Kissht Loan App Review: Kissht Personal Loan Apply Online Best Hindi Guide 2021

Kissht Loan App Review

नमस्कार मित्रों, यहाँ हम कम्पलीट Kissht Loan App Review करने वाले है और आपको बताने वाले हैं कि kissht app kya hai, kissht app se loan kaise le, Kissht Personal Loan Apply Online कैसे करें।

मित्रों हम सभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करते हैं कोई जॉब करता है कोई बिज़नेस करता है, सभी पैसा कमाते हैं पर हम सबके पास कभी न कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते,

जैसे महीने के अंत में या अचानक किसी जरुरी काम के आ जाने पर, कोई जरुरी सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीदने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते और हमारे लिए वह काम बहुत जरुरी होता है।

अब किसी से यदि उधर मांगने जाओ तो सब बहाने कर देते हैं कि हमारे पास अभी नहीं हैं होते तो दे देते इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इंस्टेंटली अपने पैसे की जरुरत को पूरा कर सकते हो।

आप इससे पर्सनल लोन भी ले सकते हो और EMI पर सामान भी खरीद सकते हो और इसे आसान किश्तों में चुका सकते हो, इस एप का नाम है Kissht Loan App

यह एक बहुत ही अच्छी लोन एप है आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेन्स में और बहुत जल्दी लोन प्रोवाइड कर देती है और पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

अब आपके मन में सवाल होंगे कि kissht app kya hai, kissht app se loan kaise le, Kissht Personal Loan Apply कैसे करे, किश्त एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे,

किश्त एप पर ब्याज कितना लगेगा, kissht cash loan कितना देती है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्युकि हमने इस पोस्ट में कम्पलीट Kissht App Review किया है जिससे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Kissht App Review: Kissht App Kya Hai

किश्त एप RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC लोन एप है जिसे 14 अगस्त 2015 में इंडिया में लांच किया गया था, यह पूरी तरह एक भारतीय लोन एप है जिसे Kissht फाउंडेशन द्वारा लांच किया गया था।

इस एप से आप पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी पैसे की जरुरत को पूरा करा कर सकते हैं, इसके साथ ही आप किश्त एप से EMI पर सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, अन्य गेजेट्स या भी अन्य सामान खरीद सकते हैं।

Kissht Loan App

और मंथली EMI में उसकी कीमत का भुगतान कर सकते हैं, Kissht App से लोन लेना बहुत ही आसान है और किश्त एप से लिए गए लोन के भुगतान के लिए आपको 2 साल का समय मिलता है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.5* की रेटिंग मिली हुई है और अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और यह एप पूरे भारत में काम करती है आप कहीं से भी इस एप से लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

Kissht App कितने प्रकार का लोन देती है

किश्त एप आपको सिर्फ पर्सनल लोन ही प्रदान नहीं करती बल्कि इसके साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करती है जो इसे अन्य लोन एप्स से अलग बना देते हैं तो आइये जानते हैं कि किश्त एप कितने प्रकार का लोन देती है =>

पर्सनल लोन

सबसे पहला लोन जो आप किश्त एप से ले सकते हैं वह है पर्सनल लोन, किश्त एप आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी सिक्योरिटी के पर्सनल लोन प्रदान करती है।

जिसे आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं और इससे पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है, यह एप सभी प्रकार के लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती है आप चाहे जॉब करते हों या बिज़नेस इससे पर्सनल लोन ले सकते हैं।

किश्त एप से आप 5 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए आपको 3 महीनों से लेकर 15 महीनों तक का समय मिलता है।

जिस पर आपको 16% वार्षिक से लेकर 26% वार्षिक तक ब्याज देना पड़ता है यह ध्यान रखें कि आपको किस ब्याज दर पर लोन मिलेगा यह आपकी आय, क्रेडिट हिस्ट्री, और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

इसके साथ ही आपको लोन अमाउंट का 2.5% प्रोसेसिंग फीस भी देना पड़ता है

किश्त एप से लिए गए पर्सनल लोन का उदाहरण

मान लीजिए कोई जॉब करने वाला व्यक्ति जिसकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा है किश्त एप से लोन लेता है,

यदि वह 12 महीनों के लिए 18% वार्षिक ब्याज दर पर 30000 का लोन लेता है जिस पर उसे 750 रूपए प्रोसेसिंग फीस लगती है तो उसका APR हुआ 22.91%

तब उसे कुल 3005 रूपए ब्याज देना होगा और उसकी मासिक किश्त 2750 रूपए होगी।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें

