नमस्कार मित्रों यहाँ हम RBL Bank से लोन लेने के बारे में जानने वाले हैं कि RBL Bank Se Loan Kaise Le और RBL Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें।
मित्रों आज के समय में हर छोटी बड़ी जरुरत को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है बिना पैसे के कोई काम नहीं होता, कुछ भी खरीदना हो, कहीं आना-जाना हो सब के लिए पैसे लगते हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे जरुरी काम होते हैं जैसे शादी, बच्चों की पढाई, मकान की मरम्मत या सुधार, बिमारियों का इलाज, देश-विदेश में घूमने जाना, दुर्घटना, घर खर्च, क्रेडिट कार्ड बिल और भी न जाने कितने खर्चे लगे रहते हैं।
इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी इन सब में हमें पैसों की जरुरत होती है और इन सब में हमारा बजट बिगड़ जाता है या हमारे पास जितने पैसे होते हैं उससे कहीं ज्यादा पैसों की जरुरत होती है।
कई बार तो ऐसी एमरजेंसी आ जाती है कि हमें तुरंत पैसों की जरुरत होती है और यदि हम किसी मित्र या रिश्तेदार से पैसे उधार मांगते हैं तो वे यह कह कर मना कर देते हैं कि अभी तो हमारे पास नहीं हैं।
और हमें निराश होकर वापस आना पड़ता है ऐसे में पर्सनल लोन लेना बहुत ही सुविधाजनक होता है क्युकि इससे आसानी से हम अपनी पैसे की जरुरत को पूरा कर सकते हैं और आसान किश्तों में उसका भुगतान भी कर रकते हैं।
RBL Bank हमें बिना किसी सिक्योरिटी जमा किये बहुत ही आसानी से और बहुत ही काम ब्याज दर पर ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसे हम अपनी सुविधानुसार मासिक किश्तों में चुका सकते हैं।
तो यदि आप भी RBL Bank के बारे में जानना चाहते हैं कि RBL Bank Se Loan Kaise Le, RBL Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें, आरबीएल बैंक कितना लोन देता है, RBL Bank Personal Loan ब्याज दर कितनी होती है,
आरबीएल बैंक कितने दिनों के लिए लोन देता है, आरबीएल बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता हैं, आरबीएल बैंक से लोन लेने की पात्रता क्या है इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको आरबीएल बैंक पर्सनल लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
आरबीएल बैंक के बारे में
RBL Bank भारत का एक प्रतिष्ठित निजी बैंक है, RBL Bank का पूरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड है इसकी स्थापना 1943 में हुई थी, आज के समय में RBL Bank इंडिया के टॉप फाइव प्राइवेट बैंकों में से एक है।
RBL Bank में बैंकिंग से सम्बंधित सभी काम जैसे पर्सनल बैंकिंग, बिज़नेस बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड्स, लोन, फिक्स डिपाजिट, फण्ड ट्रांसफर आदि सभी काम होते हैं पूरे भारत में RBL Bank की 429 मुख्य और 1365 सहायक शाखाएं है।
प्रकाश चंद्र जी RBL Bank चैयरमेन है इसके साथ ही RBL Bank NSE(नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में भी रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल लोन लिए अप्लाई कैसे करें
आप पर्सनल लोन का उपयोग कहाँ कर सकते हैं
RBL Bank या किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लिए गए पर्सनल लोन को आप कही भी उपयोग कर सकते हैं अपने किसी भी काम को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के पैसे का उपयोग कर सकते हैं।
पर्सनल लोन के पैसे के उपयोग पर बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से कोई पाबंधी नहीं होती पर्सनल लोन के पैसों का उपयोग आप इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं=>
- घर का सुधार या मरम्मत – कई बार हमें घर की मरम्मत करानी होती है, या उसमे कुछ सुधार करवाना होता है, फर्निशिंग करानी होती है या कुछ और काम होता है इन सभी के लिए आप पर्सनल लोन के पैसे का उपयोग कर सकते हैं।
- शादी/विवाह – घर में यदि किसी की शादी होती है तो उसमे बहुत खर्चा होता है आप पर्सनल लोन के पैसे का उपयोग शादी के खर्च के लिए कर सकते हैं और सभी खर्चे पर्सनल लोन से पूरे कर सकते हैं।
- शिक्षा – आज के समय में बच्चों की पढाई का खर्च बहुत ज्यादा हो गया है और यदि आपके बच्चे या आप खुद उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश जाते हैं तो उसके लिए काफी ज्यादा पैसों की जरुआत होती है पर आप RBL Bank से पर्सनल लोन लेकर उससे इन खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं।
- विदेश यात्रा – विदेशों में घूमना या कहीं की यात्रा पर जाना हर किसी का सपना होता है पर पैसों की कमी के कारण लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते तो आप पर्सनल लोन लेकर अपने इस सपने को भी पूरा कर सकते हैं।
