Paytm SBI Credit Card | Paytm SBI Card SELECT Best Hindi Guide & Review 2021

Paytm SBI Credit Card

नमस्कार मित्रों, यहाँ हम जानने वाले हैं कि Paytm SBI Credit Card और Paytm SBI Card SELECT क्या हैं, इनके क्या फीचर्स है, और इन क्रेडिट कार्ड्स के क्या फायदे हैं, कैसे अप्लाई करे।

मित्रों हम सभी किसी न किसी तरह से बचत के रास्ते ढूंढते रहते हैं ताकि कुछ सेविंग की जा सके, तो आज हम आपको पेटीएम के द्वारा लांच किये गए दो नए क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने वाले हैं।

पेटीएम ने ये क्रेडिट कार्ड्स भारतीय स्टेट बैंक के साथ सांझेदारी करके लांच किये हैं जिन पर आपको बहुत ही अच्छी सुविधाएँ और कैशबैक ऑफर्स प्रदान किये गए हैं।

यहाँ पर हम आपको वही जानकारी प्रदान करने वाले हैं जो पेटीएम द्वारा प्रदान की गई है पेटीएम ने दो क्रेडिट कार्ड लांच किये हैं एक है Paytm SBI Credit Card और दूसरा Paytm SBI Card SELECT

यहाँ हम paytm sbi credit card review करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि इन क्रेडिट कार्ड्स पर क्या-क्या ऑफर्स मिलते हैं, इनके क्या फीचर्स हैं, इन पर कितना कैशबैक मिलेगा, इनको कैसे प्राप्त कर सकते हैं(paytm sbi credit card apply), क्या फायदे हैं और इनसे जुडी अन्य जानकारी।

तो यदि आप पेटीएम द्वारा लांच किये गए इन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Paytm SBI Credit Card

पेटीएम द्वारा लांच किये गए क्रेडिट कार्ड्स में से यह पहला क्रेडिट कार्ड है यह कार्ड आपको हल्के स्काई कलर में मिलता है इस कार्ड को लेने पर आपको वेलकम ऑफर, शॉपिंग और स्पेंट पर कॅश बैक, साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स, पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप, फ्यूल सरचार्ज वैवर जैसी सुविधाएँ मिलती है।

Paytm SBI Credit Card

तो आइये जानते हैं कि पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड में हमें क्या फीचर्स और सुविधाएँ(paytm sbi credit card offer)मिलती हैं =>

वेलकम ऑफर

इस कार्ड को लेने पर आपको वेलकम ऑफर के रूप में पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप (जिसके लिए आपको 750 पे करने पड़ते हैं) फ्री में प्रदान की जाती है, Paytm SBI Credit Card धारक द्वारा अपने कार्ड को एक्टिवेट करने और और उससे फर्स्ट ट्रांजेक्शन करने के बाद पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप एक्टिवेट कर दी जाती है।

पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप के साथ आपको 75000 रूपए तक के अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन कैसे लें

कैशबैक

इस कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको जो कैशबैक मिलता है उसे तीन भागों में बांटा गया है =>

  • यदि आप पेटीएम मॉल से कुछ शॉपिंग करते हैं, मूवीज और ट्रेवल बुकिंग आदि करते हैं तो आपको 3% तक कैशबैक मिलता है।
  • यदि आप पेटीएम एप पर किसी भी अन्य प्रकार की खरीददारी करते हैं तो आपको 2% का कैशबैक मिलता है।
  • इनके अलावा आप इस कार्ड से अन्य जगहों पर ऑनलाइन या ऑफलाइन जो भी खर्च करते हैं उस पर आपको 1% कैशबैक मिलता है।

आप कम से कम 100 रूपए के ट्रांजेक्शन पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं मतलब आपको कैशबैक प्राप्त करने के लिए 100 रुपये या उससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन करना होगा , आपको जो भी कैशबैक मिलेगा वह आपके पेटीएम वॉलेट के बैलेंस में ऐड हो जाएगा जिसे आप पेटीएम एप पर उपयोग कर सकते हैं।

Paytm SBI Credit Card

साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स

SBI PayTm credit card पर आपको 1 लाख रूपए तक का साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स भी मिलता है जिसका अर्थ है कि इस कार्ड से यदि कोई भी फ्रॉड ट्रांजेक्शन होता है और यदि आप साइबर फ्रॉड क्लेम करते हैं तो आपको 1 लाख रूपए तक का क्लेम मिल सकता हैं।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे लें

फ्यूल सरचार्ज वैवर

PayTm SBI card के द्वारा यदि आप फ्यूल चार्जेज पे करते हैं तो 500 से 3000 रूपए तक के फ्यूल एक्सपेंसेस पर आप 1% का वैवर प्राप्त कर सकते हैं, एक स्टेटमेंट सायकल में 100 रूपए तक का वैवर प्राप्त कर सकते हैं।

