नमस्कार मित्रों, यहाँ हम जानने वाले हैं कि फेयर मनी एप क्या है (Fair Money app kya hai), फेयर मनी से लोन कैसे लें (Fair Money Se Loan Kaise Le), और वो सब जो आप फेयर मनी के बारे में जानना चाहते हैं।
मित्रों आज के समय में पैसा ही सब कुछ है इसीलिए कहा गया है कि पैसा भगवान नहीं पर भगवान से कम भी नहीं, आज के समय में कोई भी काम पैसों के बिना नहीं होता।
हर छोटी से बड़ी चीज के लिए पैसे की जरुरत होती है, यहाँ तक की पैसा न होने पर हमारे ही घर में हमारी कोई वैल्यू नहीं होती, बिना पैसे के कोई हमें पूछता भी नहीं है।
अब पैसा कमाने के लिए तो हर कोई काम करता है और कमाता भी है पर कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें किसी न किसी बहुत जरुरी काम के लिए पैसों की बहुत जरुरत होती है।
और हमारे पास पैसे नहीं होते, यदि हम किसी से मांगने जाते हैं तो लोग यह यह कह देते हैं कि अभी तो हमारे पास नहीं हैं और हम अपने आप को बहुत बेबस महसूस करते हैं।
तो आज में आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आया हूँ आज हम आपको जो एप बताने जा रहे हैं उसके माध्यम से आप तुरंत घर बैठे लोन लेकर पैसे प्राप्त कर सकते हैं और बाद में उसे चुका सकते हैं।
इससे आपकी तुरंत पैसे की जरुरत भी पूरी हो जाती है साथ ही किसी के आगे हाँथ भी नहीं फैलाना पड़ता, घर बैठे पैसा आपके पास आ जाता है।
तो इस एप का नाम है फेयर मनी लोन एप(Fair Money Loan App) इस एप के माध्यम से आप घर बैठे तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपने जरुरी काम को पूरा कर सकते हैं।
यहाँ हम फेयर मनी लोन एप(Fair Money Loan App) के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं जैसे फेयर मनी एप क्या है (Fair Money app kya hai), फेयर मनी से लोन कैसे लें (Fair Money Se Loan Kaise Le),
फेयर मनी पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें, फेयर मनी लोन एप पर आवेदन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे, फेयर मनी लोन एप से आपको कितने दिन के लिए लोन मिलेगा, फेयर मनी लोन एप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, सबकुछ यहाँ हम डिटेल में जानने वाले हैं।
फेयर मनी लोन एप क्या है (Fair Money loan app kya hai)
फेयर मनी एक तेज, सुरक्षित, विश्वसनीय और फ्री एंड्राइड मोबाइल बैंकिंग एप है फेयर मनी लोन एप तुरंत घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एक लोन एप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप को 11 जनवरी 2018 को लांच किया गया था।
और तब से यह एप लोगों को ऑनलाइन पर्सनल लोन उपलब्ध कराकर उनकी जरुरत के समय में मदद करती आ रही है अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10 लाख से ज्यादा इंस्टालेशन हो चुके हैं।
फेयर मनी लोन एप अपोलो फिनवेस्ट कंपनी के साथ काम करती है जो कि इंडिया में RBI द्वारा रेगुलेटेड एक NBFC संस्था है और फेयर मनी क़ानूनी रूप से इसका अनुपालन करती है।
इस एप की मदद से आप जरुरत के समय 750 रूपए जैसी छोटी रकम के लिए भी लोन ले सकते हैं और जरुरत के समय में अपना काम पूरा कर सकते हैं।
फेयर मनी एप से कितना लोन मिलता है?
फेयर मनी लोन एप से आप 750 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक इंस्टेंट पर्सनल केश लोन ले सकते है यह लोन 5 मिनिट में वैलिडेट हो जाता है और इस पर मिलने वाला लोन कोलेट्रल फ्री होता है।
अर्थात फेयर मनी एप पर लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती इसके साथ ही कोई पेपर वर्क भी नहीं करना होता पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में पंहुचा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
फेयर मनी एप पर कितने समय के लिए लोन मिलता है?
फेयर मनी एप पर लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए आपको 61 दिन से 180 दिन का समय मिलता है मतलब फेयर मनी एप पर 61 दिन से 180 दिन के लिए लोन मिलता है।
फेयर मनी से लोन कैसे लें (Fair Money Se Loan Kaise Le)
अब आपके मन में भी यही सवाल होगा कि फेयर मनी एप से लोन कैसे लें (Fair Money Se Loan Kaise Le), तो फेयर मनी एप से लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा =>
- गूगल प्ले स्टोर पर जाइये और फेयर मनी एप को इनस्टॉल कीजिये।
- अब फेयर मनी एप पर अपने मोबाइल नंबर से साइन अप कीजिये।
- अपना सिक्योर पिन बनाइये।
- अब आप होम पेज पर लोन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- होम पेज पर अप्लाई पर क्लिक कीजिये।
- आपसे कुछ सवाल पूंछे जाएंगे उनके सही जवाब दीजिये।
- अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपनी आइडेंटिटी सत्यापित कीजिये ताकि आपको लोन का ऑफर दिया जा सके।
- ऑफर प्राप्त कीजिये और अपने लोन का अमाउंट और समय एंटर कीजिये।
- लोन ऑफर एक्सेप्ट कीजिये।
- अब अपने बैंक अकाउंट में पैसे पाने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स एंटर कीजिये।
इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
फेयर मनी एप पर ब्याज दर कितनी लगती है?