- बीमारी या दुर्घटना – कई बार किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण हमें मेडिकल एमरजेंसी में पैसों की बहुत जरुरत होती है ऐसे में आप RBL Bank से पर्सनल लोन लेकर अपने मेडिकल और इलाज के ख़र्चों को पूरा कर सकते हैं।
- अन्य – ऊपर बताये गए कामों के अलावा भी यदि आपको किसी और काम के लिए पैसों की जरुरत है तो भी आप RBL Bank से पर्सनल लोन लेकर उस पैसे से अपनी उन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
RBL बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें (RBL Bank Se Loan Kaise Le)
पर्सनल लोन जरुरी खर्चों को पूरा करने का बहुत ही आसान उपाय है RBL Bank आपको छोटी से लेकर बड़ी रकम तक का पर्सनल लोन तुरंत प्रदान कर देता है जिसे आप आसान मासिक किश्तों में चुका सकते हैं।
RBL Bank में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है और यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं तो आपका लोन तुरंत अप्प्रूव हो जाता है।
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना एक बहुत ही तेज और आसान तरीका है आप RBL Bank की वेबसाइट या मोबाइल एप से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RBL Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए इन चरणों का पालन करें =>
- RBL Bank की वेबसाइट पर जाये।
- पर्सनल लोन के सेक्शन में अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके उसे वेरीफाई करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तारीख, जेंडर आदि एंटर करना होगा और स्टार्ट एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद RBL Bank आपको एक लोन क्वोट प्रदान करता है जिसमे आपको अनुमानित कितना लोन मिल सकता है आदि की डिटेल्स होती है।
- इसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करके अपनी जानकारी और KYC डाक्यूमेंट्स सबमिट करना होता है।
- उसके बाद बैंक के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट आदि की जाँच की जाती है और यदि सब सही होता है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
फिर आप लोन के पैसे को किसी भी बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, यदि आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में किसी परेशानी या समस्या का अनुभव कर रहे हैं तो आप RBL बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
RBL Bank Personal Loan कितना मिलता है
किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वो कितना लोन प्रदान करते हैं ताकि बाद में कम लोन मिलने पर आपको पछताना न पड़े या कहीं और अप्लाई न करना पड़े।
RBL Bank आपको एक लाख रुपये से लेकर बीस लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है जो की कोलेट्रल फ्री(बिना जमानती/सिक्योरिटी) के प्रदान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
RBL Bank Personal Loan कितने दिनों के लिए देता है
आपके मन में भी यही सवाल होगा कि RBL Bank कितने समय के लिए लोन देता है या RBL Bank से लिए गए लोन को कितने समय में चुका सकते हैं।
RBL Bank से लिए गए पर्सनल लोन का टेन्योर 12 महीनों से 60 महीनों अर्थात 1 साल से 5 साल तक का होता है आप अपने पर्सनल लोन को एक साल से लेकर पांच साल तक की मासिक किश्तों में चुका सकते हैं।
RBL Bank Personal Loan की ब्याज दर कितनी होती है
यह बहुत ही महत्पूर्ण सवाल है क्युकि इसी से पता चलता है कि हमें लोन पर कितना ब्याज देना होगा, RBL Bank की पर्सनल लोन की ब्याज दर 14% से लेकर 23% तक होती है।
आवेदनकर्ता के पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर लगेगी यह उसकी आय, क्रेडिट हिस्ट्री, लोन के टेन्योर आदि पर निर्भर करती है।
इसके साथ ही यदि आवेदनकर्ता RBL Bank का पुराना ग्राहक होता है या उसका पहले से आरबीएल बैंक में खाता होता है तो भी उसे ब्याज दर में कुछ छूट मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
RBL Bank Personal Loan लेने की पात्रता (एलिजिबिलिटी)
कहीं भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह जाँच कर लेना उचित होता है कि हम उनके पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं या नहीं क्युकि इससे हमें पहले ही पता चल जाता है कि हमें लोन मिलेगा या नहीं,
इसके साथ हमारे आवेदन करने और उसके रिजेक्ट होने चान्सेस का भी पता चल जाता है तो यदि हम पात्र नहीं हैं तो अप्लाई ही नहीं न करें क्युकि आवेदन रिजेक्शन का भी सिविल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
RBL Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए के लिए आवेदक को इन पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा =>
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 40000 प्रति माह होना चाहिए।