माइलस्टोन बेनिफिट

यदि आप SBI PayTm card से एक साल में 1 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप के रिन्यूअल के लिए फ्री वाउचर प्राप्त होता है जिससे आप अपनी पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप को फ्री में renew कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें

Paytm SBI Credit Card Features

  • पेटीएम एसबीआई कार्ड एक अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड है और इसका उपयोग दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर किया जा सकता है, जिसमें भारत में 3,25,000 आउटलेट शामिल हैं।
  • वीज़ा स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट पर भुगतान करने के लिए आप पेटीएम एसबीआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड की ईज़ी बिल पे सुविधा का उपयोग करके अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करते समय पैसे बचा सकते हैं।
  • आप अपने पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड को पेटीएम एप और एसबीआई कार्ड एप दोनों से मैनेज कर सकते हैं।
  • आप पेटीएम एप पर स्पेंड अनलाइज़र का उपयोग कर अपने खर्चों का ध्यान रख सकते हैं।
  • आप इसे पेटीएम एप से आसानी से लोक और अनलॉक कर सकते हैं।
  • कार्ड खो जाने पर आप आसानी से इसे पेटीएम एप से दोबारा इशू करा सकते हैं।

Paytm SBI Credit Card Charges

Paytm SBI Credit Card लेने के लिए आपको 499 रूपए की जोइनिंग फीस देनी पड़ती है और हर साल 499 रूपए से रिनू कराना पड़ता है। इसके अलावा आपको कोई अन्य एक्स्ट्रा हिडन चार्जेज नहीं देने पड़ते।

इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

Paytm SBI Card SELECT

Paytm SBI Card SELECT पेटीएम द्वारा लांच किया गया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है यह कार्ड आपको स्टाइलिश ब्लैक कलर में मिलता है इस कार्ड को लेने पर आपको Paytm SBI Credit Card की ही तरह वेलकम ऑफर, शॉपिंग और स्पेंट पर कॅश बैक, साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स, पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप, फ्यूल सरचार्ज वैवर जैसी सुविधाएँ मिलती है।

Paytm SBI Card SELECT

पर Paytm SBI Card SELECT पर मिलने वाली सुविधाएँ और फीचर्स Paytm SBI Credit Card से काफी ज्यादा होते हैं तो आइये इसके बेनिफिट और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

वेलकम ऑफर

Paytm SBI Card SELECT कार्ड को लेने पर आपको वेलकम ऑफर के रूप में पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप (जिसके लिए आपको 750 पे करने पड़ते हैं) फ्री में प्रदान की जाती है,

Paytm SBI Card SELECT धारक द्वारा अपने कार्ड को एक्टिवेट करने और और उससे फर्स्ट ट्रांजेक्शन करने के बाद पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप एक्टिवेट कर दी जाती है। पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप के साथ आपको 75000 रूपए तक के अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

इसके साथ ही आपको Paytm SBI Card SELECT कार्ड लेने पर आपको आपके पेटीएम वॉलेट में 750 रूपए का कैशबैक भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें – फोनपे से लोन कैसे ले फोनपे लोन की सच्चाई

कैशबैक

Paytm SBI Card SELECT कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको जो कैशबैक मिलता है उसे तीन भागों में बांटा गया है =>

  • पेटीएम मॉल से कुछ भी शॉपिंग शॉपिंग करने पर, मूवीज और ट्रेवल बुकिंग आदि करने पर आपको 5% तक कैशबैक मिलता है।
  • यदि आप पेटीएम एप पर किसी भी अन्य प्रकार की खरीददारी करते हैं तो आपको 2% का कैशबैक मिलता है।
  • इनके अलावा आप इस कार्ड से अन्य जगहों पर ऑनलाइन या ऑफलाइन जो भी खर्च करते हैं उस पर आपको 1% कैशबैक मिलता है।

आप कम से कम 100 रूपए के ट्रांजेक्शन पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं मतलब आपको कैशबैक प्राप्त करने के लिए 100 रुपये या उससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन करना होगा , आपको जो भी कैशबैक मिलेगा वह आपके पेटीएम वॉलेट के बैलेंस में ऐड हो जाएगा जिसे आप पेटीएम एप पर उपयोग कर सकते हैं।

Paytm SBI Card SELECT

साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स

Paytm SBI Card SELECT पर आपको 2 लाख रूपए तक का साइबर फ्रॉड इन्शुरन्स भी मिलता है जिसका अर्थ है कि इस कार्ड से यदि कोई भी फ्रॉड ट्रांजेक्शन होता है और यदि साइबर फ्रॉड क्लेम करते हैं तो आपको 2 लाख रूपए तक का क्लेम मिल सकता हैं।

