नमस्कार मित्रों, यहाँ हम बताने वाले है कि फ्री में ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें (Open Bank Account Online) और ओपन मनी से फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे लें (Open Money Credit Card Kaise Le)
हम सभी बैंकों के बारे में जानते हैं और यह भी जानते हैं कि हम किसी भी बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और वहां पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
बैंकों में अपने अकाउंट में पैसे मंगाना, भेजना इसके आलावा क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, चेक, लोन आदि के माध्यम से लेन-देन किया जाते हैं।
पर आप जिन भी बैंकों के बारे में जानते होंगे वो सभी बैंक ऑफलाइन भी काम करते हैं अर्थात उन सभी बैंकों की ऑफलाइन ब्रांचें होती हैं जहाँ जाकर हम पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
पर यदि आप इन में से किसी भी बैंक में बचत खाता या चालू खाता(बिज़नेस अकाउंट) ओपन करने जाते हैं तो आपको कुछ मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने को कहा जाता है।
और यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन करना पड़ता है और फिर क्रेडिट कार्ड का इंतजार करना पड़ता है और आपके क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट भी नहीं मिलती।
पर क्या आप ऐसे किसी बैंक को जानते हैं जिसका पूरा काम ऑनलाइन होता हो, जिसकी कोई भी ऑफलाइन ब्रांच ना हो, जहाँ पर आप फ्री में बिज़नेस अकाउंट ओपन कर सकते हो और उसमे भी कोई बैलेंस मेन्टेन ना करना पड़ता हो।
और इसके साथ ही वो बैंक आपको अकाउंट ओपन करते ही फ्री क्रेडिट कार्ड भी देता हो जिस पर आपको 10 लाख तक की लिमिट मिलती हो और आप वहां सभी बैंकिंग के काम कर सकते हों।
नहीं जानते ना, तो आज हम आपको ऐसे ही बैंक के बारे में बताने जा रहे है उस बैंक का नाम है ओपन बैंक( Open Bank) इसे ओपन मनी(Open Money) के नाम से भी जाना जाता है।
यहाँ हम जानने वाले हैं कि ओपन बैंक क्या है, कैसे काम करता है, ओपन बैंक में कौन – कौन अपना खाता खोल सकता है,ओपन बैंक में अपना खाता कैसे खोल सकते हो(Open Bank Account Online Kaise Khole),
ओपन बैंक में अकॉउंट खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी(open bank me account kholne ke liye jaruri documents), ओपन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे ले(Open Money Credit Card Kaise Le), ये सब कुछ आज आप यहाँ जानने वाले हो।
ओपन बैंक क्या है?
ओपन बैंक एक डिजिटल बैंक है यह पूरी तरह से ऑनलाइन बैंक है जहाँ पर अकाउंट ओपन करने से लेकर सभी प्रकार के लेन-देन ऑनलाइन ही होते हैं, इस बैंक की शुरुवात 2017 में की गई थी।
यह एशिया का पहला डिजिटल बैंक है जहाँ पर सभी काम ऑनलाइन होते हैं इस बैंक की कोई भी फिजिकल ब्रांच नहीं है यहाँ पर अकाउंट ओपन करने से लेकर पैसा जमा करना, निकालना आदि सभी बैंकिंग से सम्बंधित काम ऑनलाइन इनकी वेबसाइट या एप पर जाकर करने होते हैं।
इस बैंक की एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, NPCI आदि के साथ पार्टनरशिप है इसके इंडिया में अब तक 10 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं।
ओपन मनी बैंक आपको जीरो बैलेंस बिज़नेस अकाउंट के साथ तुरंत फ्री क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराता है जिस पर आपको 10 लाख रूपए तक की लिमिट मिल सकती है।
यहाँ पर ऑनलाइन बैंक अकॉउंट ओपन करना और पेमेंट करना, अकाउंट एक्सपेंसेस मैनेज करना बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फेयर मनी एप क्या है फेयर मनी से लोन कैसे लें
ओपन बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
ओपन मनी बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती है यदि आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो भी आप ओपन मनी में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ओपन बैंक में कौन – कौन अपना खाता खोल सकता है
ओपन मनी में कोई भी अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है ओपन मनी में अकाउंट ओपन करने के लिए आप भारत के नागरिक होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं
ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें (Open Bank Account Online)
ओपन मनी बैंक में ऑनलाइन बैंक अकॉउंट ओपन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है =>
- ओपन मनी में बैंक अकॉउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आप उनकी वेबसाइट open.money पर जाइये।