- लोन सेंशन होने के समय आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और लोन परिवक्वता पर अधिकतम उम्र 60 वर्ष या रिटायरमेंट उम्र होनी चाहिए।
- आवेदक के वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव और कुल रोजगार अनुभव कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए।
RBL Bank Personal Loan लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
कहीं भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को आवेदन के साथ संलग्न करना होता हैं इसी प्रकार RBL बैंक में भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे =>
- एक रंगीन फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ और भरा हुआ आवेदन पत्र।
- पैन कार्ड
- पहचान और आयु प्रमाण पत्र – इन में से कोई एक (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)
- आवास प्रमाण पत्र – इन में से कोई एक (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बिजली/टेलीफोन/मोबाइल बिल – 60 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
- नवीनतम तीन माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी क्रेडिट की गई हो।
- 7.5 लाख से कम लोन के लिए 1 नवीनतम सैलरी स्लिप, 7.5 से ज्यादा लोन के लिए 2 नवीनतम सैलरी स्लिप।
इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
RBL BANK की पर्सनल लोन की फीस और चार्जेज
आरबीएल बैंक आपको अपना ऋण चुकाने के लिए लचीले विकल्प देता है। ब्याज दर के अलावा, ये कुछ अन्य कारकों के लिए मामूली शुल्क भी लेते हैं। निम्नलिखित शुल्क हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए =>
प्रोसेसिंग फीस
RBL बैंक एकमुश्त प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में ऋण मूल्य का 3.5% तक प्रोसेसिंग शुल्क लेता है, प्रोसेसिंग फीस आपको सिर्फ एक बार ही लगती है पर यदि आप RBL बैंक के पुराने ग्राहक हैं तो आप कम प्रोसेसिंग फीस के लिए बात कर सकते हैं।
रीपेमेंट और फोरक्लोज़र चार्जेज
RBL बैंक में आप अपने पर्सनल लोन का रीपेमेंट आपकी पहली मासिक किश्त के 12 माह के बाद ही कर सकते हैं यदि आप अपने लोन का 13 से 18 माह की अवधि के मध्य रीपेमेंट या फोरक्लोस करना चाहते हैं तो बैंक आपसे बकाया मूलधन का 5% फीस चार्ज करती है।
यदि आप 18 माह के बाद अपने लोन को क्लोज करना चाहते हैं तो बैंक बकाया मूलधन का 3% फीस चार्ज करती है, पर यदि लोन पूरी 12 माह की मासिक किस्तों में चुकाया गया है तो उसके क्लोज़र पर कोई चार्जेज नहीं लगते।
बकाया ब्याज राशि
यदि आप किसी माह अपने लोन की किश्त का भुगतान नहीं कर पाते तो आपको बकाया राशि का प्रति माह 2% तक लेट फीस चार्ज देना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
FAQ
RBL BANK में लोन अप्रूव होने में कितना समय लेता है?
RBL BANK सामान्यतः आवेदक के सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद एक कार्यशील दिन (वर्किंग डे) में लोन अप्रूव कर देता है।
क्या RBL BANK से पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी देना पड़ता है?
पर्सनल लोन एक तरह के असुरक्षित लोन होते हैं अर्थात आपको पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ती, RBL BANK में भी आपको पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती।
पर्सनल लोन का पुनर्भुगतान कैसे कर हैं?
पर्सनल लोन टर्म लोन की तरह प्रदान किये जाते हैं जिनका भुगतान मासिक किश्तों में किया जा सकता है, किश्त का भुगतान NACH सुविधा, डायरेक्ट अकाउंट डेबिट या चेक के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे जान सकते हैं कि हम लोन लेने के पात्र हैं?
आरबीएल बैंक विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्तियों को व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।
आपकी उम्र लोन लेने और क्लोज़र के समय 25-60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और यदि आपकी मासिक सैलरी 40000 से अधिक है तो आप आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने RBL Bank से लोन लेने के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे RBL Bank Se Loan Kaise Le, RBL Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें, आरबीएल बैंक कितना लोन देता है, आरबीएल बैंक की ब्याज दर कितनी होती है,
आरबीएल बैंक कितने दिनों के लिए लोन देता है, आरबीएल बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता हैं, आरबीएल बैंक से लोन लेने की पात्रता क्या है यदि आपके मन में RBL Bank से लोन लेने से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
[…] इसे भी पढ़ें – RBL BANK से पर्सनल लोन कैसे लें […]