नमस्कार मित्रों, यहाँ हम Navi Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि Navi App क्या है, Navi loan App से लोन कैसे लें, Navi एप से कितना लोन मिलता है Navi एप से होम लोन और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें।
मित्रों हम सभी को किसी न किसी रूप में पैसों की जरुरत पड़ती रहती है जैसे किराया देना, बीमारी का इलाज, बच्चो की फीस, घर के दैनिक खर्चे और इसी तरह के कई खर्चे लगे रहते हैं।
पर कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमारे पास इन खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते और तुरंत पैसों का इंतजाम करने का कोई साधन नहीं होता, फिर हम सोचतें है कि किसी से उधर ले लेते हैं।
पर जिससे आप पैसे मांगने जाते हैं वह कोई न कोई बहाना बना कर मना कर देते हैं ऐसे में आप बिना किसी दोस्त ता रिश्तेदार से उधार मांगे अपने पैसों की जरुरत को पूरा कर सकते हैं।
जी हाँ आप अपने पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं और फिर उसे धीरे धीरे किश्तों में चुका सकते हैं आज हम जिस एप से लोन लेने के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है Navi Loan App
यहाँ हम कम्पलीट Navi Loan App Review करने वाले हैं इस एप के द्वारा आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके साथ ही यह एप आपको होम लोन की सुविधा भी प्रदान करती है।
आप अपना घर बनवाने, उसकी मरम्मत करवाने, घर में किसी प्रकार का सुधर करवाने जैसे घर के कामों के लिए इस एप से होम लोन भी ले सकते हैं और उसे किश्तों में चुका सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये Navi App क्या है, Navi Loan App से लोन कितना मिलता है, Navi App से लोन कैसे लें, Navi App से लोन लेने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं,
तो इस Navi Loan App Review को अंत तक पढ़ें और आपको Navi App के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Navi App नवी फाइनेंसियल सर्विसेज द्वारा संचालित पर्सनल लोन और होम लोन प्रदान करने वाली एक लोन एप है नवी फाइनेंस RBI द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC संस्था है।
Navi Loan App को 30 अप्रैल 2020 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और इतने कम समय में इसके 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
इस एप को इतने जल्दी इतनी ज्यादा सफलता मिलने का कारण है इसके द्वारा बहुत कम डाक्यूमेंट्स और बिना सैलरी स्लिप के इंस्टेंट लोन प्रदान करना, जी हाँ आप इस एप से बहुत कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है।
इसके साथ ही यह एप बहुत कम डाक्यूमेंट्स में और बहुत कम ब्याज दर पर आपको होम लोन भी प्रदान करती है जिसके बारे में भी हमें आगे विस्तार से बताया है।
नवी लोन एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए पात्रता मापदंडों को करना होगा =>
- आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Navi App आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स में पर्सनल लोन और होम लोन प्रदान करती है Navi App से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए डाक्यूमेंट्स होना चाहिए =>
- आपके पास आधारकार्ड होना चाहिए।
- आपके पास पैनकार्ड होना चाहिए।
- सेल्फी इमेज।
इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें
कहीं से भी लोन लेने से पहले यह पता कर लेना बहुत जरुरी होता है कि वो कितना लोन प्रदान कर रहे हैं क्युकि यदि वो हमारी जरुरत से कम लोन प्रदान करते हैं तो उससे हमारी जरुरत पूरी नहीं होती,
और हमें फिर से कहीं और दोबारा लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है। Navi Loan App पर आप 10000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन सकते हैं और 1.5 करोड़ तक होम लोन ले सकते हैं।
किसी भी लोन में ब्याज दर बहुत ही महत्वपूर्ण होती है क्युकि इसी से पता चलता है कि हमें कितना ब्याज देना पड़ेगा यदि हम नवी लोन एप की बाद करें तो यहाँ पर्सनल लोन पर 12% से 36% तक ब्याज दर लगती है।
इसके साथ आपको 3.99% प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है, Navi Loan App पर होम लोन की ब्याज दर 6.95% वार्षिक से शुरू होती हैं।
इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
