नमस्कार मित्रों यहाँ हम Dhani Free Cashback Card के बारे में जानने वाले हैं कि धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है, धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें और धनी फ्री कैशबैक कार्ड से सम्बंधित अन्य सम्पूर्ण जानकारी।
मित्रों एक मध्यम वर्ग के परिवार का व्यक्ति कितना भी पैसा क्यों ना कमाता हो उसकी सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं और यदि कोई अन्य खर्च या इमरजेंसी आ जाती है तो उसका बजट बिगड़ जाता है।
पैसे की कमी आ जाती है इसीलिए हम बचत के रास्ते ढूंढते रहते हैं जैसे कैशबैक, डिस्काउंट, प्रोमो कोड, डिस्काउंट ऑफर, रेफरल कोड, सेल आदि ताकि हम इनसे थोड़ी बहुत बचत कर सकें।
कई बार तो ऐसी स्थिति या परेशानी आ जाती है कि हमें तुरंत पैसों की जरुरत होती है और हमारे पास पैसे नहीं होते और यदि हम किसी पहचान वाले से उधर मांगते हैं तो वो भी यह कहकर मना कर देते हैं कि अभी हमारे पास नहीं हैं।
इसीलिए हम यहाँ आपको धनी एप द्वारा दिए जाने वाले आल इन वन धनी फ्री कैशबैक कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं इसे EMI कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड भी कह सकते हैं।
क्युकि यह सभी तरह से उपयोग किया जा सकता है और इसके द्वारा कही से भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग या परचेस करने पर आपको हर बार 2% से लेकर 5% तक का कैशबैक भी मिलता है।
तो यदि आप भी धनी फ्री कैशबैक कार्ड के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि Dhani Free Cashback Card Kya Hai, Dhani Free Cashback Card Kaise Le,
धनी फ्री कैशबैक कार्ड से कितने रूपए मिलेंगे, धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है, धनी फ्री कैशबैक कार्ड के क्या फायदे हैं, धनी फ्री कैशबैक कार्ड से आपको कितना कैशबैक मिलेगा
तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको धनी फ्री कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Dhani Free Cashback Card Kya Hai
धनी फ्री कैशबैक कार्ड Dhani App द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक तरह का आल इन वन क्रेडिट कार्ड है इसे आप EMI कार्ड, कैशबैक कार्ड, डेबिट कार्ड भी कह सकते हैं क्युकि यह हर तरह से उपयोग किया जा सकता है।
धनी एप की शुरुवात 16 जनवरी 2017 को हुई थी और उन्होंने इस कार्ड को लगभग एक साल पहले लांच किया था और आज धनी एप के 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं।
इस कार्ड के द्वारा किये गए किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग या खरीदी पर हर बार आपको 2% से लेकर 5% तक का कैशबैक भी मिलता है। आप इसका इस्तेमाल 30 लाख से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स पर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
यह कार्ड आपको डिजिटल और फिजिकल दोनों रूप में मिलता है इसके साथ ही आपको धनी एप पर 24*7 डॉक्टर असिस्टेंट भी मिलता है और उनकी फार्मेसी से दवाइयां मंगाने पर 40% से 60% तक का डिस्कॉउंट भी मिलता है।
इस कार्ड का यूज़ करने के लिए आप इसमें अपने अकाउंट से पैसे डाल सकते हैं, धनी एप की क्रेडिट लिमिट का उपयोग कर सकते हैं और धनी एप से लिए गए लोन का भी उपयोग कर सकते हैं और हर ट्रांसेक्शन पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
Dhani Free Cashback Card के क्या फायदे हैं
धनी फ्री कैशबैक कार्ड के कई फायदे हैं इसीलिए आज इसके इतने ज्यादा यूजर हैं यह कार्ड एक मल्टी यूज़ कार्ड है इसका उपयोग कई तरह से किया जा सकता है आइये इसके कुछ फायदों के बारे में जानते हैं।
- धनी फ्री कैशबैक कार्ड आपको डिजिटल और फिजिकल दोनों रूप में मिलता है इसे आप इसका ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं।
- इस कार्ड का उपयोग आप 30 लाख से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स पर कर सकते हैं और ग्रोसरी भी खरीद सकते हैं।
- इस कार्ड के द्वारा किसी भी तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन परचेस पर आपको 2% से 5% तक का गारंटीड कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड से आप हर माह 1250 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार्ड में किसी भी तरह के छुपे हुए टर्म्स & कंडीशंस लागू नहीं होते।
- धनी फ्री कैशबैक कार्ड पर आपको 2 लाख तक का एक्सीडेंट इन्शुरन्स भी मिलता है।
- इस कार्ड को आप जब चाहें धनी एप पर जाकर बंद या चालू कर सकते हैं।
- इस कार्ड के साथ आपको 24*7 फ्री डॉक्टर सुविधा भी मिलती है।
- इसके साथ ही इस कार्ड से इनकी फार्मेसी से दवाइयां मंगाने पर 40% से 60% तक डिस्काउंट भी मिलता है।
- इस कार्ड पर आपको क्रेडिट लिमिट भी मिलती है जिसे आप धनी एप पर जाकर बढ़ा या घटा भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
आपको फ्री कैशबैक कार्ड का उपयोग क्यों करना चाहिए