फेयर मनी एप पर आपको औसत वार्षिक ब्याज दर 12% से 36% तक लगती है इसके साथ ही आपको 3% से 12% (इसमें 18% GST भी लागु होता है) तक प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है।
यदि आप लोन समय पर नहीं चुकाते तो आपको लेट पेमेंट पर 0.2% की दैनिक लेट फीस भी देनी पड़ती है। पर इसके अलावा आपको कोई गुप्त चार्जेज नहीं देना होता है।
फेयर मनी लोन का उदाहरण
मान लीजिए आपने फेयर मनी से 24% की औसत वार्षिक ब्याज दर पर 61 दिन के लिए 5000 रूपए का लोन लिया।
तब ब्याज = 5000*24%/365*60 = 200 रूपए
प्रोसेसिंग फीस = 5000*5% = 250 (जिस पर 45 रूपए GST लगेगी)
लोन की कुल लागत = 450
कुल अमाउंट जो आपको दिया जायेगा = 4705 रूपए (5000-295)(प्रोसेसिंग फीस और GST घटाकर)
कुल पैसा जो आपको भुगतान करना होगा = 5200 रूपए (5000+200)(लोन + ब्याज)
दो मासिक किश्तें = 2600 प्रति माह।
आप अपने लोन का भुगतान नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, और मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम्, फ़ोन पे आदि से कर सकते हैं।
आप अपने UPI एप, बैंक अकाउंट आदि पर ऑटो डेबिट का ऑप्शन भी इनेबल हैं ताकि लोन का भुगतान समय पर हो सके और आपको दोबारा लोन मिल सके।
फेयर मनी से कौन-कौन लोन ले सकता है?(एलिजिबिलिटी)
फेयर मनी से हर वो व्यक्ति लोन ले सकता है जो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करता हो =>
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- वह बालिक होना चाहिए अर्थात उसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- उसके पास अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
फेयर मनी से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
फेयर मनी लोन एप से लोन लेना बहुत ही आसान है और फेयर मनी एप से लोन लेने के लिए आपके पास सिर्फ आपकी आइडेंटिटी सत्यापित करने के डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जैसे =>
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
फेयर मनी से ही लोन क्यों लें
फेयर मनी लोन एप से लोन लेने के कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं जो इस प्रकार हैं =>
- फेयर मनी से लोन लेना बहुत ही आसान है इससे लोन लेने के लिए आपको सिर्फ फ़ोन नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरुरत होती है।
- फेयर मनी आपका लोन 5 मिनिट के अंदर अप्रूव कर देता है इससे आपको लोन अप्रूवल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता।
- आपको पहले से पता होता कि आपको कितना भुगतान करना होगा यहाँ कोई हिडन चार्जेज नहीं होते।
- आपके पास लोन का भुगतान करने के कई ऑप्शन होते हैं।
- आप अपनी आसानी के लिए लोन को अपने हिसाब से किश्तों में बाँट सकते हैं।
- यहाँ आप जो भी जानकारी देते हैं वह एन्क्रिप्टेड होती है और सुरक्षित रखी जाती है।
- आप अपना क्रेडिट स्कोर बना सकते है और आगे चलकर अधिक लोन, लोचशील ब्याज दर और अन्य ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने फेयर मनी लोन एप(Fair Money Loan App) के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया जैसे फेयर मनी एप क्या है (Fair Money app kya hai), फेयर मनी से लोन कैसे लें (Fair Money Se Loan Kaise Le),
फेयर मनी पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें, फेयर मनी लोन एप पर आवेदन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे, फेयर मनी लोन एप से आपको कितने दिन के लिए लोन मिलेगा, फेयर मनी लोन एप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, सबकुछ यहाँ हमने डिटेल में बताने का प्रयास किया है।
यदि आपके मन में फेयर मनी लोन एप से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल लोन लिए अप्लाई कैसे करें
[…] Updates Free Open Bank Account Online Kaise Khole Open Money Credit Card Kaise Le 2021 Fair Money Se Loan Kaise Le Fair Money Personal Loan Apply Online 2021 Education Loan Kaise Le Easy & Complete Hindi Guide 2021 Gold Loan Kya Hai Gold Loan Kaise […]
[…] Guide In Hindi 2021 Free Open Bank Account Online Kaise Khole Open Money Credit Card Kaise Le 2021 Fair Money Se Loan Kaise Le Fair Money Personal Loan Apply Online 2021 Education Loan Kaise Le Easy & Complete Hindi Guide […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] यदि आप सर्च कर रहें हैं कि aadhar card se loan kaise le, online loan kaise le तो यह लोन आपके लिए […]