- ओपन मनी की वेबसाइट पर जाकर आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको तीन तरह के अकॉउंट के ऑप्शन मिलेंगे आपको फ्री वाले सोलो अकॉउंट पर गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स एंटर करनी होंगी।
- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड (जो आपको बनाना हो) आदि एंटर करके, टर्म & कंडीशन को एक्सेप्ट कीजिये और साइन अप पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद अगला फॉर्म ओपन हो जाएगा जिस पर आपको अपने बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी एंटर करना है।
- इस फॉर्म में बिज़नेस एंटिटी टाइप में आपको इंडिविजुअल सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद पैन कार्ड नंबर एंटर करना है।
- GST ऑप्शनल है अगर आपके पास नहीं है तो छोड़ दें और बाकि डिटेल्स एंटर करके सबमिट करें।
- आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और आपको तुरंत अकॉउंट नंबर भी मिल जाएगा।
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा आगे की प्रोसेस और फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए आपको KYC कम्पलीट करना होगा।
इसे भी पढ़ें –एजुकेशन लोन क्या है एजुकेशन लोन कैसे लें
ओपन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे ले(Open Money Credit Card Kaise Le)
ओपन बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ऊपर बताई गई प्रोसेस से अकॉउंट बनाने के बाद आपको KYC कम्पलीट करनी होगी उसके लिए नीचे बताई गई प्रोसेस पूरी करनी होगी।
- कम्पलीट KYC पर क्लिक कीजिये।
- बिज़नेस वेरिफिकेशन पेज पर पहुंच जाएंगे उस पर डिटेल्स भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- आप पर्सनल वेरीफिकेशन पेज पर पहुंच जाएंगे यहाँ आपको अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड वाले फ़ोन नंबर पर आये OTP को एंटर कर अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म करना होगा।
- अगले पेज में यदि आपके पास किसी बैंक का अकॉउंट नंबर है तो उसकी डिटेल्स एंटर कीजिये ताकि आप दोनों अकाउंट्स के बीच पैसों का लेन-देन कर सकें।
- इसके बाद फिनिश KYC पर क्लिक कीजिये।
- आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा और आपकी करेंट क्रेडिट लिमिट भी शो होने लगेगी।
- आपकी डिटेल्स वारीफिकेशन के लिए चली जाएगी और 48 घंटों में आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जाएगी और आपका अकाउंट पूरी तरह एक्टिवेट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बिज़नेस लोन क्या है बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
ओपन क्रेडिट कार्ड को घर पर प्राप्त कैसे करें
- डेशबोर्ड पर जाकर प्रोडक्ट्स में कार्ड्स सेलेक्ट कीजिये।
- अब गेट कार्ड पर क्लिक कीजिये।
- अपना करेंट एड्रेस, पिन कोड और पैन कार्ड डिटेल्स एंटर कीजिये।
- आधार कार्ड डाउनलोड कीजिये।
- अब गेट कार्ड पर क्लिक कीजिये।
आपका कार्ड 7 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा।
इसे भी पढ़ें – होम लोन क्या होता है होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
यहाँ हमने ओपन मनी बैंक के बारे में सबकुछ बताने का प्रयास किया है जैसे ओपन बैंक क्या है, कैसे काम करता है, ओपन बैंक में कौन – कौन अपना खाता खोल सकता है,ओपन बैंक में अपना खाता कैसे खोल सकते हो(Open Bank Account Online Kaise Khole),
ओपन बैंक में अकॉउंट खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी(open bank me account kholne ke liye jaruri documents), ओपन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे ले(Open Money Credit Card Kaise Le),
यदि आपके मन में ओपन मनी बैंक से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें और हमारे नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे सभी आने वाले पोस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये।
इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल लोन लिए अप्लाई कैसे करें
[…] कितने प्रकार के होते हैं Easy Guide In Hindi 2021 Free Open Bank Account Online Kaise Khole Open Money Credit Card Kaise Le 2021 Fair Money Se Loan Kaise Le Fair Money Personal Loan Apply Online 2021 Education Loan Kaise Le Easy […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें – ओपन बैंक क्या है ओपन बैंक अकाउंट ऑनलाइ… […]