सबकुछ इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और आपको IDFC Select Credit Card Kaise Banwaye और इससे जुडी अन्य पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Contents hide

IDFC Select Credit Card

आईडीएफसी सलेक्ट क्रेडिट कार्ड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ना ही आपको कोई जॉइनिंग फीस देनी पड़ती है और ना ही कोई एनुअल चार्जेस देने पड़ते हैं,

यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिस पर आप को यूज करने का कोई भी चार्ज नहीं देना होता, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की खूबियों की बात करें तो आपको इस कार्ड के अंदर वह सब कुछ मिल जाएगा जो आप चाहते हैं,

IDFC First Select Credit Card
यह इमेज IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से ली गई है

जैसा कि इस कार्ड पर ना कोई जॉइनिंग फीस लगती है और ना ही कोई एनुअल फीस यह लाइफ टाइम फ्री होता है इस कार्ड से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं जिस पर आप को 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता,

IDFC फर्स्ट बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले इस IDFC फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर आपको 1.5 लाख से 5 लाख रूपए तक की क्रेडिट लिमिट प्राप्त होती है जिसका उपयोग आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस कार्ड पर आपको बहुत से ऑफर मिलते हैं और साथ में इसके द्वारा कोई भी खर्च करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं जिन्हें आप बाद में रिडीम कर सकते हैं।

इसकी एक खास बात यह भी है कि इसमें आपको जो भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं वह कभी भी एक्सपायर नहीं होते, आप उन्हें कभी भी रिडीम कर सकते हैं, इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा यूज़ किए गए पैसे का समय पर भुगतान न कर पाने पर आपको ब्याज भी अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड की तुलना में बहुत कम लगता है।

आइए IDFC Select Credit Card लेने पर मिलने वाले वेलकम ऑफर, अन्य ऑफर और प्रिविलेज, रिवॉर्ड पॉइंट आदि के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – ओपन मनी क्या है ओपन मनी क्रेडिट कार्ड कैसे लें

IDFC First Select Credit Card Benefits & Privileges

आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको बहुत से फायदे और विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं जिनका आप लाभ ले सकते हैं आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं।

IDFC First Select Credit Card के वेलकम बेनिफिट्स

  • आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट कार्ड लेने के 90 दिनों के अंदर कार्ड से ₹15000 खर्च करने पर ₹500 के वेलकम वाउचर प्राप्त होते हैं।
  • कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर आपके पहले ईएमआई लेनदेन के लिए लेनदेन मूल्य पर 5% कैशबैक (कैशबैक राशि पर कोई ऊपरी सीमा नहीं) प्राप्त होता है।

IDFC Select Credit Card के विशेषाधिकार(Privileges)

  1. ₹250 तक की मूवी टिकट पर ‘Buy one, get one’ ऑफर(एक महीने में दो बार) प्राप्त होता है।
  2. 50+ इन एप डिस्काउंट ऑफर प्राप्त होते हैं।
  3. 1500+ रेस्टोरेंट्स पर 20% की छूट मिलती है।
  4. 3000+ हेल्थ और वैलनेस आउटलेट्स पर 15% तक की छूट प्राप्त होती है।
  5. 1399 रुपए का कंप्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंट प्राप्त होता है।
  6. हर तिमाही में चार कंप्लीमेंट्री रेलवे लाउन्ज विजिट प्राप्त होते हैं।
  7. पूरे भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% तक का फ्यूल सरचार्ज वेवर प्राप्त होता है(₹300 प्रति माह तक)
  8. ₹500000 तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्राप्त होता है।
  9. 1 करोड़ रूपए तक का एयर एक्सीडेंट कवर प्राप्त होता है।
  10. 22500 रूपए तक का ट्रेवल इन्शुरन्स कवर प्राप्त होता है।
  11. कार्ड गुम(Lost) जाने पर ₹50000 तक का लायबिलिटी कवर प्राप्त होता है।

IDFC Select Credit Card पर प्राप्त सुविधाएँ (Convenience)

  • आप ₹3000 से अधिक के सभी ट्रांजैक्शन को अपने मोबाइल एप के द्वारा आसान और सुविधाजनक ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • बैंक के ओटीपी पेज पर ₹3,000 से ऊपर के सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को तुरंत ईएमआई में कन्वर्ट करने की सुविधा प्राप्त होती है।
  • आप आईडीएफसी सलेक्ट क्रेडिट कार्ड की बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा से अपने अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड से शेष राशि का आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है इसे कैसे लें

IDFC First Select Credit Card Reward Program

हमने IDFC Select Credit Card पर मिलने वाले बेनिफिट और सुविधाओं के बारे में जाना आइए आप आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम के बारे में जानते हैं।

IDFC First Select Credit Card Reward
यह इमेज IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से ली गई है
  • ₹20,000 प्रति माह से अधिक और आपके जन्मदिन पर किए गए खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं।
  • प्रति माह ₹20,000 तक खर्च करने पर क्रमशः ऑनलाइन और इन-स्टोर खर्च पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं।
  • आपको अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं जो कभी एक्सपायर नहीं होते।
  • आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को ऑनलाइन या इन स्टोर परचेज पर पेमेंट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने पर आपको कोई फीस नहीं लगती है।

1X = ₹100 खर्च पर एक रिवॉर्ड पॉइंट

1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹0.25 के बराबर होता है।

रिवॉर्ड प्रोग्राम फ्यूल, इंश्योरेंस, ईएमआई ट्रांसलेशन और नगद निकासी पर लागू नहीं होते।

इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें

IDFC First Select Credit Card Fees & Charges

हमने IDFC Select Credit Card पर प्राप्त होने वाले ऑफर और रिवॉर्ड प्रोग्राम के बारे में जाना आइए जानते हैं कि इस कार्ड पर क्या-क्या फीस और चार्जेस लगते हैं