लोन लेने के बाद हमें उसे चुकाना भी होता है इसीलिए हमें लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा या लोन का टेन्योर कितना होगा यह पता करना भी बहुत जरुरी होता है,
नवी लोन एप पर आपको पर्सनल लोन को चुकाने के लिए 36 महीनों अर्थात 3 साल तक का समय मिलता है और यदि आप होम लोन लेते हैं तो नवी एप पर 25 साल तक के लिए होम लोन प्रदान किया जाता है।
- लोन अमाउंट – 1.5 करोड़ रूपए तक का होम लोन।
- ब्याज दर – सालाना ब्याज दर 6.95% से शुरू।
- टेन्योर – 25 साल तक का टेन्योर।
- लोन वैल्यू – प्रॉपर्टी की 90% वैल्यू तक का लोन।
इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई
- आपको तुरंत लोन ऑफर प्राप्त हो जाता है।
- जब तक आपको लोन ऑफर प्राप्त नहीं होता तब तक कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होते।
- आपको अधिकतम लोन और कम से कम EMI पर ऑफर किया जाता है।
- आपको अंडर कंस्ट्रक्शन, सेल्फ-कंस्ट्रक्टेड और रेडी टू मूव सभी घरों के लिए लोन मिल जाता है।
- आपको किसी भी प्रकार की आवेदन फीस, लीगल फीस, वैल्यूएशन फीस या डाक्यूमेंट्स हैंडलिंग फीस नहीं देनी पड़ती।
नोट – अभी इस एप द्वारा देश के कुछ शहरों में होम लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है और जहाँ नहीं है वहां जल्दी शुरू करने वाले है तो आप पहले देख लें कि आपके शहर में ये अभी लोन प्रदान कर रहें हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें – किश्त एप क्या है किश्त एप से लोन कैसे लें
- लोन अमाउंट – 10000 से 5 लाख तक।
- ब्याज दर – सालाना ब्याज दर 12% से 36%
- टेन्योर – 3 महीनों से 36 महीनों तक।
- प्रोसेसिंग फीस – लोन अमाउंट का 3.99%
इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें
- 5 लाख तक पर्सनल लोन लिमिट।
- बैंक अकाउंट इंस्टेंट मनी ट्रांसफर।
- बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं।
- 100% पेपरलेस प्रोसेस।
- न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन किसी प्रिंटआउट की जरुरत नहीं।
- फ्लेक्सिबल लोन और EMI के ऑप्शन।
- तुरंत पात्रता जाँच।
- किसी सिक्योरिटी (कोलेट्रल) की जरुरत नहीं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
लोन अमाउंट – 50,000 रूपए
टेन्योर – 12 मंथ
ब्याज दर – 22%
EMI अमाउंट – 4680 रूपए
कुल देय ब्याज = 4680*12 महीने – 50000 (मूलधन) = 6160 रूपए
प्रोसेसिंग फीस = 1475 रूपए (GST के साथ)
अकाउंट ट्रान्सफर्ड अमाउंट – 50000-1475 = 48525 रूपए
कुल देय अमाउंट = 4680*12 = 56160
लोन की कुल लागत = ब्याज+प्रोसेसिंग फीस = 6160+1475 = 7635
इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें
अब हम Navi Loan App के बारे में सबकुछ जान चुकें हैं पर अभी आपके मन में सवाल होगा कि Navi loan App Se Loan Kaise Le (How To Apply For Navi Loan App Personal Loan) तो आइये जानते हैं =>
- गूगल प्ले स्टोर से Navi App को इनस्टॉल कर लीजिये।
- एप परमिशन को allow कर दीजिये।
- अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये।
- पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- अपनी बेसिक जानकारी एंटर करके अपनी लोन पात्रता जाँच कर लीजिये।
- लोन और EMI के अमाउंट को चुनिए।
- अपनी सेल्फी इमेज, आधारकार्ड, पैनकार्ड अपलोड कर KYC कम्पलीट कर लीजिये।
- मनी ट्रांसफर के लिए बैंक डिटेल एंटर कीजिये।
- लोन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिये।
फ़ोन नंबर – +8010833333
ईमेल – help@navi.com
वेबसाइट – https://navi.com/
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने कम्पलीट Navi Loan App Review और Navi App से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि Navi app kya hai, Navi app se loan kaise le, Navi Personal Loan Apply कैसे करे, Navi एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे,
इसके साथ ही Navi App से होम लोन लेने की पूरी जानकारी भी प्रदान करने क्या प्रयास किया है जैसे होम लोन कितना मिलेगा, टेन्योर कितना होगा, होम लोन की ब्याज दर कितनी होगी।
यदि आपके मन में Navi App से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं
[…] के स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है, नवी टेक्नोलॉजी डिजिटल फाइनेंस सुविधा प्रदान करने […]
[…] इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें। […]
[…] इसे भी पढ़ें – Navi लोन एप से लोन कैसे लें। […]