- सुरक्षित लेन-देन – यह कार्ड पीसीआई-डीएसएस तकनीक से सुरक्षित है और भुगतान करने के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है।
- सभी खर्चों पर कैशबैक – इस कार्ड को उपयोग करने से आपको ऑफ़र, स्क्रैच कार्ड, छूट और कूपन कोड खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको आपके द्वारा खर्च की जाने वाली हर चीज़ पर कैशबैक मिलता है।
- अपने प्रियजनों के लिए एक कालातीत उपहार – यह आपके प्रियजनों को आपके द्वारा दिया जाने वाला एक विशेष उपहार हो सकता है क्युकि यह आपके प्रियजनों को हर चीज पर बचत करने में मदद करता है।
- लोन पर प्री-ऑफ़र्स – आप अपने कैशबैक कार्ड पर अपने क्रेडिट स्कोर और लेन-देन इतिहास के अनुसार तत्काल क्रेडिट ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
धनी कैशबैक कार्ड का उपयोग कहाँ कर सकते हैं
आपके मन में भी यह सवाल जरूर होगा कि धनी फ्री कैशबैक कार्ड पर इतनी सुविधाएँ तो मिल रही हैं पर इसका उपयोग कहाँ-कहाँ पर किया जा सकता है तो जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस कार्ड का उपयोग आप 30 लाख से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स पर कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप इस कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, किराना, पेट्रोल, शॉपिंग आदि के खर्चों का भी भुगतान कर सकते हैं और अपने हर खर्च पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
Dhani Free Cashback Card Kaise Le
अब आप धनी फ्री कैशबैक कार्ड के बारे में जान चुके हैं और यदि आपको वह पसंद आया है तो आप यह भी जानना चाहते होंगे कि आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो आइये जानते हैं कि धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें =>
- धनी फ्री कैशबैक कार्ड प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से धनी एप को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब धनी एप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये ध्यान रहे कि यह नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।
- एप्लीकेशन के होम पेज पर एक बैनर होगा उस पर फ्री कैशबैक कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- अगले पेज पर आपको प्रोमो कोड एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा यदि आपके पास है तो एंटर कीजिये अन्यथा गेट फ्री कार्ड नाउ पर क्लिक कीजिये।
- अब आप KYC पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आपका आधार नंबर और अन्य पर्सनल जानकारी देनी होंगी।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको जोइनिंग फीस भरना होगा।
- उसके बाद आप अपने कार्ड का आर्डर कर दीजिये कुछ ही दिनों में आपका कार्ड आपके एड्रेस पर प्राप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
FAQs
धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसके पास अपडेटेड आधार कार्ड हो धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
धनी फ्री कैशबैक कार्ड से कितना कैशबैक मिलेगा?
धनी फ्री कैशबैक कार्ड से आप हर माह 1250 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
क्या धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए कोई चार्जेज देने पड़ते हैं?
धनी फ्री कैशबैक कार्ड लेने के लिए आपको वन टाइम जोइनिंग फीस देनी होती है इसके अलावा कोई अन्य चार्जेज नहीं होते।
क्या धनी फ्री कैशबैक कार्ड पर क्रेडिट लिमिट भी मिलती है?
हाँ, धनी फ्री कैशबैक कार्ड पर आपको क्रेडिट लिमिट भी मिलती है जिसे आप धनी एप पर जाकर बढ़ा या घटा भी सकते हैं।
Dhani Free Cashback Card Promo Code क्या है?
धनी कैशबैक कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के coupon, discount code या promo code की जरुरत नहीं होती है,
आपको बिना किसी भी प्रकार के Dhani free cashback card promo code आदि के लिए भटकने की जरुरत नहीं है, आपको जो भी कैशबैक या ऑफर प्राप्त होंगे वह इस लेख में ऑफर्स एंड रिवॉर्ड्स सेक्शन में पहले ही बताया गया है।
यहाँ हमने धनी फ्री कैशबैक कार्ड लेने के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे कि Dhani Free Cashback Card Kya Hai, Dhani Free Cashback Card Kaise Le,
धनी फ्री कैशबैक कार्ड से कितने रूपए मिलेंगे, धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है, धनी फ्री कैशबैक कार्ड के क्या फायदे हैं, धनी फ्री कैशबैक कार्डसे आपको कितना कैशबैक मिलेगा
यदि आपके मन में अभी भी धनी फ्री कैशबैक कार्ड लेने से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
[…] […]
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री… […]
[…] इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री… […]
[…] इसे भी पढ़ें – धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है धनी फ्री… […]