ऑनलाइन शॉपिंग परचेस लोन

दूसरे तरह का लोन जो हमें किश्त एप से मिलता है वह है ऑनलाइन शॉपिंग लोन, यदि हम कहीं से ऑनलाइन EMI पर कुछ खरीदने का सोचते हैं तो कई जगह क्रेडिट कार्ड डिटेल्स माँगी जाती है,

और क्रेडिट कार्ड न होने पर हमें EMI पर सामान लेने की सुविधा नहीं मिलती, तो किश्त एप ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है किश्त एप से आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा, मेक माय ट्रिप, डैल, सैमसंग, ओप्पो जैसी बहुत ही कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

और किश्त एप से EMI लोन लेकर उसके पैसों का भुगतान मासिक EMI में कर सकते हो, किश्त एप पर आपको ऑनलाइन खरीदे गए सामान के पैसे चुकाने के लिए 3 से 24 मंथली EMI का समय मिलता है जिस पर आपको 14% से 24% वार्षिक तक APR लगता है।

उदाहरण

मान लीजिये किसी कस्टमर ने EMI पर 48000 रूपए का कोई गैजेट खरीदा जिस पर ब्याज दर 20% वार्षिक, लोन टेन्योर 15 महीना और प्रोसेसिंग फीस 1200 रूपए लगी तो उसकी EMI 3643/महीना होगी और उसका APR 24.03% होगा।

इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें

रिवॉल्विंग लाइन ऑफ़ क्रेडिट (क्रेडिट लिमिट)

किश्त एप द्वारा दिया जाने वाला यह तीसरे प्रकार का लोन है जिसे उनके द्वारा रिवाल्विंग लाइन ऑफ़ क्रेडिट कहा जाता है हम आसान भाषा में इसे क्रेडिट लिमिट कह सकते हैं जैसे हमें क्रेडिट कार्ड में प्राप्त होती है।

इसमें आपको 30000 हजार रूपए की लिमिट मिलती है जिसे आप 2 साल तक जब चाहे यूज़ कर सकते है और भुगतान कर सकते हैं और फिर दोबारा फिर यूज़ कर सकते हैं।

इस लिमिट पर आपको 20% से 28% तक वार्षिक APR लगता है।

उदाहरण

मान लीजिये एक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले किसी पर्सनल ने दो साल के लिए 25000 रूपए की क्रेडिट लाइन लिमिट ली तो दो साल की कुल फीस (प्रोसेसिंग फीस + वन टाइम initiation फीस) 9% लगेगी और ब्याज दर 18% तो APR हुआ 27%

यह ध्यान रखें की आप किश्त एप से जो भी सामान EMI पर खरीदते हैं उसकी कीमत का 10% डाउन पेमेंट आपको करना पड़ता है किश्त एप सिर्फ 90% का ही लोन प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई

किश्त एप से लोन लेने की एलिजिबिलिटी

Kissht App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा =>

  • आवेदक भारतीय नागरिक होगा चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 12000/प्रतिमाह होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें

Kissht Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

Kissht Loan App Features

Kissht App Review
  • किश्त एप पर आप बहुत सारी कंपनियों, ब्रांड्स, और वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं।
  • किश्त एप पर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है।
  • Kissht App पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  • इस पर आपको अपने अनुसार लोन का टेन्योर चुनने की सुविधा मिल जाती है।
  • लोन का रीपेमेंट करने के लिए आपको कई अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • Kissht Loan App पर पूरी लोन प्रोसेस ऑनलाइन होती है जिससे आपको कहीं भटकना नहीं पड़ता।

इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें

Kissht Loan App Contact & Support Details

कॉल – 02262820570

व्हाट्सएप – 02248913044

ईमेल – care@kissht.com

Kissht App Se Loan Kaise Le (Kissht Personal Loan Apply Online)

किश्त एप से लोन लेना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में किश्त एप से लोन ले सकते हैं आइये किश्त एप से लोन लेने की प्रोसेस को जानते हैं =>

Kissht App Review
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से किश्त एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये।
  • जो परमिशन एप द्वारा मांगी जाए वे allow कर दीजिए।
  • उसके बाद आपकी क्रेडिट चेक करने के लिए अपनी जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दीजिए।
  • फिर ऑनलाइन लोन अग्रीमेंट को साइन कीजिये।
  • इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स आदि का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • और पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

यहाँ हमने कम्पलीट Kissht App Review और Kissht App से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि kissht app kya hai, kissht app se loan kaise le, Kissht Personal Loan Apply कैसे करे, किश्त एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे,

यदि आपके मन में Kissht App से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।

अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

2 COMMENTS

  1. This review seems paid. I have used Kissht and its just a money looting aap. First they would take 30% in name of insurance and processing fee but you are paying full. They would show as interest charged very low. But in reality they are looting you. Insurance is not optinal even on srcond time loan. Money sucking aap

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here