इसे भी पढ़ें – एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें

फ्यूल सरचार्ज वैवर

Paytm SBI Card SELECT के द्वारा यदि फ्यूल चार्जेज पे करते हैं तो 500 से 3000 रूपए तक के फ्यूल एक्सपेंसेस पर आप 1% का वैवर प्राप्त कर सकते हैं, स्टेटमेंट सायकल में 250 रूपए तक का वैवर प्राप्त कर सकते हैं।

माइलस्टोन बेनिफिट

यदि आप Paytm SBI Card SELECT card से एक साल में 4 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको 2000 रूपए के फ्री वाउचर मिलते हैं और यदि एक साल में 6 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको 4000 रूपए के फ्री वाउचर मिलते हैं।

Paytm SBI Card SELECT Card Features

  • पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट एक अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड है और इसका उपयोग दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर किया जा सकता है, जिसमें भारत में 3,25,000 आउटलेट शामिल हैं।
  • इंटरनेशनल लाउन्ज प्रोग्राम के अंतर्गत कार्ड लेने वाले को पहले दो साल 99$ के Complimentary Priority Pass मिलते हैं।
  • इसके साथ 4 डोमेस्टिक लाउन्ज विजिट पास दिए जाते हैं (हर तिमाही में एक)
  • वीज़ा स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट पर भुगतान करने के लिए आप पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट कार्ड की ईज़ी बिल पे सुविधा का उपयोग करके अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करते समय पैसे बचा सकते हैं।
  • आप अपने पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट कार्ड को पेटीएम एप और एसबीआई कार्ड एप दोनों से मैनेज कर सकते हैं।
  • आप पेटीएम एप पर स्पेंड अनलाइज़र का उपयोग कर अपने खर्चों पर नजर रख सकते हैं।
  • आप इसे पेटीएम एप से आसानी से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
  • कार्ड खो जाने पर आप आसानी से इसे पेटीएम एप से दोबारा इशू करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – गूगल पे से लोन कैसे लें

Paytm SBI Card SELECT Card Charges

Paytm SBI Card SELECT Card लेने के लिए आपको 1499 रूपए की जोइनिंग फीस देनी पड़ती है और हर साल 1499 रूपए से रिनू कराना पड़ता है। इसके अलावा आपको कोई अन्य एक्स्ट्रा हिडन चार्जेज नहीं देने पड़ते।

Paytm SBI credit card eligibility

  • पेटीएम एप के रजिस्टर यूजर होना चाहिए।
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आपकी आय का साधन होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें

Paytm SBI credit card apply कैसे करें

पेटीएम पर पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड और पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट कार्ड के लिए डायरेक्ट अप्लाई करने का कोई ऑप्शन अवेलेबल नहीं है अर्थात आप खुद से इनसे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

इन क्रेडिट कार्ड्स को लेने के लिए आप पेटीएम में रेगुलर यूजर होना चाहिए, और पेटीएम एप के सर्च बार में एक दो बार Paytm SBI credit card सर्च करके उनके इस पेज पर विजिट कर लीजिए।

इससे पेटीएम को पता चल जाएगा कि आप इस कार्ड को लेने के लिए इंटरेस्टेड हैं इसके साथ ही पेटीएम के क्रेडिट स्कोर चेकर पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर लीजिये इससे पेटीएम के पास आपका पूरा डाटा पहुंच जाएगा।

और यदि आपकी पेटीएम पर ट्रांजेक्शन हिस्ट्री अच्छी है या आपने पहले से कोई लोन लेकर उसका सही समय पर भुगतान किया है तो पेटीएम आपकी क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी चेक करेगा,

और यदि आप उनके अनुसार क्रेडिट कार्ड लेने के पात्र होते हैं तो पेटीएम की और से अपने आप ही आपको pre-approved क्रेडिट कार्ड ऑफर कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन, मैसेज या ईमेल के द्वारा कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

यहाँ हमने Paytm SBI credit card से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कि Paytm SBI Credit Card और Paytm SBI Card SELECT क्या हैं, इनके क्या फीचर्स है, और इन क्रेडिट कार्ड्स के क्या फायदे हैं, कैसे अप्लाई करे।

यदि आपके मन में Paytm SBI credit card से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।

अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।

इसे भी पढ़ें – बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं

Advertisementhttps://loanbudy.com/wp-admin/admin.php?page=td_theme_panel#
Anand Patel
Hello Friends My Name Is Anand Patel. I Am 30 Years Old. I have done an M.B.A. in finance and marketing, I Am The Owner And Founder of the loanbudy.com blog. I Am A Professional Blogger, Content Writer, Entrepreneur, Web Designer, Youtuber, Digital Marketer, Influencer And Affiliate Marketer. If you like this post then please like and share it with others and if you have any issue with the content then please contact me, we will defiantly add/remove or edit the content as per the requirements.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here