IDFC First Select Credit Card Fees & Charge
यह इमेज IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से ली गई है
  • इस कार्ड पर आपको कोई वार्षिक फीस नहीं लगती यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर आपको .75% से 3% मासिक(9% से 36% वार्षिक) ब्याज दर(एपीआर) लगती है।
  • 48 दिनों तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एटीएम से ब्याज मुक्त नकद निकासी (नकद अग्रिम शुल्क केवल ₹ 250 प्रति लेनदेन)
  • कोई ओवरलिमिट फीस नहीं लगती।
  • रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने पर कोई फीस नहीं लगती।
  • समय पर भुगतान न करने पर कुल बकाया राशि का 15% तक लेट पेमेंट फीस लगती है(न्यूनतम ₹100 अधिकतम ₹1000)
  • इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस पर 1.99% फॉरेक्स मार्कअप फीस लगती है।

अभी तक हमने आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और फीस और चार्जेज के बारे में जाना, आइए अब जानते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या पात्रता मापदंड हैं(eligibility criteria for IDFC FIRST Bank Credit Card) और IDFC Select Credit Card Kaise Banwaye

इसे भी पढ़ें – पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे लें

IDFC Select Credit Card Eligibility(पात्रता)

यदि आप आईडीएफसी सलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा, यदि आप इन सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए और उसके पास निवास का वर्तमान और स्थाई पता होना चाहिए।
  3. आवेदक का क्रेडिट ब्यूरो स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आवेदक का पूर्व में कोई ऋण ना चुकाने या लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी करने की कोई हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।
  5. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 1 लाख रूपए होनी चाहिए।
  6. आवेदक के पास पहचान और निवास से संबंधित वैद्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

IDFC First Select Credit Card Apply करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट (इनमें से कोई एक)
  • निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/पानी बेल/बिजली बिल/रेंट एग्रीमेंट/कोई अन्य यूटिलिटी बिल
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ – सैलरी स्लिप/बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

नोट – यहां पर बताए गए डॉक्यूमेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं यदि आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर आपसे कोई और अन्य डॉक्यूमेंट मांगा जाता है तो आपको वह भी प्रस्तुत करना होगा।

इसे भी पढ़ें – फेमपे क्या है फेमपे कार्ड कैसे लें

IDFC Select Credit Card Kaise Banwaye

IDFC First Select Credit Card Apply
यह इमेज IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से ली गई है
  1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाइए।
  2. अब क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर क्लिक कीजिए।
  3. अब अप्लाई नाउ पर क्लिक कीजिए।
  4. अब अपना नाम, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर एंटर कर के गेट ओटीपी पर क्लिक कीजिए।
  5. अपना ओटीपी एंटर कीजिए, टर्म्स एंड कंडीशन को चेक कीजिए, और प्रोसीड पर क्लिक कीजिए।
  6. अब अपना पैन कार्ड नंबर, जेंडर, करंट ऐड्रेस और पिन कोड एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक कीजिए।
  7. अब आप जिस-जिस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होंगे वह आपको दिखाया जाएगा, साथ में आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी और कितना ब्याज लगेगा यह भी दिखाया जाएगा।
  8. सलेक्ट क्रेडिट कार्ड, सलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक कीजिए।
  9. अपनी कंपनी की डिटेल्स नाम, पता, पिन कोड आदि एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक कीजिए।
  10. अब आप जिस पते पर अपना क्रेडिट कार्ड मंगाना चाहते हैं वह एंटर कीजिए और डन पर क्लिक कीजिए।
  11. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कीजिए।
  12. आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और 5 से 10 दिनों में आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – SBI Credit Card Kaise Banaye, SBI Credit Card Apply Online Kaise Kare

IDFC Select Credit Card (FAQs)

क्या आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर कोई जॉइनिंग फीस/एनुअल फीस लगती है?

आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं लगती है और ना ही आपको कोई एनुअल फीस देनी होती है यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।

मैं अपने कार्ड पर अर्जित किए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे भुना सकता हूं?

आप अपनी ऑनलाइन खरीदारी या किसी स्टोर पर खरीदारी करते समय भुगतान करने के लिए सीधे अपने रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग कर सकते हैं। बस ‘रिवॉर्ड पॉइंट के साथ भुगतान’ का विकल्प चुनें।
आप idfcfirstrewards.poshvine.com पर अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को किसी विशेष ऑफ़र के लिए रिडीम भी कर सकते हैं।

क्या मेरे कार्ड पर अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट की कोई समाप्ति तिथि है?

आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर अर्जित रिवॉर्ड प्वाइंट्स की कोई भी एक्सपायरी नहीं होती आप इन्हें जब चाहे रिडीम कर सकते हैं।

IDFC सलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड देश में सबसे कम ब्याज दरों वाले क्रेडिट कार्ड्स में से एक है, इसलिए यदि आप एक बार में अपने पूरे मासिक बकाया का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो यह आपकी जेब पर भार नहीं डालेगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 9% से 36% प्रति वर्ष तक कम ब्याज दर प्रदान करता है। आमतौर पर, अन्य क्रेडिट कार्ड 42% प्रति वर्ष ब्याज दर के रूप में उच्च शुल्क लेते हैं।

क्या मैं अपने IDFC Select Credit Card से एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

हां, आप अपने आईडीएफसी सलेक्ट क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं जिस पर आप को 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं देना होता।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें

यहां पर हमने IDFC Select Credit Card से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि IDFC Select Credit Card कैसे बनवाएं, IDFC First Select Credit Card Apply कैसे करें, इस कार्ड के ऑफर्स, फायदे, फीस & चार्जेस आदि क्या-क्या है।

यदि आपके मन में आईडीएफसी सलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेने से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो कृपया इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here